सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tata Motors launches all-new 9-seater Tata Winger Plus Know Price Features Specifications

Tata Winger Plus: टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया नया 9-सीटर विंगर प्लस, प्रीमियम फीचर्स से लैस, जानें कीमत और डिटेल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 29 Aug 2025 04:28 PM IST
सार

टाटा मोटर्स ने भारत में नई 9-सीटर Winger Plus लॉन्च की है। इसमें कैप्टन सीट्स, AC वेंट्स, USB चार्जिंग और दमदार 2.2L इंजन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। यह गाड़ी स्टाफ ट्रांसपोर्ट और टूरिज़्म के लिए नया स्टैंडर्ड सेट करती है।

विज्ञापन
Tata Motors launches all-new 9-seater Tata Winger Plus Know Price Features Specifications
Tata Winger Plus - फोटो : Tata Motors
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी नई 9-सीटर Tata Winger Plus (टाटा विंगर प्लस) को लॉन्च किया है। नई टाटा विंगर प्लस की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत करीब साढ़े 20 लाख रुपये रखी गई है। यह गाड़ी खास तौर पर स्टाफ ट्रांसपोर्टेशन और तेजी से बढ़ रहे ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। नई विंगर प्लस यात्रियों को ज्यादा आरामदायक, स्पेशियस और कनेक्टेड ट्रैवल अनुभव देती है। वहीं फ्लीट ओनर्स के लिए यह बेहतर माइलेज और कम खर्चे में ज्यादा मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Delhi EV Policy: दिल्ली की नई ईवी पॉलिसी फरवरी 2026 तक होगी तय, जानें क्या-क्या बदल सकता है
विज्ञापन
विज्ञापन

इंजन और टेक्नोलॉजी
टाटा विंगर प्लस में 2.2-लीटर डाइकोर डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 100 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ मिलता है टाटा मोटर्स का फ्लीज एज कनेक्टेड प्लेटफॉर्म, जिससे फ्लीट ओनर्स को रियल-टाइम ट्रैकिंग, डायग्नॉस्टिक्स और ऑप्टिमाइजेशन जैसे स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशंस मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - Transport Data: सरकार ने जारी किए वाहन, सारथी और फास्टैग डेटा एक्सेस के नए नियम, बनेगा सुरक्षित ट्रांसपोर्ट डाटा सिस्टम

Tata Motors launches all-new 9-seater Tata Winger Plus Know Price Features Specifications
Tata Winger Plus - फोटो : Tata Motors
कैसे हैं फीचर्स
इस प्रीमियम पैसेंजर व्हीकल में आराम और सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें मिलने वाले रीक्लाइनिंग कैप्टन सीट्स एडजस्टेबल आर्मरेस्ट के साथ आते हैं। हर यात्री के लिए पर्सनल USB चार्जिंग पॉइंट, इंडिविजुअल AC वेंट्स और अधिक लेग स्पेस दिया गया है। लंबे सफर में आराम को बढ़ाने के लिए इसमें चौड़ा केबिन और बड़ा लगेज कम्पार्टमेंट भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Lamborghini: चैटजीपीटी और AI ने ढूंढ निकाली चोरी हुई 3 करोड़ रुपये की लैम्बोर्गिनी कार, दो साल बाद मिली लग्जरी कार

ड्राइविंग एक्सपीरियंस और सेफ्टी
नई विंगर प्लस को मोनोकॉक चेसिस पर बनाया गया है, जो गाड़ी को ज्यादा मजबूती और स्टेबिलिटी देता है। कंपनी के मुताबिक, इसका कार जैसा राइड और हैंडलिंग ड्राइविंग को आसान बनाता है और ड्राइवर की थकान कम करता है।

यह भी पढ़ें - Used Car Buying Tips: सेकेंड हैंड कार खरीद रहे हैं? डील फाइनल करने से पहले जान लें ये छह जरूरी टिप्स

सर्विस और सपोर्ट
टाटा मोटर्स की यह गाड़ी कंपनी के 9-सीटर से लेकर 55-सीटर के पूरे पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाती है। इसके साथ कंपनी का संपूर्ण सेवा 2.0 पैकेज भी मिलेगा। जिसमें वार्षिक मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC), जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स की सुविधा और 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है।

भारतभर में 4500 से ज्यादा सेल्स और सर्विस टचप्वाइंट्स के साथ टाटा मोटर्स ग्राहकों को भरोसेमंद और फ्यूचर-रेडी मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने का दावा करती है। 

यह भी पढ़ें - Car Care: मॉनसून के बाद कैसे करें कार की देखभाल, बारिश के बाद गाड़ी को सुरक्षित रखने के छह आसान टिप्स

कंपनी की उम्मीदें
लॉन्चिंग के मौके पर टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट और हेड, कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेस, अनंद एस ने कहा, "विंगर प्लस को यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देने और फ्लीट ऑपरेटर्स को ज्यादा वैल्यू प्रोवाइड करने के लिए इंजीनियर किया गया है। यह गाड़ी न सिर्फ आराम और बेहतर राइड देती है बल्कि सबसे कम ओनरशिप कॉस्ट पर ज्यादा प्रॉफिटेबिलिटी भी ऑफर करती है। भारत का पैसेंजर मोबिलिटी मार्केट तेजी से बदल रहा है और विंगर प्लस इसी बदलाव के लिए बनाई गई है।”

यह भी पढ़ें - 2025 BMW X5: भारत में लॉन्च हुई नई 2025 बीएमडब्ल्यू एक्स5, जानें कीमत और फीचर्स 

यह भी पढ़ें - TVS Orbiter: टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलता है खास सुरक्षा फीचर, गिर गया तो मोटर में ये होता है 


यह भी पढ़ें - ABS vs Combi Brakes: ABS ब्रेक क्या है और यह CBS से कैसे अलग है? आपकी बाइक के लिए क्या है सबसे सुरक्षित?
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed