सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Porsche Taycan 4S Black Edition Launched In India Know Price Features Specifications

Porsche Taycan 4S Black Edition: पोर्शे ने भारत में लॉन्च की टेकन 4एस ब्लैक एडिशन, जानें कीमत और खूबियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 19 Jul 2025 08:07 PM IST
सार

Porsche (पोर्शे) ने अपनी लोकप्रिय Black Edition सीरीज में एक और मॉडल जोड़ते हुए भारत में Taycan 4S Black Edition (टेकन 4एस ब्लैक एडिशन) लॉन्च कर दिया है। कैयेन ब्लैक एडिशन की तरह, टेकन 4एस ब्लैक एडिशन में भी एक्सटीरियर और इंटीरियर में खास बदलाव किए गए हैं। 

विज्ञापन
Porsche Taycan 4S Black Edition Launched In India Know Price Features Specifications
Porsche Taycan 4S Black Edition - फोटो : Porsche
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Porsche (पोर्शे) ने अपनी लोकप्रिय Black Edition सीरीज में एक और मॉडल जोड़ते हुए भारत में Taycan 4S Black Edition (टेकन 4एस ब्लैक एडिशन) लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 2 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा रखी गई है। हालांकि, अगर ग्राहक इसमें अतिरिक्त ऑप्शनल पैकेज चुनते हैं तो कीमत और बढ़ सकती है। इस एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड वर्जन से करीब 11 लाख रुपये ज्यादा है। कैयेन ब्लैक एडिशन की तरह, टेकन 4एस ब्लैक एडिशन में भी एक्सटीरियर और इंटीरियर में खास बदलाव किए गए हैं। 
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Porsche Cayenne and Cayenne Coupe Black: पोर्शे केयेन और केयेन कूपे ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन

बैटरी पावर, चार्जिंग और स्पीड
टेकन 4एस ब्लैक एडिशन में वही पावरट्रेन है, जो स्टैंडर्ड वर्जन में मिलता है। इसमें 105k Wh (97kWh नेट) की बैटरी दी गई है, जो WLTP रेंज के हिसाब से 668 किमी तक चल सकती है। इसमें दो मोटर्स लगे हैं, जो सभी चार पहियों को पावर सप्लाई करते हैं और मिलकर 598 hp की पावर और 710 Nm का टॉर्क देते हैं। यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.7 सेकंड में पकड़ लेती है। 320kW DC फास्ट चार्जर से इसे महज 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - CAFE: अमेरिका ने कोरोना काल में ईंधन अर्थव्यवस्था लक्ष्य से चूकने वाले वाहन निर्माताओं का जुर्माना किया माफ, जानें वजह

Porsche Taycan 4S Black Edition Launched In India Know Price Features Specifications
Porsche Taycan 4S Black Edition - फोटो : Porsche
ब्लैक थीम में निखरा शानदार एक्सटीरियर
कार के सामने वाले हिस्से में हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है, जो फ्रंट एप्रन, साइड स्कर्ट्स, रियर डिफ्यूजर और ORVM के निचले हिस्से पर साफ नजर आता है। पोर्शे ने इस मॉडल में बैज और ब्रैंडिंग के लेटरिंग को भी ब्लैक कर दिया है, जिससे इसका लुक और भी खास लगता है। इसके साथ ही, इसमें 21-इंच के एयरोडायनामिक व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर भी ग्लॉस ब्लैक फिनिश है। हेडलाइट्स में स्मोकी टच दिया गया है, जिससे गाड़ी का पूरा लुक बेहद आक्रामक और प्रीमियम नजर आता है।

यह भी पढ़ें - Rare Earths: ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढ़ती चिंता, मैगनेट की कमी दूर करने के लिए पीएमओ कराएगा अहम बैठक

13 शानदार रंग विकल्पों में उपलब्ध
टेकन 4एस ब्लैक एडिशन में 13 अलग-अलग रंग विकल्प दिए गए हैं। जिसमें ब्लैक, व्हाइट, जेट ब्लैक मेटैलिक, आइस ग्रे मेटैलिक, वोल्केनो ग्रे मेटैलिक, डोलोमाइट सिल्वर मेटैलिक, जेंटियन ब्लू मेटैलिक, कारमाइन रेड, प्रोवेंस (हल्का बैंगनी रंग), नेपच्यून ब्लू, फ्रोजनबेरी मेटैलिक (गुलाबी टोन), फ्रोजनब्लू मेटैलिक और पर्पल स्काई मेटैलिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - Ethanol Blending: पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य अब 27 प्रतिशत करने की तैयारी, नाम होगा E27

Porsche Taycan 4S Black Edition Launched In India Know Price Features Specifications
Porsche Taycan 4S Black Edition - फोटो : Porsche
इंटीरियर में काले रंग की खूबसूरती और हाई-टेक फीचर्स
केबिन लेआउट लगभग स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है, लेकिन ब्लैक एडिशन में खास रेस-टेक्स (अलकेंट्रा/लेदरेट) अपहोल्स्ट्री के दो ब्लैक विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा, दो सॉलिड लेदर विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिनमें से एक ब्लैक है। ड्यूल-टोन इंटीरियर भी एक्स्ट्रा चार्ज पर लिया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ADAS फीचर्स, 14-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 710W वाला 14-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Robotaxi: रोबोटैक्सी प्रोजेक्ट में उबर की फिर से दिलचस्पी, ल्यूसिड में करीब 25 अरब रुपये का करेगा निवेश 

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: सरकार ला रही है नया फ्यूल एफिशिएंसी नियम CAFE 3, जानें इसका क्या होगा असर
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed