सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   South Africa Considers Up to 50 Per Cent Tariffs on Vehicle Imports from China and India

Vehicle Tariff: चीन और भारत से वाहन आयात पर भारी टैक्स? जानें क्या है दक्षिण अफ्रीका की नई योजना

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 28 Jan 2026 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार

दक्षिण अफ्रीका चीन और भारत से आने वाली गाड़ियों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। ताकि वह अपने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को आयात की बाढ़ से बचा सके।

South Africa Considers Up to 50 Per Cent Tariffs on Vehicle Imports from China and India
Mahindra Scorpio-N SUV - फोटो : Mahindra
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीकी सरकार चीन और भारत से आयात होने वाली गाड़ियों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने पर विचार कर रही है। इसका उद्देश्य घरेलू ऑटोमोबाइल उद्योग को आयातित वाहनों की बढ़ती बाढ़ से बचाना बताया गया है।
Trending Videos


स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग पर दबाव, आंतरिक समीक्षा शुरू
दक्षिण अफ्रीका के व्यापार, उद्योग और प्रतिस्पर्धा विभाग ने आयात को नियंत्रित करने के संभावित उपायों की समीक्षा के लिए एक आंतरिक जांच शुरू की है। नीति-निर्माताओं का मानना है कि बड़ी संख्या में आ रही विदेशी गाड़ियां स्थानीय वाहन निर्माण को नुकसान पहुंचा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

WTO सीमा तक बढ़ सकता है इंपोर्ट ड्यूटी
इंटरनेशनल ट्रेड एडमिनिस्ट्रेशन कमीशन के आयुक्त अयाबोंगा कावे ने संसद को बताया कि सरकार टैरिफ शेड्यूल में संशोधन पर विचार कर रही है। इसका मकसद आयात शुल्क को विश्व व्यापार संगठन (WTO) (डब्ल्यूटीओ) के 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' नियमों के तहत तय अधिकतम सीमा के अनुरूप लाना है।

उन्होंने कहा कि पूरी तरह बनी पैसेंजर गाड़ियों (CBU) पर डब्ल्यूटीओ के तहत अधिकतम टैरिफ 50 प्रतिशत तक की अनुमति है। जबकि फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में यह शुल्क करीब 25 प्रतिशत है। वाहन कंपोनेंट्स पर भी मूल देश के आधार पर 10 से 12 प्रतिशत तक शुल्क बढ़ाने की गुंजाइश बताई गई है।

यह भी पढ़ें - EV Fire: वायरल ईवी आग की घटना के बाद EV मालिकों के लिए जरूरी गाइड, आग लगने से कैसे रखें अपनी गाड़ी सुरक्षित

BRICS साझेदारी के बावजूद कड़ा रुख
चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका, तीनों ही ब्रिक्स समूह के सदस्य हैं, जो आपसी व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका आयातित वाहनों को लेकर सख्त कदम उठाने के संकेत दे रहा है।

चीन और भारत से आयात में तेज उछाल
आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में दक्षिण अफ्रीका के कुल वाहन आयात में चीन की हिस्सेदारी 53 प्रतिशत और भारत की 22 प्रतिशत रही। पिछले चार वर्षों में चीन से वाहनों का आयात 368 प्रतिशत तक बढ़ा है, जबकि भारत से आयात में 135 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें - India-EU FTA: टैरिफ कटौती से बाजार तक पहुंच, जानें टू-व्हीलर सेक्टर को कैसे फायदा देगा भारत-ईयू व्यापार समझौता

एंट्री-लेवल सेगमेंट में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा
सबसे ज्यादा दबाव एंट्री-लेवल यानी सस्ती गाड़ियों के सेगमेंट में देखा जा रहा है। कम कीमत वाली आयातित गाड़ियों के चलते घरेलू निर्माताओं के मुनाफे पर असर पड़ा है और प्रतिस्पर्धा तेज हुई है।

लग्जरी कारों पर एक्साइज ड्यूटी भी एजेंडे में
सरकार संभावित टैक्स उपायों को लेकर नेशनल ट्रेजरी से भी सलाह ले सकती है। इसमें नई लग्जरी कारों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने और रिबेट क्रेडिट सर्टिफिकेट सिस्टम की समीक्षा जैसे कदम शामिल हो सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका का यह कदम घरेलू ऑटो उद्योग को संरक्षण देने की दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा है। अगर प्रस्तावित टैरिफ लागू होते हैं, तो चीन और भारत से वाहन निर्यात करने वाली कंपनियों के लिए अफ्रीकी बाजार में हालात चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Car Parking: पेड़ों के नीचे कार पार्क करने के छुपे हुए खतरे, जो आपको जरूर जानने चाहिए 

यह भी पढ़ें - Car Driving Mistakes: कहीं आपकी ड्राइविंग आदतों के कारण तो नहीं घिस रहे कार ब्रेक? जानिए बचाव का सही तरीका

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed