{"_id":"67b737acca059c3c0c08100c","slug":"tesla-coming-to-india-know-how-many-brands-are-selling-electric-cars-in-india-2025-02-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Electric Cars: इंडिया आ रही है टेस्ला, जानिए भारतीय बाजार में कितनी कंपनियां बेच रही हैं इलेक्ट्रिक कारें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Electric Cars: इंडिया आ रही है टेस्ला, जानिए भारतीय बाजार में कितनी कंपनियां बेच रही हैं इलेक्ट्रिक कारें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 20 Feb 2025 07:40 PM IST
सार
Electric Cars In India: भारतीय बाजार में टेस्ला बहुत जल्द एंट्री ले सकती है। इसी बीच आइए जानते हैं इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों के कितने ऑप्शन्स मौजूद हैं।
विज्ञापन
इलेक्ट्रिक कार
- फोटो : Amar Ujala/Amar Sharma
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) के भारत में प्रवेश को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि टेस्ला भारतीय बाजार में 21 लाख रुपये की कार के साथ एंट्री कर सकती है। भारतीय बाजार में पहले से ही कई दिग्गज ऑटो कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं, जिनसे टेस्ला को भारी कम्प्टिशन का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय बाजार में छोटी-बड़ी कंपनियों को मिलाकर कुल 10 से ज्यादा ब्रांड्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर रहे हैं। इसी बीच आइए जानते हैं इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों के कितने ऑप्शन्स मौजूद हैं।
Trending Videos
Tata Motors
Tata Nexon EV
- फोटो : Tata Motors
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में सबसे शुरूआती दौर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री शुरू करने वाली कंपनियों में से है। आज घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा संख्या में टाटा मोटर्स ही इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने 2024 में कुल 68,980 प्योर इलेक्ट्रिक कारें बेची है। मौजूदा समय में टाटा मोटर्स बजट और प्रीमियम रेंज में इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है। कंपनी की Nexon EV घरेलू बाजार में काफी पॉपुलर है। इसके अलावा, Tigor EV, Tiago EV, Punch EV समेत कुल 4 इलेक्ट्रिक मॉडल्स की बिक्री कर रही है। कंपनी के पाइपलाइन में Safari EV और Altroz EV जैसी कारें भी हैं, जिन्हें इस साल लॉन्च किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai
Hyundai Ioniq 9
- फोटो : Hyundai
कोरियाई कार निर्माता के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। कंपनी ने हाल ही में मिड-रेंज इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी (Creta EV) को 2025 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया है। इसके अलावा हुंडई बाजार में Kona Electric और Ioniq 5 EV की भी बिक्री कर रही है।
Mahindra
XEV 9
- फोटो : एक्स/ महिंद्रा एंड महिंद्रा
भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स के बाद महिंद्रा दूसरी सबसे बड़ी दावेदार है। हाल ही में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में XEV 9 और BE 6 जैसी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी XUV400 को भी बेच रही है जो कि XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है।
Kia Motor
Kia EV6
- फोटो : Kia India
कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स भारत में दो इलेक्ट्रिक मॉडलों, EV6 और EV9 की बिक्री कर रही है। इसके अलावा, कंपनी ने 2026 तक दो नए अफोर्डेबल मॉडल्स लॉन्च करने की भी योजना बनाई है।
BYD India
BYD Sealion 7
- फोटो : BYD India
चीन की BYD की इलेक्ट्रिक कारें भारत में तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। इस बार ऑटो एक्सपो में कंपनी ने Sealion 7 को पेश किया था, जिसे हाल ही में लॉन्च कर दिया है। देखा जाए तो BYD भारतीय बाजार में चार फुल इलेक्ट्रिक मॉडल्स की बिक्री कर रही है, जिनमें Atto 3, Seal, Sealion 7 और eMAX 7 शामिल हैं।