सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Top 10 most affordable ADAS cars in India

ADAS: ये हैं ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस सबसे सस्ती कारें, जानें टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 31 Oct 2025 07:26 PM IST
सार

भारत में अब किफायती कारों में भी ADAS फीचर मिलने लगा है। जानिए ह्यूंदै, होंडा, किया, टाटा और महिंद्रा की टॉप-10 सबसे सस्ती ADAS कारों के बारे में।

विज्ञापन
Top 10 most affordable ADAS cars in India
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) वाली कारें - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अब वो दिन गए जब ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) को सिर्फ प्रीमियम कारों वाला फीचर माना जाता था। अब ADAS वाली कारें सिर्फ लग्जरी सेगमेंट तक सीमित नहीं रह गई हैं। कई कंपनियां अब अपने मिड-रेंज और कॉम्पैक्ट मॉडलों में भी यह एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी दे रही हैं। ADAS कार को सेफ ड्राइविंग में मदद करता है और दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करता है। भारत में फिलहाल ज्यादातर कारें लेवल-1 या लेवल-2 ADAS तकनीक के साथ आती हैं। यहां हम आपको बताने वाले हैं, भारत की 10 सबसे किफायती ADAS कारों के बारे में, जो सेफ्टी और परफॉर्मेंस दोनों का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करती हैं।

Trending Videos

ह्यूंदै क्रेटा

ह्यूंदै की लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा में लेवल-2 ADAS सिस्टम मिलता है। यह एसएक्स टेक, किंग और किंग नाइट वेरिएंट्स में उपलब्ध है। क्रेटा में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के विकल्प आते हैं। टॉप मॉडल में 160hp का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो डीसीटी गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। अगर कीमत की बात करें तो ये कार आपको 15.69 लाख से 20.19 लाख के बीच मिल सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

किया सिरोस 

नई किया सिरोस के एचटीएक्स+(ओ) वेरिएंट में लेवल-2 ADAS फीचर मौजूद है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो डीसीटी और टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इस कार की कीमत 15.29 लाख से 15.93 लाख के बीच हो सकती है।

एमजी एस्टर

एमजी एस्टर 2021 में लॉन्च हुई थी और यह मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट की पहली कार थी जिसमें ADAS फीचर दिया गया। इसका टॉप वेरिएंट 'सैवी प्रो' लेवल-2 ADAS के साथ आता है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। एमजी एस्टर की कीमत 15.16 लाख से शुरू होती है।

होंडा एलीवेट

होंडा एलीवेट जेडएक्स वेरिएंट में ADAS फीचर्स के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ मिलता है। कंपनी ने इसका 'ब्लैक एडिशन' भी पेश किया है, जो ब्लैक इंटीरियर और एक्सटीरियर में ADAS फीचर के साथ आता है। कार की कीमत 14.8 लाख से 16.15 लाख के बीच हो सकती है।

टाटा नेक्सॉन

टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन अब लेवल-2 ADAS के साथ आती है, लेकिन यह केवल फियरलेस+ एस वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और डीसीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। डीजल या मैनुअल वेरिएंट में यह फीचर नहीं दिया गया है। टाटा नेक्सॉन की कीमत 13.53 लाख से 13.81 लाख हो सकती है।

किया सोनेट

किया सोनेट में लेवल-1 ADAS सिस्टम है, जो जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट्स में मिलता है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (DCT) और 1.5-लीटर डीजल (टॉर्क कन्वर्टर) इंजन के विकल्प मौजूद हैं। कार की कीमत 13.50 लाख से 14 लाख के बीच हो सकती है 

होंडा सिटी

होंडा सिटी के वी, वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट्स में ADAS फीचर दिया गया है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (एमटी या सीवीटी) मिलता है। इसके अलावा, सिटी के हाइब्रिड मॉडल में भी ADAS शामिल है, जो ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। यह कार आपको 12.69 लाख से 19.48 लाख की कीमत में मिल सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3XO

महिंद्रा की एक्सयूवी 3XO के केवल एएक्स5 एल और एएक्स7 एल वेरिएंट्स में लेवल-2 ADAS फीचर दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दोनों के विकल्प मिलते हैं। इस कार की कीमत 11.50 लाख से 14.39 लाख के बीच हो सकती है।

ह्यूंदै वेन्यू

ह्यूंदै वेन्यू एसएक्स(ओ) वेरिएंट में लेवल-1 ADAS सिस्टम है। यह 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (एमटी/डीसीटी) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (एमटी) के साथ आता है। यह कार आपको 11.49 लाख से 12.80 लाख के बीच हो सकती है।

होंडा अमेज

होंडा अमेज इस लिस्ट की सबसे सस्ती ADAS कार है। इसका जेडएक्स वेरिएंट लेवल-1 ADAS के साथ आता है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और सीवीटी दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलता है। यह 4 मीटर से कम लंबाई वाली एकमात्र सेडान है जिसमें यह एडवांस फीचर दिया गया है। इस कार की कीमत 9.14 लाख से 10.24 लाख हो सकती है।

ADAS फीचर्स अब सिर्फ प्रीमियम कारों तक सीमित नहीं हैं। ह्यूंदै, किया, होंडा, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियां अब इस सेफ्टी टेक्नोलॉजी को आम उपभोक्ताओं तक पहुंचा रही हैं। अगर आप सुरक्षित और आधुनिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये मॉडल आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed