सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tata Motors to Acquire Italian Truck Giant Iveco in Landmark 4.5 Billion Dollars Deal

Tata Motors-Iveco: अब तक की सबसे बड़ी डील की तैयारी में टाटा मोटर्स, 4.5 अरब डॉलर में खरीदेगी इटली की इवेको

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 31 Jul 2025 02:10 PM IST
सार

भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motos (टाटा मोटर्स) इटली की ट्रक निर्माता कंपनी Iveco (इवेको) को 4.5 अरब डॉलर (करीब 37,000 करोड़ रुपये) में खरीदने जा रही है। यह अब तक की टाटा मोटर्स की सबसे बड़ी और पूरे टाटा ग्रुप की दूसरी सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।

विज्ञापन
Tata Motors to Acquire Italian Truck Giant Iveco in Landmark 4.5 Billion Dollars Deal
Iveco Bus - फोटो : Iveco Group
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motos (टाटा मोटर्स) इटली की ट्रक निर्माता कंपनी Iveco (इवेको) को 4.5 अरब डॉलर (करीब 37,000 करोड़ रुपये) में खरीदने जा रही है। यह अब तक की टाटा मोटर्स की सबसे बड़ी और पूरे टाटा ग्रुप की दूसरी सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। इससे पहले टाटा ग्रुप ने 2007 में ब्रिटेन की स्टील कंपनी Corus (कोरस) को खरीदा था और 2008 में Jaguar Land Rover (JLR), जगुआर लैंड रोव (जेएलआर) का अधिग्रहण किया था।
Trending Videos


बुधवार को हो सकता है आधिकारिक एलान
जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स और इवेको दोनों कंपनियों के बोर्ड बुधवार को बैठक करने जा रहे हैं जिसमें इस डील को औपचारिक मंजूरी दी जा सकती है। हालांकि, बातचीत फिलहाल गोपनीय स्तर पर चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


Iveco अपने डिफेंस बिजनेस को अलग करेगी
इवेको इस डील में अपने डिफेंस बिजनेस (रक्षा कारोबार) को शामिल नहीं करेगी। कंपनी इसे या तो अलग करेगी या फिर किसी अन्य खरीदार को बेचेगी। इवेको के डिफेंस डिवीजन को लेकर पहले से कुछ खरीदारों की रुचि है और कंपनी इसे 2025 के आखिर तक बेचने या अलग करने की योजना पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा- भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को दुनिया की नंबर-1 बनाने का लक्ष्य

Tata Motors to Acquire Italian Truck Giant Iveco in Landmark 4.5 Billion Dollars Deal
टाटा मोटर्स - फोटो : X @TataMotors
टाटा खरीदेगी एक्सोर से हिस्सेदारी, फिर ओपन ऑफर
सौदे की योजना के मुताबिक, टाटा मोटर्स, Agnelli (एग्नेली) परिवार की निवेश कंपनी Exor (एक्सॉर) से 27.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। और अन्य छोटे शेयरधारक समूहों को खरीदने के लिए एक निविदा प्रस्ताव (भारत की खुली पेशकश प्रणाली के समान) पेश करेगी। एक्सॉर के पास ट्रक निर्माता कंपनी इवेको के 43.1 प्रतिशत मतदान अधिकार भी हैं।

IIT छात्रों की तरह रणनीतिक सलाहकार भी साथ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स इस डील को नीदरलैंड्स की एक सहायक कंपनी के जरिए पूरा करेगी, जो पूरी तरह टाटा की मालिकाना होगी। इस प्रक्रिया में मॉर्गन स्टेनली कंपनी टाटा को सलाह दे रही है। जबकि गोल्डमैन सैक्स और क्लिफोर्ड चांस Iveco और Exor के सलाहकार हैं।

यह भी पढ़ें - PUCC: भारत में 50% वाहन बिना बीमा के, कई राज्यों में 30% से भी कम गाड़ियों के पास प्रदूषण प्रमाण पत्र, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Tata Motors to Acquire Italian Truck Giant Iveco in Landmark 4.5 Billion Dollars Deal
Iveco Group - फोटो : Iveco Group
Agnelli परिवार से पुराना रिश्ता
एग्नेली परिवार और टाटा ग्रुप के रिश्ते पुराने हैं। एक समय रतन टाटा और Fiat (एग्नेली की कंपनी) के बीच भारत में संयुक्त उपक्रम भी चल चुका है। यही वजह है कि एक्सॉर इस डील को लेकर सकारात्मक है। एग्नेली परिवार Ferrari (फेरारी) और Stellantis (स्टेलेंटिस) (Fiat की मूल कंपनी) में भी प्रमुख हिस्सेदार है।

Iveco का यूरोप, अमेरिका और लैटिन अमेरिका में कारोबार
इवेको यूरोप में अपना सबसे बड़ा कारोबार करता है, जहां से उसकी 74 प्रतिशत कमाई होती है। इसके अलावा कंपनी उत्तरी और लैटिन अमेरिका में भी मौजूद है। इसके कॉमर्शियल व्हीकल (व्यावसायिक वाहन) कारोबार में ट्रक, बस, पावरट्रेन और विशेष वाहन शामिल हैं। जबकि टाटा मोटर्स का कॉमर्शियल व्हीकल डिवीजन भारत केंद्रित है और उसकी 90 प्रतिशत आमदनी देश के भीतर से होती है।

यह भी पढ़ें - EV Battery: ईवी मालिकों को जल्द मिलेगा 'बैटरी पासपोर्ट', एक स्कैन में मिलेगी बैटरी की पूरी जानकारी

Tata Motors to Acquire Italian Truck Giant Iveco in Landmark 4.5 Billion Dollars Deal
Union Minister Nitin Gadkari Flags-Off country’s first Hydrogen Truck Trials - फोटो : Tata Motors
टाटा की CV यूनिट जल्द होगी लिस्टेड
टाटा मोटर्स जल्द ही अपने कॉमर्शियल व्हीकल (CV) डिवीजन को शेयर बाजार में स्वतंत्र रूप से लिस्ट करने की योजना बना रही है। वित्त वर्ष 25 में इसकी सहायक Tata Daewoo (टाटा देवू) की आमदनी 5,394 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल से 11 प्रतिशत कम थी, और मुनाफे का मार्जिन 4 प्रतिशत से घटकर 1 प्रतिशत रह गया।

डील से राजस्व तीन गुना हो सकता है
अगर ये डील सफल होती है तो टाटा मोटर्स का कॉमर्शियल वाहन का राजस्व 75,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि मुनाफे का मार्जिन चिंता का विषय बना रहेगा। टाटा का EBIT मार्जिन 9.1 प्रतिशत है जबकि इवेको का लगभग 5.6 प्रतिशत है।

Iveco को 2025 में मिल सकता है बड़ा कैश फ्लो
इवेको ने कहा है कि उसका इंडस्ट्रियल बिजनेस (जिसमें डिफेंस यूनिट भी शामिल है) 2025 में 400 - 450 मिलियन यूरो तक का फ्री कैश फ्लो पैदा कर सकता है।

यह भी पढ़ें - Top 5 Safest Cars in India: भारत की पांच सबसे सुरक्षित कारें, क्या आपकी कार इस लिस्ट में है?

Tata Motors to Acquire Italian Truck Giant Iveco in Landmark 4.5 Billion Dollars Deal
Trucks - फोटो : AI
सरकार ने पहले चीन को रोका था
2021 में जब चीन की FAW कंपनी ने इवेको को खरीदने की कोशिश की थी, तब इतालवी सरकार ने सुरक्षा कारणों से उसे रोक दिया था, क्योंकि डिफेंस यूनिट एक संवेदनशील क्षेत्र है। अब अगर यह डिफेंस यूनिट किसी स्थानीय खरीदार को बेची जाती है, तो सरकार की सहमति पाना आसान होगा। और टाटा के लिए बाकी बिजनेस को खरीदने का रास्ता साफ हो जाएगा।

इस डील के जरिए टाटा मोटर्स को नई टेक्नोलॉजी, अंतरराष्ट्रीय बाजार और इनोवेशन में एक मजबूत पकड़ मिल सकती है। खासकर तब जब उसका कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट भारत में अपेक्षित ग्रोथ नहीं दिखा पा रहा है।

यह भी पढ़ें - Traffic Rules: ड्राइविंग लाइसेंस रद्द नहीं कर सकती पुलिस, कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला 

यह भी पढ़ें - Traffic Offences: दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की जानकारी देकर कमाएं 50,000 रुपये तक, जानें कैसे
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed