{"_id":"68809e29bc116d188102eadb","slug":"tesla-model-y-bookings-start-in-all-indian-states-price-range-specs-features-2025-07-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tesla Model Y: अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग खरीदे सकेंगे ये इलेक्ट्रिक कार, पूरे भारत में शुरू हुई बुकिंग","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tesla Model Y: अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग खरीदे सकेंगे ये इलेक्ट्रिक कार, पूरे भारत में शुरू हुई बुकिंग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 23 Jul 2025 02:03 PM IST
सार
Tesla Model Y Books Starts In All Indian States: टेस्ला ने अब अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Model Y की बुकिंग पूरे देश में शुरू कर दी है। कंपनी फिलहाल डिलीवरी के लिए मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम को प्राथमिकता दे रही है।
विज्ञापन
Tesla Model Y
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत के इलेक्ट्रिक व्हीलक मार्केट में टेस्ला की एंट्री हो चुकी है। पहले कंपनी ने सिर्फ दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम जैसे शहरों में कार की बुकिंग शुरू की थी, लेकन अब इसे देश के सभी राज्यों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि डिलीलरी के लिए प्राथमिकता सिर्फ चार शहरों मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम में दी जाएगी। इसका मतलब है कि Tesla धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है।
दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं Tesla Model Y
भारत में Tesla Model Y दो वेरिएंट्स में पेश की गई है, जिनमें लॉन्ग रेंज RWD और लॉन्ग रेंज AWD शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, फुल चार्ज पर RWD वेरिएंट की रेंज 500 Km है, जबकि AWD मॉडल 622 Km की रेंज ऑफर करता है। इसके RWD वेरिएंट में 60 kWh और AWD वेरिएंट में 75 kWh की बैटरी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: बच्चों के साथ ट्रैफिक नियम तोड़ा तो देना होगा दोगुना जुर्माना, लाइसेंस रद्द होने का भी खतरा
इस कार के साथ आपको सुपर चार्जर भी मिलेगा जो केवल 15 मिनट की चार्जिंग में SUV को 238 से 267 किमी तक की दूरी तय करने लायक चार्ज हासिल कर देगा।
Trending Videos
दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं Tesla Model Y
भारत में Tesla Model Y दो वेरिएंट्स में पेश की गई है, जिनमें लॉन्ग रेंज RWD और लॉन्ग रेंज AWD शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, फुल चार्ज पर RWD वेरिएंट की रेंज 500 Km है, जबकि AWD मॉडल 622 Km की रेंज ऑफर करता है। इसके RWD वेरिएंट में 60 kWh और AWD वेरिएंट में 75 kWh की बैटरी लगाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: बच्चों के साथ ट्रैफिक नियम तोड़ा तो देना होगा दोगुना जुर्माना, लाइसेंस रद्द होने का भी खतरा
इस कार के साथ आपको सुपर चार्जर भी मिलेगा जो केवल 15 मिनट की चार्जिंग में SUV को 238 से 267 किमी तक की दूरी तय करने लायक चार्ज हासिल कर देगा।
सितंबर तक शुरू होगी डिलीवरी
- फोटो : Tesla
सेल्फ-ड्राइविंग फीचर के लिए चुकाने होंगे अधिक पैसे
जी हां, Tesla Model Y के साथ फुल सेल्फ-ड्राइविंग फीचर भी उपलब्ध है। हालांकि यह पहले से एक्टिवेट नहीं मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को 6 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। यह फीचर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए एक्टिव किया जाएगा। Tesla ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस फीचर को इस्तेमाल करते समय ड्राइवर की एक्टिव निगरानी जरूरी होगी।
यह भी पढ़ें: ओवरटेक करते समय ‘ब्लाइंड स्पॉट’ बन सकता है जानलेवा, ऐसे बचाएं अपनी और दूसरों की जान
कब मिलेगी कार
अगर डिलीवरी की बात करें, तो जानकारी के मुताबिक कंपनी इस साल की तीसरी तिमाही में डिलीवरी (Tesla Model Y Delivery Date) शुरू कर सकती है, यानी आपको यह कार आपको इस साल अगस्त-सितंबर से मिलने लगेगी।
Tesla Model Y की एंट्री से भारत का EV सेगमेंट और भी प्रतिस्पर्धी होने वाला है। खासकर इसकी रेंज, पावर और सेफ्टी टेक्नोलॉजी इसे प्रीमियम ईवी कार खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है।
जी हां, Tesla Model Y के साथ फुल सेल्फ-ड्राइविंग फीचर भी उपलब्ध है। हालांकि यह पहले से एक्टिवेट नहीं मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को 6 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। यह फीचर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए एक्टिव किया जाएगा। Tesla ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस फीचर को इस्तेमाल करते समय ड्राइवर की एक्टिव निगरानी जरूरी होगी।
यह भी पढ़ें: ओवरटेक करते समय ‘ब्लाइंड स्पॉट’ बन सकता है जानलेवा, ऐसे बचाएं अपनी और दूसरों की जान
कब मिलेगी कार
अगर डिलीवरी की बात करें, तो जानकारी के मुताबिक कंपनी इस साल की तीसरी तिमाही में डिलीवरी (Tesla Model Y Delivery Date) शुरू कर सकती है, यानी आपको यह कार आपको इस साल अगस्त-सितंबर से मिलने लगेगी।
Tesla Model Y की एंट्री से भारत का EV सेगमेंट और भी प्रतिस्पर्धी होने वाला है। खासकर इसकी रेंज, पावर और सेफ्टी टेक्नोलॉजी इसे प्रीमियम ईवी कार खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है।