सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   tesla model y lauched in india price 60 lakh features range charging time top speed

Tesla Model Y: भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y, 622 KM की रेंज... इन शहरों में होगी बुकिंग

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 15 Jul 2025 03:36 PM IST
सार

Tesla Model Y को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को कुल 7 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ उपलब्ध होगी।

विज्ञापन
tesla model y lauched in india price 60 lakh features range charging time top speed
भारत में लॉन्च हुई टेस्ला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेस्ला ने भारत में अपनी पहले शोरूम की लाॉन्चिंग के साथ ही देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कर की कीमत करीब 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) के मैक्सिटी मॉल में खुला है। जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी इस साल सितंबर तक शुरू की जाएगी।
Trending Videos


बुकिंग हुई शुरू
कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Model Y की बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस कार के फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 6 लाख रुपये अलग से देना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


Tesla Model Y की खासियतें
इस इलेक्ट्रिक कार को दो अलग-अलग वैरिएंट- लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में पेश किया गया है। इसका RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो लगभग 295 hp की पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 Km बताई जा रही है। कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 5.6 सेकेंड का समय लगता है।

यह भी पढ़ें: भारत में टेस्ला के पहले शोरूम की लॉन्चिंग, मुंबई के बीकेसी में खुला पहला सेंटर; सामने आई पहली झलक

AWD लॉन्ग रेंज वेरिएंट की बात करें तो इसकी सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 622 किमी है। वहीं, इसका मोटर 384 bhp का पॉवर और 510 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 217 किमी प्रति घंटा बताई गई है। यह कार मात्र 4.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

15 मिनट में होगी चार्ज
टेस्ला ने अपनी Model Y कारों को फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है। दावा किया जा रहा है कि यह कार केवल 15 मिनट में 238 किलोमीटर तक चलने के लिए चार्ज हो जाती है।   

सेफ्टी फीचर्स हैं शानदार
टेस्ला Model Y के सभी वेरिएंट्स लेवल-2 ADAS ड्राइविंग तकनीक से लैंस हैं। इसमें फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कार में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: रात में कार चलाते समय क्यों बंद रखनी चाहिए केबिन लाइट? जानिए वजह

इतने रंगों में आएगी कार
भारत में Tesla Model Y कुल 7 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ उपलब्ध होगी। इस कार में 15.4-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले (फ्रंट), 8-इंच रियर स्क्रीन, पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19-इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed