{"_id":"697b35884d709777990ced7b","slug":"tesla-to-stop-model-s-and-x-next-quarter-fremont-factory-to-build-optimus-robots-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tesla: टेस्ला का बड़ा फैसला, मॉडल S और मॉडल X का उत्पादन होगा बंद, प्रीमियम ईवी से रोबोटिक्स की ओर बढ़ी कंपनी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tesla: टेस्ला का बड़ा फैसला, मॉडल S और मॉडल X का उत्पादन होगा बंद, प्रीमियम ईवी से रोबोटिक्स की ओर बढ़ी कंपनी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 29 Jan 2026 03:55 PM IST
विज्ञापन
सार
टेस्ला अपने फ्लैगशिप मॉडल S और मॉडल X का प्रोडक्शन बंद करने की तैयारी कर रही है। क्योंकि कंपनी ऑटोनॉमी की तरफ अपना बदलाव तेज कर रही है।
Tesla Model S
- फोटो : Tesla
विज्ञापन
विस्तार
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla (टेस्ला) अपने फ्लैगशिप मॉडल Model S (मॉडल एस) और Model X (मॉडल एक्स) का उत्पादन बंद करने की तैयारी में है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने हालिया अर्निंग्स कॉल में कहा कि टेस्ला अब पूरी तरह ऑटोनॉमी आधारित भविष्य की ओर बढ़ रही है।
मस्क ने कहा कि अब मॉडल एस और मॉडल एक्स प्रोग्राम को सम्मानजनक तरीके से बंद करने का समय आ गया है। क्योंकि कंपनी का फोकस ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी पर केंद्रित हो चुका है।
Trending Videos
मस्क ने कहा कि अब मॉडल एस और मॉडल एक्स प्रोग्राम को सम्मानजनक तरीके से बंद करने का समय आ गया है। क्योंकि कंपनी का फोकस ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी पर केंद्रित हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली तिमाही में थम जाएगी दोनों मॉडलों की लाइन
एलन मस्क के मुताबिक, मॉडल एस और मॉडल एक्स का उत्पादन अगली तिमाही में बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्राहकों को संकेत दिया कि अगर कोई इन मॉडलों को खरीदना चाहता है, तो यही सही समय है, क्योंकि इसके बाद इनका निर्माण लगभग पूरी तरह रोक दिया जाएगा।
मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा पूरा सपोर्ट
हालांकि उत्पादन बंद होने के बावजूद टेस्ला ने भरोसा दिलाया है कि मॉडल एस और मॉडल एक्स के मौजूदा ग्राहकों को सर्विस और सपोर्ट मिलता रहेगा। कंपनी इन वाहनों को लंबे समय तक इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी सपोर्ट जारी रखेगी।
एलन मस्क के मुताबिक, मॉडल एस और मॉडल एक्स का उत्पादन अगली तिमाही में बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्राहकों को संकेत दिया कि अगर कोई इन मॉडलों को खरीदना चाहता है, तो यही सही समय है, क्योंकि इसके बाद इनका निर्माण लगभग पूरी तरह रोक दिया जाएगा।
मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा पूरा सपोर्ट
हालांकि उत्पादन बंद होने के बावजूद टेस्ला ने भरोसा दिलाया है कि मॉडल एस और मॉडल एक्स के मौजूदा ग्राहकों को सर्विस और सपोर्ट मिलता रहेगा। कंपनी इन वाहनों को लंबे समय तक इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी सपोर्ट जारी रखेगी।
फ्रेमोंट फैक्ट्री को मिलेगा नया रोल
इस फैसले से कैलिफोर्निया स्थित टेस्ला की फ्रेमोंट फैक्ट्री में उत्पादन क्षमता खाली होगी। मस्क के अनुसार, मॉडल एस और मॉडल एक्स के लिए इस्तेमाल हो रही मैन्युफैक्चरिंग स्पेस को अब ऑटोनॉमस प्रोडक्शन फैसिलिटी में बदला जाएगा।
लंबी अवधि की योजना के तहत फ्रेमॉन्ट प्लांट को ऐसा ऑटोनॉमस फैक्ट्री हब बनाया जाएगा, जहां हर साल करीब 10 लाख Optimus Robots (ऑप्टिमस रोबोट) का उत्पादन किया जा सके।
भारत में Model S और X की एंट्री की संभावना खत्म
इस फैसले के साथ ही भारत में मॉडल एस और मॉडल एक्स के लॉन्च की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। टेस्ला ने इस साल भारत में Model Y (मॉडल वाई) की बिक्री शुरू की है और अब कंपनी का ग्लोबल फोकस Model 3, Model Y और Cybertruck (साइबरट्रक) पर रहेगा।
इस फैसले से कैलिफोर्निया स्थित टेस्ला की फ्रेमोंट फैक्ट्री में उत्पादन क्षमता खाली होगी। मस्क के अनुसार, मॉडल एस और मॉडल एक्स के लिए इस्तेमाल हो रही मैन्युफैक्चरिंग स्पेस को अब ऑटोनॉमस प्रोडक्शन फैसिलिटी में बदला जाएगा।
लंबी अवधि की योजना के तहत फ्रेमॉन्ट प्लांट को ऐसा ऑटोनॉमस फैक्ट्री हब बनाया जाएगा, जहां हर साल करीब 10 लाख Optimus Robots (ऑप्टिमस रोबोट) का उत्पादन किया जा सके।
भारत में Model S और X की एंट्री की संभावना खत्म
इस फैसले के साथ ही भारत में मॉडल एस और मॉडल एक्स के लॉन्च की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। टेस्ला ने इस साल भारत में Model Y (मॉडल वाई) की बिक्री शुरू की है और अब कंपनी का ग्लोबल फोकस Model 3, Model Y और Cybertruck (साइबरट्रक) पर रहेगा।
भारत में Model Y की कीमत और रेंज
भारत में Tesla Model Y दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है-
नतीजा
टेस्ला का यह फैसला ऑटो इंडस्ट्री में एक बड़े बदलाव का संकेत है, जहां पारंपरिक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों से आगे बढ़कर कंपनी ऑटोनॉमी और रोबोटिक्स जैसे भविष्य के सेक्टर पर दांव लगा रही है। मॉडल एस और मॉडल एक्स का अंत टेस्ला के एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।
भारत में Tesla Model Y दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है-
- रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की दावा की गई रेंज 500 किलोमीटर है।
- वहीं, रियर-व्हील ड्राइव लॉन्ग रेंज वेरिएंट एक बार चार्ज में 661 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
नतीजा
टेस्ला का यह फैसला ऑटो इंडस्ट्री में एक बड़े बदलाव का संकेत है, जहां पारंपरिक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों से आगे बढ़कर कंपनी ऑटोनॉमी और रोबोटिक्स जैसे भविष्य के सेक्टर पर दांव लगा रही है। मॉडल एस और मॉडल एक्स का अंत टेस्ला के एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।