सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Tesla to reduce production of flagship EV Model Y at its second largest market outside America claims Report

Tesla: टेस्ला चीन में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y का उत्पादन करेगी कम, रिपोर्ट में दावा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 25 May 2024 04:59 PM IST
सार

मॉडल Y चीन में टेस्ला की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। चीन, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के लिए उसके घरेलू बाजार अमेरिका के बाहर दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

विज्ञापन
Tesla to reduce production of flagship EV Model Y at its second largest market outside America claims Report
Tesla Model Y Electric Car - फोटो : Tesla
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने कथित तौर पर चीन में अपने प्रमुख मॉडल Y इलेक्ट्रिक वाहन के उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता इस साल मार्च और जून के बीच मॉडल Y के उत्पादन में कम से कम 20 प्रतिशत की कटौती करेगी। मॉडल Y चीन में टेस्ला की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। जिसने इस साल अप्रैल तक देश में कंपनी की कुल बिक्री में लगभग 77 प्रतिशत का योगदान दिया।
Trending Videos

टेस्ला शंघाई में स्थित अपनी गिगाफैक्ट्री में, मॉडल Y और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती है। चीन, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के लिए उसके घरेलू बाजार अमेरिका के बाहर दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। मॉडल Y के अलावा, टेस्ला देश में मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार भी बेचती है। हाल के दिनों में, चीनी प्रतिद्वंद्वियों की तीव्र प्रतिस्पर्धा ने टेस्ला को बिक्री बढ़ाने के लिए प्राइस वॉर (मूल्य युद्ध) में शामिल होने के लिए मजबूर कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि उसने चीन में मॉडल Y का उत्पादन कम कर दिया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने मार्च और जून के बीच मॉडल Y उत्पादन कम कर दिया है। चाइना एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (CAAM) के आंकड़ों के अनुसार, चीन में मॉडल Y का उत्पादन मार्च में 49,498 यूनिट्स और अप्रैल में 36,610 यूनिट्स तक गिर गया। पिछले महीने तक, टेस्ला ने चीन में 2.87 लाख से थोड़ी ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण किया है। जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग पांच प्रतिशत कम है। गौरतलब है कि इस दौरान मॉडल 3 इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन 10 प्रतिशत ज्यादा है।

यह रिपोर्ट हाल ही में चीन में टेस्ला की बिक्री में गिरावट के बीच आई है। इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड सेगमेंट में पहले चार महीनों में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता की बाजार हिस्सेदारी में लगभग सात प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले महीने, टेस्ला ने चीन में 2021 में लॉन्च की गई मॉडल Y की कीमत को सबसे कम कर दिया। इसने बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मॉडल 3 पर ब्याज रहित फाइनेंस स्कीम की भी पेशकश की। हालांकि, BYD जैसी चीनी इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गजों ने टेस्ला के प्रयासों को बनाए रखा है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अग्रणी है।

2024 में, टेस्ला का लक्ष्य चीन में छह लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचना है। हालांकि, अगर उत्पादन की रिपोर्टें सच होती हैं, तो टेस्ला अपने वार्षिक लक्ष्य में बदलाव कर सकती है। वह एक साल में 20 लाख इलेक्ट्रिक कारों को बेचने की अपनी वैश्विक महत्वाकांक्षा से भी पीछे हट गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed