Tesla Car: बिना ड्राइवर फैक्ट्री से मालिक के घर पहुंची टेस्ला कार, पहली बार हुई ऐसी कार डिलीवरी
Tesla Model Y Delivery: टेस्ला ने दुनिया को चौंकाते हुए पहली बार बिना ड्राइवर के कार डिलीवरी का कारनामा कर दिखाया है। फुली ऑटोनॉमस मॉडल Y कार ने फैक्ट्री से खुद चलकर ग्राहक के घर तक का सफर तय किया।
विस्तार
टेस्ला ने इस खास डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार सड़क पर ट्रैफिक लाइट्स, अन्य वाहनों और पैदल यात्रियों के हिसाब से अपने आप निर्णय ले रही है। कार सिग्नल पर रुकती है और रास्ता साफ होने पर फिर से चल पड़ती है।
यह भी पढ़ें: क्या होता है ABS, कैसे करता है काम, जानिए दोपहिया वाहनों में क्यों जरूरी है ये फीचर
ऑटोपायलट मोड पर चली कार
कंपनी के मुताबिक, यह डिलीवरी अमेरिका के टेक्सास शहर में की गई। कार ने 116 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ हाईवे, शहर की सड़कों और पार्किंग एरिया को सफलतापूर्वक पार किया। टेस्ला के ऑटोपायलट प्रमुख अशोक एलुस्वामी ने जानकारी दी कि यह सफर पूरी तरह सुरक्षित और मानवीय हस्तक्षेप के बिना पूरा किया गया।
कितनी है कीमत?
टेस्ला मॉडल Y को पहली बार मार्च 2019 में लॉन्च किया गया था। इसे अब फुली ऑटोनॉमस फीचर के साथ अपडेट किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 40,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 34 लाख रुपये) रखी गई है। यह तीन वैरिएंट- रियर व्हील ड्राइव, लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस वर्जन में उपलब्ध है। टॉप मॉडल की कीमत लगभग 60,000 डॉलर (करीब 51 लाख रुपये) है।
Come hang out with us & Model Y for 30 mins
— Tesla (@Tesla) June 28, 2025
Full drive in 1x speed below https://t.co/lcClc85Hsn pic.twitter.com/3Ki7StYhsA
रोबोटैक्सी सर्विस भी शुरू
इस डिलीवरी से कुछ दिन पहले ही टेस्ला ने अमेरिका के ऑस्टिन शहर में रोबोटैक्सी सर्विस की शुरुआत की थी। हालांकि उसमें सुरक्षा कारणों से एक एक्सपर्ट इंसान को कार में बैठाया गया था। इसमें एक राइड की कीमत 4.20 डॉलर यानी लगभग 364 रुपये है। यह सेवा फिलहाल एक सीमित इलाके में सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: आखिरी सांसे गिन रहीं हैचबैक कारें, बिक्री हुई धड़ाम! जानिए ऑटो इंडस्ट्री में क्या है संकट
हालांकि आम जनता के लिए यह सुविधा कब उपलब्ध होगी, इसकी कोई समयसीमा टेस्ला ने नहीं बताई है। लेकिन कंपनी के सीईओ मस्क ने वादा किया है कि जल्द ही इसे अमेरिका के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा।