{"_id":"636e0b1ccfaa67357f3d2d96","slug":"these-special-facilities-will-not-be-available-if-you-ride-ola-the-company-has-taken-a-big-decision","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"OLA Play Serivce: ओला की सवारी करने पर नहीं मिलेंगी ये खास सुविधाएं, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
OLA Play Serivce: ओला की सवारी करने पर नहीं मिलेंगी ये खास सुविधाएं, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Fri, 11 Nov 2022 02:27 PM IST
सार
ओला की कैब में सफर करने पर अब कुछ खास सुविधाओं को बंद किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इन सुविधाओं को हटा सकती है।
विज्ञापन
1 of 4
For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
भारत में कैब के जरिए कंपनी शुरू करने वाली ओला कैब्स ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे कैब में सवारी करने वाले यात्रियों को निराशा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्द ही कुछ प्रीमियम सर्विस को बंद किया जा सकता है।
Trending Videos
कौन सी सर्विस होंगी बंद
2 of 4
ओला प्ले
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से कैब में सफर करने पर मिलने वाली कई सुविधाओं को बंद किया जा सकता है। इनमें फ्री वाई-फाई, इन कैब एंटरटेनमेंट, रेडियो शो जैसी सुविधाएं शामिल हैं। कंपनी इन सुविधाओं को देने वाले ओला प्ले को हटा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से ओला प्ले को हटाने की समय सीमा भी तय की जा चुकी है। कंपनी 15 नवंबर से अपनी सभी कैब में इस सुविधा को बंद कर सकती है। जिसके बाद कैब में सफर करने पर फ्री वाई-फाई, इन कैब एंटरटेनमेंट, रेडियो शो और ऑनलाइन मीटिंग, राइड मॉनिटरिंग जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं उठाया जा सकेगा।
फिलहाल 15 नवंबर तक ही कंपनी की कैब में सफर करने के दौरान प्राइम यूजर्स को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। कंपनी की ओर से यह सुविधा देश के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध करवाई गई थी, जिनमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहर शामिल थे। इस सुविधा को मंथली सब्सक्रिप्शन के तौर पर दिया जाता था।
OLA Play Serivce: ओला की सवारी करने पर नहीं मिलेंगी ये खास सुविधाएं, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
These special facilities will not be available if you ride Ola, the company has taken a big decision
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।