सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Rare Earth Crisis Bajaj may halt production of its Chetak EV in August

Rare Earth Magnet: चीन की पाबंदियों का असर, बजाज के चेतक पर भारी संकट

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 25 Jul 2025 09:42 PM IST
सार

चीन की ओर से रेयर अर्थ मटेरियल्स के निर्यात पर लगाई गई पाबंदियों का असर अब भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग पर साफ दिखने लगा है। बजाज ने कहा है कि अगस्त में इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के उत्पादन को रोकना पड़ सकता है।

विज्ञापन
Rare Earth Crisis Bajaj may halt production of its Chetak EV in August
Bajaj Chetak 3503 - फोटो : Chetak
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन की ओर से रेयर अर्थ मटेरियल्स के निर्यात पर लगाई गई पाबंदियों का असर अब भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग पर साफ दिखने लगा है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राजीव बजाज ने कहा है कि कंपनी को अगस्त में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के उत्पादन को रोकना पड़ सकता है। इसके साथ ही हाल ही में लॉन्च किया गया GoGo (गोगो) इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भी इस संकट से प्रभावित हो सकता है। जिससे अगस्त में इन दोनों की बिक्री शून्य रह सकती है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - MotoGP: मोटोजीपी 2026 की कैलेंडर से बाहर हुआ भारत, अब वापसी पर संशय
विज्ञापन
विज्ञापन

पहले से जताई थी चिंता, अब दिखा असली असर
राजीव बजाज देश के उन गिने-चुने लोगों में शामिल हैं जिन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर रेयर अर्थ मटेरियल्स की कमी जारी रही, तो यह भारत की ईवी इंडस्ट्री को ठप कर सकती है। अब वही खतरा हकीकत बनता नजर आ रहा है। बजाज ऑटो पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने ईवी प्रोडक्शन को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2025 में बजाज की ईवी प्रोडक्शन पूरी क्षमता पर चल रही थी। क्योंकि उस वक्त उनके पास रेयर अर्थ मटेरियल्स का स्टॉक मौजूद था। लेकिन जुलाई में प्रोडक्शन आधा हो गया, और अब अगस्त में पूरी तरह बंद होने की आशंका है। बजाज ने सरकार से अपील की है कि वो सप्लाई चेन की स्थिति और भविष्य की रणनीति पर सभी स्टेकहोल्डर्स को स्पष्ट जानकारी दे।

यह भी पढ़ें - ⁠VinFast India: वियतनामी इलेक्ट्रिक कार कंपनी की भारत में बड़ी एंट्री, 31 जुलाई को होगा प्लांट का उद्घाटन

Rare Earth Crisis Bajaj may halt production of its Chetak EV in August
Bajaj Chetak Electric Scooter - फोटो : Bajaj Auto
चीन से सप्लाई पर निर्भरता बनी बड़ी चुनौती
हालांकि कुछ महीने पहले चीन ने चुनिंदा देशों के लिए अपने निर्यात नियमों में थोड़ी ढील दी थी। लेकिन भारत उस सूची में नहीं था, जबकि भारत इस वक्त दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता ऑटोमोबाइल मार्केट है। जैसे-जैसे दुनिया क्लीन मोबिलिटी की ओर बढ़ रही है, ईवी की मांग में जबरदस्त उछाल देखा गया है। मगर रेयर अर्थ मटेरियल्स के मामले में चीन अब भी पूरी दुनिया पर हावी है।

इन मटेरियल्स का इस्तेमाल सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में नहीं, बल्कि मैग्नेट, बैटरियों और दूसरे हाईटेक कंपोनेंट्स में होता है। इसके अलावा ये पारंपरिक पेट्रोल-डीजल वाहनों, रिन्यूएबल एनर्जी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस सिस्टम और एयरोस्पेस इंडस्ट्री में भी जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें - India-UK FTA: नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर को दिखाया आगामी लाइनअप

भारत की ईवी यात्रा को बड़ा झटका
चीन द्वारा रेयर अर्थ मटेरियल्स के निर्यात पर सख्ती से भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में की जा रही कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। सबसे पहले असर ईवी सेक्टर पर पड़ा है और अब आशंका है कि बाकी सेक्टर भी जल्द ही इससे प्रभावित होंगे।

यह भी पढ़ें - MG Cyberster: एमजी साइबरस्टर भारत में लॉन्च, जानें इस पहली इलेक्ट्रिक रोडस्टर कार की कीमत और खासियतें

Rare Earth Crisis Bajaj may halt production of its Chetak EV in August
Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter - फोटो : Chetak
नीतियों और घरेलू निर्माण पर टिकी हैं उम्मीदें
अब यह देखना अहम होगा कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए क्या नीतिगत कदम उठाती है। एक्सपर्ट्स पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि जब तक भारत में मैग्नेट्स और अन्य कंपोनेंट्स का घरेलू निर्माण नहीं होता, तब तक ईवी सेक्टर को झटके लगते रहेंगे। 

यह भी पढ़ें - India-UK FTA: ब्रिटिश लग्जरी कारें अब भारत में होंगी सस्ती, जानें भारत-यूके एफटीए से क्या-क्या बदलेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed