सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   This Vehicle Manufacturer launches special limited edition version of its all three models in India

Special Edition: इस वाहन निर्माता ने भारत में अपने तीनों मॉडलों का स्पेशल लिमिटेड एडिशन वर्जन किया लॉन्च

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 02 Sep 2023 02:52 PM IST
सार

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault (रेनो) ने भारत में अपने सभी तीन मॉडलों का एक स्पेशल लिमिटेड एडिशन वर्जन पेश किया है।

विज्ञापन
This Vehicle Manufacturer launches special limited edition version of its all three models in India
Renault Urban Night Limited Edition - फोटो : Renault
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault (रेनो) ने भारत में अपने सभी तीन मॉडलों का एक स्पेशल लिमिटेड एडिशन वर्जन पेश किया है। कार निर्माता ने आगामी त्योहारी सीजन से पहले अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के प्रयास में Kwid (क्विड), Kiger (किगर) और Triber (ट्राइबर) का Urban Night Limited Edition (अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन) लॉन्च किया है। इन स्पेशल एडिशन मॉडलों की कीमत उनके स्टैंडर्ड वर्जन के टॉप-स्पेक वैरिएंट्स की तुलना में 7,000 से लेकर 15,000 रुपये तक ज्यादा होगी। तीनों मॉडलों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, रेनो ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि हर मॉडल की कितनी यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
Trending Videos


क्या हुए बदलाव
रेनो अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन क्विड, ट्राइबर और काइगर ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलावों और बिक्री पर मौजूदा वर्जन की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ आएंगे। इनमें डिजाइन अपडेट शामिल हैं, जिसमें स्टारडस्ट सिल्वर एक्सेंट के कंबिनेशन के साथ स्टेल्थ ब्लैक जैसी नई एक्सटीरियर कलर स्कीम मिलती है। ट्राइबर एमपीवी और क्विड हैचबैक जैसे रेनो मॉडल के लिए  कलर स्कीम नई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मिलते हैं ये नए फीचर्स
इन स्पेशल एडिशन मॉडलों में रेनो द्वारा पेश की गई अन्य फीचर्स में स्मार्ट मिरर मॉनिटर, एडवांस्ड एम्बिएंट लाइटिंग और केबिन के अंदर इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेटें शामिल हैं। रेनो का दावा है कि स्मार्ट मिरर मॉनिटर अपनी तरह का पहला 9.66 इंच का रंगीन डिस्प्ले है जो एक एडजस्टेबल इंटीरियर रियर व्यू मिरर और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फ्रंट और रियर कैमरा रिकॉर्डिंग की भूमिका भी निभाता है।

रेनो काइगर
रेनो काइगर एसयूवी दो 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें एक टर्बोचार्ज्ड भी शामिल है। इंजन या तो मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आते हैं। यह एसयूवी 20.62 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा करती है। ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में भी इसे 4-स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

रेनो ट्राइबर
रेनो ट्राइबर एमपीवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन-पंक्ति वाली गाड़ियों में से एक है। ग्लोबल एनसीएपी में 4-स्टार रेटिंग के साथ यह 7-सीटर मॉडल अपने सेगमेंट में भी सबसे सुरक्षित कार है।

कंपनी की उम्मीद
स्पेशल एडिशन मॉडलों के लॉन्च की घोषणा करते हुए, रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक, वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा, "यह डीलरों, उद्योग और हमारे कर्मचारियों सहित रेनो परिवार के लिए एक रोमांचक घोषणा है। नए युग के ग्राहक पावरफुल अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन के साथ एक साहसिक बयान देंगे। यह ग्राहक-केंद्रित अनुभवों को तैयार करने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है। हमें विश्वास है कि यह नया लिमिटेड एडिशन हमें अपने बढ़ते रेनो परिवार में और ज्यादा ग्राहकों का स्वागत करने में सक्षम करेगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed