{"_id":"6710fe7acfa627eda00bff8f","slug":"tata-nexon-cng-vs-maruti-suzuki-brezza-cng-suv-safety-comparison-know-details-2024-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tata Nexon CNG vs Maruti Suzuki Brezza CNG: दोनों में कौन सी सीएनजी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है ज्यादा सुरक्षित?","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tata Nexon CNG vs Maruti Suzuki Brezza CNG: दोनों में कौन सी सीएनजी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है ज्यादा सुरक्षित?
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 17 Oct 2024 05:39 PM IST
सार
टाटा मोटर्स ने अपनी झोली में एक और 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। और इस बार यह रेटिंग Bharat NCAP (भारत एनसीएपी) से Curvv (कर्व) और Curvv EV (कर्व ईवी) के अलावा Tata Nexon Facelift (टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट) के लिए मिली है।
विज्ञापन
Tata Nexon CNG vs Maruti Suzuki Brezza CNG
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
टाटा मोटर्स ने अपनी झोली में एक और 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। और इस बार यह रेटिंग Bharat NCAP (भारत एनसीएपी) से Curvv (कर्व) और Curvv EV (कर्व ईवी) के अलावा Tata Nexon Facelift (टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट) के लिए मिली है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट ने भारत एनसीएपी (बीएनसीएपी) से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है, जो इस कंपनी के कूपे एसयूवी के बराबर स्कोर देती है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। नेक्सन सीएनजी भारतीय यात्री वाहन बाजार के सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।
Trending Videos
हालांकि सीएनजी कारों के ओनरशिप की कम लागत के कारण देश भर में इनके खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन इस पावरट्रेन टेक्नोलॉजी की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं। क्योंकि सीएनजी अत्यधिक ज्वलनशील है और वाहनों के सीएनजी वर्जन में पारंपरिक पेट्रोल टैंक के साथ एक या दो सीएनजी सिलेंडर लगे होते हैं, जो अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं।
यहां हम टाटा नेक्सन सीएनजी और मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी के बीच सेफ्टी फीचर्स तुलना कर रहे हैं।
यहां हम टाटा नेक्सन सीएनजी और मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी के बीच सेफ्टी फीचर्स तुलना कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टाटा नेक्सन सीएनजी बनाम मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी: सेफ्टी फीचर्स
टाटा नेक्सन सीएनजी
टाटा नेक्सन सीएनजी को Tata Nexon iCNG (टाटा नेक्सन आईसीएनजी) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें 30-लीटर क्षमता वाले दो सीएनजी टैंक हैं। जिसका मतलब है कि एसयूवी अपने टैंक में लगभग 18 किलोग्राम सीएनजी ले जा सकती है। कार निर्माता का दावा है कि नेक्सन सीएनजी में लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी है, जो गैस लीक का पता लगा सकती है और सीएनजी से पेट्रोल मोड पर स्विच कर सकती है। एसयूवी में एक फायर प्रोटेक्शन डिवाइस (अग्नि सुरक्षा उपकरण) भी होने का दावा किया गया है। जो थर्मल घटना के मामले में इंजन को सीएनजी की आपूर्ति को तुरंत काट देता है। और एक विशेष नोजल के जरिए सिलेंडर से गैस को सीधे वातावरण में छोड़ देता है।
इसके अलावा, टाटा नेक्सन सीएनजी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स, रिवर्स गाइडिंग सेंसर, सेंट्रल लॉक, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलत हैं।
टाटा नेक्सन सीएनजी
टाटा नेक्सन सीएनजी को Tata Nexon iCNG (टाटा नेक्सन आईसीएनजी) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें 30-लीटर क्षमता वाले दो सीएनजी टैंक हैं। जिसका मतलब है कि एसयूवी अपने टैंक में लगभग 18 किलोग्राम सीएनजी ले जा सकती है। कार निर्माता का दावा है कि नेक्सन सीएनजी में लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी है, जो गैस लीक का पता लगा सकती है और सीएनजी से पेट्रोल मोड पर स्विच कर सकती है। एसयूवी में एक फायर प्रोटेक्शन डिवाइस (अग्नि सुरक्षा उपकरण) भी होने का दावा किया गया है। जो थर्मल घटना के मामले में इंजन को सीएनजी की आपूर्ति को तुरंत काट देता है। और एक विशेष नोजल के जरिए सिलेंडर से गैस को सीधे वातावरण में छोड़ देता है।
इसके अलावा, टाटा नेक्सन सीएनजी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स, रिवर्स गाइडिंग सेंसर, सेंट्रल लॉक, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलत हैं।
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को Global NCAP (ग्लोबल एनसीएपी) से 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। ब्रेजा S-CNG (एस-सीएनजी) टेक्नोलॉजी के साथ आती है। जिसमें एक डुअल इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम शामिल है। एस-सीएनजी किट को मैन्युफेक्चरिंग फ्लोर पर कार के मेनफ्रेम में इंटीग्रेट किया गया है। और इसमें जंग-रोधी स्टेनलेस स्टील पाइप और जोड़ों के साथ लीक-प्रूफ डिजाइन है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को Global NCAP (ग्लोबल एनसीएपी) से 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। ब्रेजा S-CNG (एस-सीएनजी) टेक्नोलॉजी के साथ आती है। जिसमें एक डुअल इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम शामिल है। एस-सीएनजी किट को मैन्युफेक्चरिंग फ्लोर पर कार के मेनफ्रेम में इंटीग्रेट किया गया है। और इसमें जंग-रोधी स्टेनलेस स्टील पाइप और जोड़ों के साथ लीक-प्रूफ डिजाइन है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को बेहतर TECT प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें कई सुरक्षा फीचर्स दी गई हैं। इसमें छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट आदि दिए गए हैं।