सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Suzuki Hayabusa 2025 launched in India Know Price Features Specifications

2025 Suzuki Hayabusa: 2025 सुजुकी हायाबुसा भारत में लॉन्च, अब और भी ज्यादा दमदार और स्टाइलिश

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 11 Apr 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने अपनी सुपरबाइक 2025 Hayabusa (2025 हायाबुसा) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश की गई थी और अब इसे भारतीय बाजार में भी उतार दिया गया है।

Suzuki Hayabusa 2025 launched in India Know Price Features Specifications
Suzuki Hayabusa 2025 - फोटो : Suzuki
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने अपनी सुपरबाइक 2025 Hayabusa (2025 हायाबुसा) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश की गई थी और अब इसे भारतीय बाजार में भी उतार दिया गया है। इस बार हायाबुसा को कुछ खास अपडेट्स दिए गए हैं। जैसे कि नए फीचर्स, नए कलर ऑप्शंस और OBD2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक) कंप्लायंस। इस सुपरबाइक की कीमत अब करीब 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। और इसे सुजुकी बाइक जोन डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

Suzuki Hayabusa 2025 launched in India Know Price Features Specifications
Suzuki Hayabusa 2025 - फोटो : Suzuki Motorcycle
क्या-क्या बदला गया है 2025 के मॉडल में?
इस बार सुजुकी ने हायाबासु में लॉन्च कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल सिस्टम को बेहतर बनाया है। अब लॉन्च कंट्रोल के मोड्स की स्पीड को फिर से ट्यून किया गया है ताकि इसका परफॉर्मेंस और भी दमदार हो। वहीं, नई स्टार्ट क्रूज कंट्रोल ब उस वक्त भी एक्टिव रहेगी जब राइडर गियर चेंज करेगा। वो भी बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर का इस्तेमाल करके।

यह भी पढ़ें - BMW Z4 M40i Pure Impulse Edition: बीएमडब्ल्यू Z4 M40i प्योर इंपल्स एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

2025 एडवांस फीचर्स मिलते हैं इस बार?
लॉन्च कंट्रोल और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल के अलावा, 2025 सुजुकी हायाबुसा हिल होल्ड कंट्रोल, स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल सिस्टम, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, लो आरपीएम असिस्ट, सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम और स्पीड लिमिटर से लैस है। इसमें तीन सेटिंग्स, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड और पावर मोड के साथ इंजन ब्रेक कंट्रोल भी है। इसमें TFT स्क्रीन और ऑल LED लाइटिंग के साथ एनालॉग क्लस्टर भी है।

डैशबोर्ड में आपको एनालॉग क्लस्टर के साथ एक TFT स्क्रीन भी मिलेगी और बाइक में पूरी तरह से LED लाइटिंग दी गई है। 

यह भी पढ़ें - Trump Tariffs: ट्रंप के टैरिफ से भारतीय ईवी इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा या 'मेक-इन-इंडिया' योजनाओं पर होगी चोट?

Suzuki Hayabusa 2025 launched in India Know Price Features Specifications
Suzuki Hayabusa 2025 - फोटो : Suzuki Motorcycle
2025 मॉडल में कौन-कौन से नए रंग मिलेंगे?
2025 सुजुकी हायाबुसा अब तीन नए रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें मेटैलिक मैट स्टील ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मेटालिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगोर ब्लू जैसे रंग शामिल हैं। इन नए कलर कॉम्बिनेशन्स से बाइक का लुक पहले से और भी ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक हो गया है। 

यह भी पढ़ें - Citroen Dark Edition: सिट्रोएन ने लॉन्च किए डार्क एडिशन मॉडल्स, जानें कीमत और खासियतें

कैसा है इसका इंजन और परफॉर्मेंस?
2025 सुजुकी हायाबुसा में वही पावरफुल 1,340cc का इन-लाइन 4-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 190 bhp की अधिकतम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर से लैस है। यानी गियर शिफ्टिंग और भी स्मूद और फास्ट हो गई है।

यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha FZ-S Fi: 2025 यामाहा FZ-S Fi लॉन्च, जानें क्या है नया और कितनी है कीमत 

Suzuki Hayabusa 2025 launched in India Know Price Features Specifications
Suzuki Hayabusa 2025 - फोटो : Suzuki Motorcycle
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
इस सुपरबाइक का फ्रेम ट्विन-स्पार एल्युमिनियम से बना है और स्विंगआर्म भी एल्युमिनियम कास्टिंग से तैयार किया गया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में केवाईबी के इनवर्टेड कार्ट्रिज फोर्क्स और रियर में केवाईबी का मोनोशॉक दिया गया है। इसके 7-स्पोक अलॉय व्हील्स एल्यूमिनियम कास्ट हैं, जिन पर ब्रिजस्टोन बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट एस22 टायर लगाए गए हैं।

ब्रेकिंग की बात करें तो सामने की तरफ ट्विन डिस्क और चार पिस्टन के साथ ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स का उपयोग किया गया है। जबकि पीछे की ओर निसिन का सिंगल-पिस्टन कैलिपर और सिंगल डिस्क दिया गया है। 

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: आम आदमी को जल्द मिलेगी राहत? नितिन गडकरी ने किया एलान- नया टोल सिस्टम 8-10 दिनों में होगा लागू 

यह भी पढ़ें - Car Export: दुनियाभर में सबसे ज्यादा कारें निर्यात करने वाले टॉप 10 देश, जानें भारत का स्थान
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed