{"_id":"6660821229e29a1c710941ba","slug":"this-automaker-to-recall-over-one-lakh-suv-and-pickup-in-us-know-details-2024-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SUV Recall: अमेरिका में एक लाख से ज्यादा एसयूवी और पिकअप वापस मंगाएगा यह वाहन निर्माता, वाहनों में आई खराबी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
SUV Recall: अमेरिका में एक लाख से ज्यादा एसयूवी और पिकअप वापस मंगाएगा यह वाहन निर्माता, वाहनों में आई खराबी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 05 Jun 2024 08:49 PM IST
सार
टोयोटा अमेरिका में 1,00,000 से ज्यादा एसयूवी और पिकअप ट्रकों को वापस मंगवाएगी। ये एसयूवी और पिकअप ट्रक कथित तौर पर एक समस्या से ग्रस्त हैं, जिससे इन वाहनों का इंजन बंद हो सकता है।
विज्ञापन
Toyota Tundra Pickup Truck
- फोटो : Toyota
विज्ञापन
विस्तार
टोयोटा अमेरिका में 1,00,000 से ज्यादा एसयूवी और पिकअप ट्रकों को वापस मंगवाएगी। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ये एसयूवी और पिकअप ट्रक कथित तौर पर एक समस्या से ग्रस्त हैं, जिससे इन वाहनों का इंजन बंद हो सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) अमेरिका में सड़क सुरक्षा की निगरानी करने वाली शीर्ष एजेंसी है। इसने मंगलवार को कथित तौर पर कहा है कि न सिर्फ टोयोटा की गाड़ियां बल्कि लेक्सस मॉडल भी इस समस्या से प्रभावित हैं।
Trending Videos
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्रभावित टोयोटा और लेक्सस वाहनों को उनके इंजन में मलबे के कारण वापस बुलाया जा सकता है, जिससे उनके रुकने की संभावना है। जो वाहन के सड़क के बीच में चलते समय अचानक रुकने पर जानलेवा हो सकता है। लेटेस्ट रिकॉल में कुछ टोयोटा टुंड्रा पिकअप ट्रक और लेक्सस LX600 SUV शामिल हैं, जो जापानी ऑटो दिग्गज के V35A छह-सिलेंडर इंजन से लैस हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
NHTSA के रिकॉल दस्तावेज में कहा गया है कि निर्माण प्रक्रिया से निकलने वाला मलबा इंजन को दूषित कर सकता है और मुख्य बियरिंग को खराब कर सकता है। जिसकी वजह से इंजन बंद हो सकता है और ड्राइविंग पावर भी कम हो सकता है। NHTSA ने अपने रिकॉल दस्तावेज में यह भी कहा है कि समस्या के समाधान पर अभी काम चल रहा है।
इस बीच, टोयोटा अपनी घरेलू मार्केट जापान में भी मुश्किल में फंस गई है। जहां वाहन निर्माता के प्लांट पर सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रमाणन परीक्षणों के दौरान हुई अनियमितताओं के आरोप में छापेमारी की गई है। वाहन निर्माता ने कथित तौर पर कोलिजन टेस्ट (टक्कर परीक्षणों) के दौरान गलत और अपर्याप्त डेटा प्रदान किया। जिसने उसके सात वाहनों के सुरक्षा संबंधी डेटा को गलत साबित कर दिया।
इस घोटाले की वजह से, वाहन निर्माता ने यारिस क्रॉस, कोरोला एक्सिओ और कोरोला फील्डर सहित तीन कारों के उत्पादन को स्थगित कर दिया है। टोयोटा के अलावा, मजदा, होंडा, हिनो और डाइहत्सु सहित कई अन्य वाहन निर्माताओं पर भी अपने वाहनों के बारे में विभिन्न आंकड़ों को गलत बताने का आरोप लगाया गया है।