{"_id":"654f73a744dd7c2e1c0fd20f","slug":"tesla-inc-to-raise-price-of-its-tesla-model-y-variants-in-china-know-details-2023-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tesla Model Y: टेस्ला चीन में बढ़ाएगी मॉडल Y की कीमतें, जानें इसकी वजह","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tesla Model Y: टेस्ला चीन में बढ़ाएगी मॉडल Y की कीमतें, जानें इसकी वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 11 Nov 2023 06:05 PM IST
सार
Tesla Inc. (टेस्ला इंक) चीन में अपने Model Y (मॉडल वाई) वैरिएंट की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी ने अक्तूबर में कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। जिसके बाद दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रिक-वाहन बाजार में मूल्य निर्धारण में एक और बदलाव होगा।
विज्ञापन
Tesla Model Y 2023
- फोटो : Tesla
विज्ञापन
विस्तार
Tesla Inc. (टेस्ला इंक) चीन में अपने Model Y (मॉडल वाई) वैरिएंट की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी ने अक्तूबर में कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। जिसके बाद दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रिक-वाहन बाजार में मूल्य निर्धारण में एक और बदलाव होगा।
27 अक्तूबर को परफॉर्मेंस वर्जन की कीमत बढ़ने के बाद, अन्य मॉडल Y वैरिएंट को भी एडजस्ट किया जाएगा। हालांकि बदलाव का समय तय नहीं किया गया है। चीन स्थित टेस्ला प्रतिनिधि ने मीडिया को यह जानकारी दी।
टेस्ला ने एक साल पहले चीन में अपने ईवी की कीमतों में कटौती करके प्राइस वॉर शुरू कर दिया था। क्योंकि बिक्री में बढ़ोतरी धीमी होने लगी थी। जिससे बाजार में कई अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होना पड़ा। हाल ही में इसने कुछ ऊपरी समायोजन भी किए हैं। जिसमें प्रदर्शन मॉडल Y वैरिएंट के लिए पिछले महीने की 14,000 युआन (1,920 डॉलर) की बढ़ोतरी भी शामिल है।
मॉडल Y चीन की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी में से एक है। अपडेटेड वर्जन 1 अक्तूबर को पेश किया गया था। नए फीचर्स में एंबिएंट लाइटिंग, अपग्रेडेड फिनिशिंग और एक नया व्हील डिज़ाइन शामिल है।
Trending Videos
27 अक्तूबर को परफॉर्मेंस वर्जन की कीमत बढ़ने के बाद, अन्य मॉडल Y वैरिएंट को भी एडजस्ट किया जाएगा। हालांकि बदलाव का समय तय नहीं किया गया है। चीन स्थित टेस्ला प्रतिनिधि ने मीडिया को यह जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टेस्ला ने एक साल पहले चीन में अपने ईवी की कीमतों में कटौती करके प्राइस वॉर शुरू कर दिया था। क्योंकि बिक्री में बढ़ोतरी धीमी होने लगी थी। जिससे बाजार में कई अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होना पड़ा। हाल ही में इसने कुछ ऊपरी समायोजन भी किए हैं। जिसमें प्रदर्शन मॉडल Y वैरिएंट के लिए पिछले महीने की 14,000 युआन (1,920 डॉलर) की बढ़ोतरी भी शामिल है।
मॉडल Y चीन की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी में से एक है। अपडेटेड वर्जन 1 अक्तूबर को पेश किया गया था। नए फीचर्स में एंबिएंट लाइटिंग, अपग्रेडेड फिनिशिंग और एक नया व्हील डिज़ाइन शामिल है।