सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   sri lanka vehicle import news 2024 sri lanka car import policy

Sri Lanka Vehicles: श्रीलंका ने चार साल में पहली बार वाहनों के आयात पर हटाया प्रतिबंध, जानें पूरा मामला

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 19 Dec 2024 03:47 PM IST
सार

राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि निजी इस्तेमाल के लिए कारों के आयात की अनुमति फरवरी 2025 से दी जाएगी।

विज्ञापन
sri lanka vehicle import news 2024 sri lanka car import policy
Cars - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका ने एलान किया है कि वे वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटा देंगे। इसे कोविड-19 महामारी के कारण विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव कम करने के लिए 2020 में लागू किया गया था। बुधवार को जारी राजपत्र के अनुसार 2020 की शुरुआत के बाद पहली बार सार्वजनिक परिवहन वाहनों के आयात की अनुमति दी गई है। 
Trending Videos

वित्त मंत्रालय ने कहा कि वाहन आयात पर प्रतिबंध लगाने की नीति कोविड-19 महामारी और 2022 की आर्थिक मंदी के कारण विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव को कम करने के इरादे से लागू की गई थी।

राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने बुधवार को संसद को संबोधित करते हुए कहा कि निजी इस्तेमाल के लिए कारों के आयात की अनुमति फरवरी 2025 से दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

sri lanka vehicle import news 2024 sri lanka car import policy
अनुरा कुमार दिसानायके - फोटो : ANI
हालांकि, यह फैसला नियमों के अधीन है ताकि द्वीप राष्ट्र के विदेशी भंडार बनाने की कोशिश की रक्षा की जा सके।

सभी आयातकों को अपना आयात तीन महीने के भीतर बेचना होगा। नहीं तो उन पर तीन प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा।

बयान में कहा गया है, "ये शर्तें देश के विदेशी मुद्रा भंडार की सुरक्षा के इरादे से लगाई गई हैं। ताकि अत्यधिक संख्या में वाहनों के आयात को हतोत्साहित किया जा सके। और आयातकों द्वारा भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च करते हुए मोटर वाहनों का अनावश्यक स्टॉक रखने से रोका जा सके।"

वाहन आयातकों के संघ ने इस कदम की सराहना की। उन्होंने आयात प्रतिबंध हटाने के लिए सरकार से व्यापक रूप से पैरवी की थी। 

आईएमएफ बेलआउट की शर्तें तय करती हैं कि श्रीलंका को 2022 जैसे संकट को रोकने के लिए अपने विदेशी मुद्रा भंडार का निर्माण करना चाहिए। जब विदेशी भंडार की कमी के कारण ईंधन और जरूरी सामानों की कमी हो गई थी।

श्रीलंका की आर्थिक मंदी से उबरने की मान्यता में आईएमएफ ने आयात शुल्क के जरिए राज्य के राजस्व को बढ़ाने के उपाय के रूप में वाहन आयात की अनुमति दी थी। 

अप्रैल 2022 में विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के कारण श्रीलंका में अभूतपूर्व आर्थिक संकट पैदा हो गया। जिसके कारण द्वीप राष्ट्र को खुद को पहली बार संप्रभु डिफॉल्ट घोषित करना पड़ा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed