{"_id":"6957b462b60a604d6f09038a","slug":"2026-kia-seltos-vs-creta-grand-vitara-victoris-elevate-and-kushaq-price-engine-option-features-comparison-2026-01-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"2026 Kia Seltos: नई किआ सेलटोस अपने प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले में कैसी है? जानें कीमत, इंजन, फीचर्स की तुलना","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2026 Kia Seltos: नई किआ सेलटोस अपने प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले में कैसी है? जानें कीमत, इंजन, फीचर्स की तुलना
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 02 Jan 2026 05:34 PM IST
सार
2026 किआ सेल्टोस की ऑफिशियल कीमतें इसे इंजन और फीचर्स में क्रेटा, ग्रैंड विटारा, विक्टोरिस, एलिवेट और कुशाक के मुकाबले में रखती हैं।
विज्ञापन
2026 Kia Seltos
- फोटो : Kia
Kia India (किआ इंडिया) ने 2026 Seltos (2026 सेल्टोस) की पूरी वेरिएंट-वार कीमतें जारी कर दी हैं। जिससे मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में इसकी स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है। 10.99 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमतों के साथ नई Seltos सीधे तौर पर Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Maruti Suzuki Grand Vitara (मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा), Maruti Suzuki Victoris (मारुति सुजुकी विक्टोरिस), Honda Elevate (होंडा एलिवेट) और Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) जैसी स्थापित एसयूवी को टक्कर देती है। इस भीड़भाड़ वाले सेगमेंट में नई सेल्टोस अपनी व्यापक पावरट्रेन रेंज और ज्यादा विस्तृत वैरिएंट स्ट्रक्चर के जरिए अलग पहचान बनाने की कोशिश करती है।
Trending Videos
Maruti Suzuki Grand Vitara
- फोटो : Maruti Suzuki
इंजन और परफॉर्मेंस की तुलना
इंजन विकल्पों के मामले में Kia Seltos सेगमेंट की सबसे विविध एसयूवी में से एक बनी रहती है। इसका 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगभग 113 bhp की पावर देता है और शहरी उपयोग पर फोकस करता है। 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन करीब 158 bhp के साथ परफॉर्मेंस के लिहाज से इस सेगमेंट में सबसे दमदार विकल्पों में गिना जाता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों के लिए अब भी प्रासंगिक बना हुआ है।
यह बहुविकल्पीय सेटअप Seltos को Honda Elevate पर बढ़त देता है, जो सिर्फ एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन तक सीमित है। Grand Vitara और Victoris दक्षता और माइलेज को प्राथमिकता देते हैं। जबकि Skoda Kushaq का 1.5-लीटर TSI इंजन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिहाज से करीब आता है, लेकिन उसमें डीजल और ज्यादा ट्रांसमिशन विकल्पों की कमी है।
यह भी पढ़ें - EV: 2025 में BYD ने हासिल किया बिक्री लक्ष्य, टेस्ला को पछाड़कर सबसे बड़ी ईवी निर्माता बनने की तैयारी में
इंजन विकल्पों के मामले में Kia Seltos सेगमेंट की सबसे विविध एसयूवी में से एक बनी रहती है। इसका 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगभग 113 bhp की पावर देता है और शहरी उपयोग पर फोकस करता है। 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन करीब 158 bhp के साथ परफॉर्मेंस के लिहाज से इस सेगमेंट में सबसे दमदार विकल्पों में गिना जाता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों के लिए अब भी प्रासंगिक बना हुआ है।
यह बहुविकल्पीय सेटअप Seltos को Honda Elevate पर बढ़त देता है, जो सिर्फ एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन तक सीमित है। Grand Vitara और Victoris दक्षता और माइलेज को प्राथमिकता देते हैं। जबकि Skoda Kushaq का 1.5-लीटर TSI इंजन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिहाज से करीब आता है, लेकिन उसमें डीजल और ज्यादा ट्रांसमिशन विकल्पों की कमी है।
यह भी पढ़ें - EV: 2025 में BYD ने हासिल किया बिक्री लक्ष्य, टेस्ला को पछाड़कर सबसे बड़ी ईवी निर्माता बनने की तैयारी में
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
फीचर्स और सेफ्टी पर फोकस
नई Seltos तकनीक और सेफ्टी को अपनी बड़ी ताकत बनाती है। इसके ऊंचे वैरिएंट्स में ड्यूल बड़ी स्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह है कि ADAS केवल एक टॉप वैरिएंट तक सीमित नहीं है, बल्कि कई इंजन और ट्रिम्स में उपलब्ध है। इसके अलावा, अब सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
Hyundai Creta फीचर्स के मामले में सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बनी रहती है, हालांकि Seltos इंटीरियर प्रेजेंटेशन और वेरिएंट चॉइस में थोड़ी आगे दिखती है। Maruti Suzuki Victoris कम कीमत पर ADAS देने के कारण ध्यान खींचती है। जबकि Grand Vitara ज्यादा डिजिटल फीचर्स के बजाय हाइब्रिड एफिशिएंसी पर जोर देती है। Honda Elevate में ADAS सीमित रूप से मिलता है और Skoda Kushaq फीचर-लिस्ट के बजाय बिल्ड क्वालिटी और ड्राइविंग डायनामिक्स पर ध्यान केंद्रित रखती है।
यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर नई रिपोर्ट का बड़ा खुलासा, पराली नहीं, वाहन उत्सर्जन बना PM2.5 का सबसे बड़ा कारण
नई Seltos तकनीक और सेफ्टी को अपनी बड़ी ताकत बनाती है। इसके ऊंचे वैरिएंट्स में ड्यूल बड़ी स्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह है कि ADAS केवल एक टॉप वैरिएंट तक सीमित नहीं है, बल्कि कई इंजन और ट्रिम्स में उपलब्ध है। इसके अलावा, अब सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
Hyundai Creta फीचर्स के मामले में सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बनी रहती है, हालांकि Seltos इंटीरियर प्रेजेंटेशन और वेरिएंट चॉइस में थोड़ी आगे दिखती है। Maruti Suzuki Victoris कम कीमत पर ADAS देने के कारण ध्यान खींचती है। जबकि Grand Vitara ज्यादा डिजिटल फीचर्स के बजाय हाइब्रिड एफिशिएंसी पर जोर देती है। Honda Elevate में ADAS सीमित रूप से मिलता है और Skoda Kushaq फीचर-लिस्ट के बजाय बिल्ड क्वालिटी और ड्राइविंग डायनामिक्स पर ध्यान केंद्रित रखती है।
यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर नई रिपोर्ट का बड़ा खुलासा, पराली नहीं, वाहन उत्सर्जन बना PM2.5 का सबसे बड़ा कारण
Honda Elevate SUV
- फोटो : Honda
कीमतों में तुलना
2026 Kia Seltos की शुरुआत 10.99 लाख रुपये में 1.5-लीटर पेट्रोल HTE मैनुअल वेरिएंट से होती है। यह कीमत कई प्रतिद्वंद्वियों के बेस वेरिएंट से कम है और Hyundai Creta के शुरुआती दाम के बेहद करीब बैठती है। दूसरी ओर, इसके टॉप-एंड GTX (ADAS) वेरिएंट्स की कीमत,चाहे टर्बो-पेट्रोल DCT हों या डीजल ऑटोमैटिक, 19.99 लाख रुपये तक जाती हैं।
तुलनात्मक रूप से Creta की कीमतें भी लगभग 10.7 लाख रुपये से 21 लाख रुपये के आसपास जाती हैं, हालांकि उसके वेरिएंट विकल्प सीमित हैं। Maruti Suzuki Grand Vitara और Victoris की कीमतें भी लगभग इसी दायरे में हैं। जबकि Honda Elevate 11 लाख रुपये से 16.7 लाख रुपये के अपेक्षाकृत सस्ते प्राइस बैंड में आती है। Skoda Kushaq की कीमत 19 लाख रुपये से नीचे ही सीमित रहती है, जिससे वह थोड़ी ज्यादा फोकस्ड पेशकश बनती है।
यह भी पढ़ें - Traffic Violation: नए साल की रात दिल्ली में 20,000 पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरे, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के जमकर कटे चालान
2026 Kia Seltos की शुरुआत 10.99 लाख रुपये में 1.5-लीटर पेट्रोल HTE मैनुअल वेरिएंट से होती है। यह कीमत कई प्रतिद्वंद्वियों के बेस वेरिएंट से कम है और Hyundai Creta के शुरुआती दाम के बेहद करीब बैठती है। दूसरी ओर, इसके टॉप-एंड GTX (ADAS) वेरिएंट्स की कीमत,चाहे टर्बो-पेट्रोल DCT हों या डीजल ऑटोमैटिक, 19.99 लाख रुपये तक जाती हैं।
तुलनात्मक रूप से Creta की कीमतें भी लगभग 10.7 लाख रुपये से 21 लाख रुपये के आसपास जाती हैं, हालांकि उसके वेरिएंट विकल्प सीमित हैं। Maruti Suzuki Grand Vitara और Victoris की कीमतें भी लगभग इसी दायरे में हैं। जबकि Honda Elevate 11 लाख रुपये से 16.7 लाख रुपये के अपेक्षाकृत सस्ते प्राइस बैंड में आती है। Skoda Kushaq की कीमत 19 लाख रुपये से नीचे ही सीमित रहती है, जिससे वह थोड़ी ज्यादा फोकस्ड पेशकश बनती है।
यह भी पढ़ें - Traffic Violation: नए साल की रात दिल्ली में 20,000 पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरे, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के जमकर कटे चालान
विज्ञापन
Skoda Kushaq SUV
- फोटो : Skoda
निष्कर्ष
2026 Kia Seltos एक बेहद प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में आक्रामक कीमतों के साथ उतरी है। जहां Creta भरोसेमंद और संतुलित विकल्प बनी रहती है, Maruti Suzuki माइलेज और दक्षता पर खेलती है, Honda विश्वसनीयता पर दांव लगाती है और Skoda ड्राइविंग के शौकीनों को लुभाती है। Seltos खुद को कीमत से ज्यादा विकल्पों, तकनीक और सेफ्टी के दम पर के दमदार विकल्प के रूप में पेश करती है।
आज खरीदारों के सामने सवाल यह नहीं है कि कौन-सी एसयूवी सबसे सस्ती है। बल्कि सवाल अब यह है कि उनकी जरूरत- परफॉर्मेंस, फीचर्स, माइलेज या लंबी अवधि की उपयोगिता- किस कार में सबसे बेहतर पूरी होती है।
यह भी पढ़ें - FASTag KYV: एक फरवरी 2026 से नई कारों के फास्टैग पर केवाईवी प्रक्रिया होगी खत्म, एनएचएआई ने दी बड़ी राहत
2026 Kia Seltos एक बेहद प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में आक्रामक कीमतों के साथ उतरी है। जहां Creta भरोसेमंद और संतुलित विकल्प बनी रहती है, Maruti Suzuki माइलेज और दक्षता पर खेलती है, Honda विश्वसनीयता पर दांव लगाती है और Skoda ड्राइविंग के शौकीनों को लुभाती है। Seltos खुद को कीमत से ज्यादा विकल्पों, तकनीक और सेफ्टी के दम पर के दमदार विकल्प के रूप में पेश करती है।
आज खरीदारों के सामने सवाल यह नहीं है कि कौन-सी एसयूवी सबसे सस्ती है। बल्कि सवाल अब यह है कि उनकी जरूरत- परफॉर्मेंस, फीचर्स, माइलेज या लंबी अवधि की उपयोगिता- किस कार में सबसे बेहतर पूरी होती है।
यह भी पढ़ें - FASTag KYV: एक फरवरी 2026 से नई कारों के फास्टैग पर केवाईवी प्रक्रिया होगी खत्म, एनएचएआई ने दी बड़ी राहत