{"_id":"63e343459293042c13034667","slug":"simple-energy-electric-scooter-receives-over-1-lakh-bookings-from-before-launch-know-full-details-2023-02-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Simple Energy EV: लॉन्च से पहले ही ओला-एथर की नींद उड़ा रहा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलीं लाखों बुकिंग","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Simple Energy EV: लॉन्च से पहले ही ओला-एथर की नींद उड़ा रहा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलीं लाखों बुकिंग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Wed, 08 Feb 2023 12:12 PM IST
सार
देश की एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी जल्द ही ओला और एथर जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रही है। कंपनी के इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बंपर बुकिंग मिल रही हैं।
भारत में लगातार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों का बाजार बढ़ रहा है। कई कंपनियां और स्टार्टअप इस सेगमेंट की ग्रोथ को देखते हुए कई नए उत्पादों को पेश कर रही हैं। ऐसे में एक नई कंपनी सिंपल एनर्जी भी जल्द नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करा रहे हैं। हम आपको इस खबर में बात रहे हैं कि किस तरह से सिंपल एनर्जी के स्कूटर ओला-एथर जैसी कंपनियों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।
Trending Videos
कितनी मिली बुकिंग
2 of 7
For Reference Only
- फोटो : simple energy
बेंगलुरू आधारित स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी भी जल्द ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने हाल में जानकारी दी है कि उसे लॉन्च से पहले ही अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
Simple One Electric Scooter Simple Energy Plant
- फोटो : Simple Energy
सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर ईवी के प्रसार के साथ, हम इस ईको-सिस्टम में एक प्रमुख भागीदार होने में विश्वास करते हैं। हमें अभूतपूर्व प्री-बुकिंग प्रतिक्रिया मिली है और मांग को पूरा करने के लिए हम समयबद्ध तरीके से धन जुटा रहे हैं। हमारे ब्रांड में अपना विश्वास रखने के लिए हम सभी इनवेस्टर्स के आभारी हैं। जुटाई गई रकम का उपयोग रणनीतिक रूप से प्रोडक्शन रैंप-अप और जल्दी डिस्ट्रीब्यूशन शुरू करने में किया जाएगा। मैं अपने ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे ब्रांड में विश्वास किया और डिलीवरी के लिए इंतजार किया। हमने सफलतापूर्वक प्रोडक्ट की परेशानियों को दूर किया है और हमें विश्वास है कि हम जल्द ही भारत के बेहतरीन और प्रीमियम 2-व्हीलर ईवी - सिंपल वन की डिलीवरी शुरू करेंगे।
Simple One Electric Scooter Simple Energy Plant
- फोटो : Simple Energy
सिंपल एनर्जी ने हाल में ही तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू किया है। इस यूनिट को कंपनी ने कुछ समय पहले 100 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया था। पाइपलाइन में और प्रोडक्ट के अलावा रिसर्च और डेवलपमेंट पर मुख्य फोकस के साथ, सिंपल एनर्जी का लक्ष्य ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देना है।
Simple One Electric Scooter Simple Energy Plant
- फोटो : Simple Energy
कंपनी के स्कूटर की बात करें तो सिंगल चार्ज में इसे 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से 4.8KWH की बैटरी मिलती है। साथ ही इसमें लगी मोटर 8.5 किलोवॉट की पावर के साथ 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस स्कूटर को जीरो से 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में सिर्फ 2.77 सेकेंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
स्कूटर को कंपनी ब्रेजन ब्लैक, नामा रेड, अजूर ब्लू और ग्रेस वाइट जैसे रंगों में ऑफर करती है। सामान रखने के लिए इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। स्कूटर में बड़ी टचस्क्रीन दी जाती है जिसमें कई जानकारी के साथ ही मैप्स, म्यूजिक, ब्लूटूथ, फोन कनेक्टिविटी जैसे कई और फीचर्स को दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।