{"_id":"68ad4c097424d5ffe40f78ed","slug":"pm-modi-inaugurates-maruti-suzuki-first-electric-vehicle-plant-flags-off-e-vitara-gujarat-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maruti EV Plant: भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti EV Plant: भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 26 Aug 2025 11:42 AM IST
सार
PM Modi Inaugurates Maruti Suzuki's First EV Plant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर से मारुति सुजुकी की पहली ईवी प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara को हरी झंडी दिखाई।
विज्ञापन
पीएम मोदी ने मारुति ई-विटारा को दिखाई हरी झंडी
- फोटो : ANI/Maruti Suzuki
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर प्लांट से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (e-Vitara) को लॉन्च किया। इसी दौरान उन्होंने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन संयंत्र का भी उद्घाटन किया।
पीएम ने कहा- आज का दिन खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर को भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, "आज का दिन भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी का केंद्र बनने की दिशा में बेहद खास है। हंसलपुर में आयोजित कार्यक्रम में e-VITARA को फ्लैग ऑफ किया जाएगा। यह बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) पूरी तरह भारत में बना है और इसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। हमारी बैटरी इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए गुजरात के एक संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी शुरू होगा।"
100 से ज्यादा देशों में निर्यात की योजना
e-Vitara भारत में बनी मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है। इसे 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा, जिनमें यूरोप और जापान जैसे विकसित बाजार भी शामिल हैं। इसके साथ ही भारत, सुजुकी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है।
बैटरी उत्पादन में भी आत्मनिर्भरता
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात स्थित TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन की शुरुआत भी की। यह संयंत्र टोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है।
इस पहल से बैटरी के कुल मूल्य का 80% से अधिक अब भारत में ही निर्मित होगा। इससे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूती मिलेगी और भारत ग्रीन मोबिलिटी का वैश्विक केंद्र बनकर उभरेगा।
Trending Videos
पीएम ने कहा- आज का दिन खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर को भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, "आज का दिन भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी का केंद्र बनने की दिशा में बेहद खास है। हंसलपुर में आयोजित कार्यक्रम में e-VITARA को फ्लैग ऑफ किया जाएगा। यह बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) पूरी तरह भारत में बना है और इसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। हमारी बैटरी इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए गुजरात के एक संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी शुरू होगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन
Today is a special day in India’s quest for self-reliance and being a hub for green mobility. At the programme in Hansalpur, e-VITARA will be flagged off. This Battery Electric Vehicle (BEV) is made in India and will be exported to over a hundred nations. In a big boost to our…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2025
100 से ज्यादा देशों में निर्यात की योजना
e-Vitara भारत में बनी मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है। इसे 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा, जिनमें यूरोप और जापान जैसे विकसित बाजार भी शामिल हैं। इसके साथ ही भारत, सुजुकी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है।
बैटरी उत्पादन में भी आत्मनिर्भरता
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात स्थित TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन की शुरुआत भी की। यह संयंत्र टोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है।
इस पहल से बैटरी के कुल मूल्य का 80% से अधिक अब भारत में ही निर्मित होगा। इससे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूती मिलेगी और भारत ग्रीन मोबिलिटी का वैश्विक केंद्र बनकर उभरेगा।