सब्सक्राइब करें

Simple Energy EV: लॉन्च से पहले ही ओला-एथर की नींद उड़ा रहा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलीं लाखों बुकिंग

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Wed, 08 Feb 2023 12:12 PM IST
सार

देश की एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी जल्द ही ओला और एथर जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रही है। कंपनी के इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बंपर बुकिंग मिल रही हैं।

विज्ञापन
Simple energy electric scooter receives over 1 lakh bookings before launch, know full details
For Reference Only - फोटो : simple energy

भारत में लगातार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों का बाजार बढ़ रहा है। कई कंपनियां और स्टार्टअप इस सेगमेंट की ग्रोथ को देखते हुए कई नए उत्पादों को पेश कर रही हैं। ऐसे में एक नई कंपनी सिंपल एनर्जी भी जल्द नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करा रहे हैं। हम आपको इस खबर में बात रहे हैं कि किस तरह से सिंपल एनर्जी के स्कूटर ओला-एथर जैसी कंपनियों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।

loader
Trending Videos

कितनी मिली बुकिंग

Simple energy electric scooter receives over 1 lakh bookings before launch, know full details
For Reference Only - फोटो : simple energy
बेंगलुरू आधारित स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी भी जल्द ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने हाल में जानकारी दी है कि उसे लॉन्च से पहले ही अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें - EV Sales: जनवरी में भारतीयों ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किया पसंद, जानें टाप-10 कंपनियों का क्या रहा हाल
विज्ञापन
विज्ञापन

कंपनी ने क्या कहा

Simple energy electric scooter receives over 1 lakh bookings before launch, know full details
Simple One Electric Scooter Simple Energy Plant - फोटो : Simple Energy
सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर ईवी के प्रसार के साथ, हम इस ईको-सिस्टम में एक प्रमुख भागीदार होने में विश्वास करते हैं। हमें अभूतपूर्व प्री-बुकिंग प्रतिक्रिया मिली है और मांग को पूरा करने के लिए हम समयबद्ध तरीके से धन जुटा रहे हैं। हमारे ब्रांड में अपना विश्वास रखने के लिए हम सभी इनवेस्टर्स के आभारी हैं। जुटाई गई रकम का उपयोग रणनीतिक रूप से प्रोडक्शन रैंप-अप और जल्दी डिस्ट्रीब्यूशन शुरू करने में किया जाएगा। मैं अपने ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे ब्रांड में विश्वास किया और डिलीवरी के लिए इंतजार किया। हमने सफलतापूर्वक प्रोडक्ट की परेशानियों को दूर किया है और हमें विश्वास है कि हम जल्द ही भारत के बेहतरीन और प्रीमियम 2-व्हीलर ईवी - सिंपल वन की डिलीवरी शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें - OLA Vs Honda: ओला का यह स्कूटर देता है पेट्रोल वाले एक्टिवा को चुनौती, जानें कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर

कंपनी ने शुरू किया उत्पादन

Simple energy electric scooter receives over 1 lakh bookings before launch, know full details
Simple One Electric Scooter Simple Energy Plant - फोटो : Simple Energy
सिंपल एनर्जी ने हाल में ही तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू किया है। इस यूनिट को कंपनी ने कुछ समय पहले 100 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया था। पाइपलाइन में और प्रोडक्ट के अलावा रिसर्च और डेवलपमेंट पर मुख्य फोकस के साथ, सिंपल एनर्जी का लक्ष्य ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें - ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान
विज्ञापन

कैसा है स्कूटर

Simple energy electric scooter receives over 1 lakh bookings before launch, know full details
Simple One Electric Scooter Simple Energy Plant - फोटो : Simple Energy
कंपनी के स्कूटर की बात करें तो सिंगल चार्ज में इसे 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से 4.8KWH की बैटरी मिलती है। साथ ही इसमें लगी मोटर 8.5 किलोवॉट की पावर के साथ 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस स्कूटर को जीरो से 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में सिर्फ 2.77 सेकेंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

स्कूटर को कंपनी ब्रेजन ब्लैक, नामा रेड, अजूर ब्लू और ग्रेस वाइट जैसे रंगों में ऑफर करती है। सामान रखने के लिए इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। स्कूटर में बड़ी टचस्क्रीन दी जाती है जिसमें कई जानकारी के साथ ही मैप्स, म्यूजिक, ब्लूटूथ, फोन कनेक्टिविटी जैसे कई और फीचर्स को दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Bike Problem: जब चलते हुए अचानक बाइक हो जाए बंद, हो सकते हैं ये तीन कारण, जानें समाधान
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed