{"_id":"62206c9198cb4e7b7c76fabc","slug":"toyota-glanza-2022-teaser-toyota-glanza-2022-launch-date-in-india-toyota-glanza-2022-new-model-toyota-glanza-2022-facelift","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Toyota Glanza 2022: लॉन्चिंग से पहले नई टोयोटा ग्लैंजा का टीजर जारी, इस दिन हो रही है लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Glanza 2022: लॉन्चिंग से पहले नई टोयोटा ग्लैंजा का टीजर जारी, इस दिन हो रही है लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 03 Mar 2022 01:07 PM IST
विज्ञापन
Toyota Glanza 2022 Teaser
- फोटो : Toyota
Maruti Baleno (मारुति बलेनो) हैचबैक के न्यू जेनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग के तुरंत बाद, Toyota (टोयोटा) ने अपने आनेवाली ऑल-न्यू Glanza (ग्लैंजा) हैचबैक की टीजर तस्वरी जारी की है। यह कार तकनीकी तौर पर रीब्रांडेड अवतार में एक जैसी कार है। जैसा कि ब्रांड के नए टीजर से इशारा मिलता है, नई Toyota Glanza कार 15 मार्च को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च की जाएगी।
Trending Videos
Toyota Glanza Facelift Spied
- फोटो : Instagram/Torqtalks
लुक और डिजाइन
टीजर से पता चलता है कि 2022 Glanza कई नए बदलावों के साथ आ रही है। इसे पूरी तरह से नई ग्रिल और निचले बम्पर के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी नया होगा। हालांकि, कार की ओवरऑल प्रोफाइल पिछली कार के जैसी ही दिखती है। नया एक्सटीरियर लुक Glanza को ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करेगा। हाल ही में, नई Glanza को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
टीजर से पता चलता है कि 2022 Glanza कई नए बदलावों के साथ आ रही है। इसे पूरी तरह से नई ग्रिल और निचले बम्पर के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी नया होगा। हालांकि, कार की ओवरऑल प्रोफाइल पिछली कार के जैसी ही दिखती है। नया एक्सटीरियर लुक Glanza को ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करेगा। हाल ही में, नई Glanza को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Glanza 2022 Teaser
- फोटो : Toyota
इंटीरियर और फीचर्स
नए एक्सटीरियर के साथ, नई ग्लैंजा में न्यू-जेनरेशन बलेनो पर आधारित केबिन में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि नई Glanza में 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही हेड-अप डिस्प्ले और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील होगा। इसके अलावा, रियर एयरकॉन वेंट, नए एचवीएसी कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, और एक स्लाइडिंग ड्राइवर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी अपडेटेड ग्लैंजा हैचबैक में दिया जा सकता है। टोयोटा भी कार पर अपडेटेड अपहोल्स्ट्री के इस्तेमाल से नयापन लाने की कोशिश करेगी।
नए एक्सटीरियर के साथ, नई ग्लैंजा में न्यू-जेनरेशन बलेनो पर आधारित केबिन में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि नई Glanza में 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही हेड-अप डिस्प्ले और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील होगा। इसके अलावा, रियर एयरकॉन वेंट, नए एचवीएसी कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, और एक स्लाइडिंग ड्राइवर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी अपडेटेड ग्लैंजा हैचबैक में दिया जा सकता है। टोयोटा भी कार पर अपडेटेड अपहोल्स्ट्री के इस्तेमाल से नयापन लाने की कोशिश करेगी।
Toyota Glanza
- फोटो : For Reference Only
इंजन डिटेल्स
नई Glanza के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 89 bhp का पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए या तो 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी यूनिट होगी। बेहतर माइलेज के लिए कंपनी इस इंजन में एक एक्टिव स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी शामिल कर सकती है। मौजूदा मॉडल की तरह ही, नई कार पहले की तरह ही ट्रिम विकल्पों - G और V में मिलनी जारी रहेगी।
नई Glanza के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 89 bhp का पावर और 113Nm का टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए या तो 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी यूनिट होगी। बेहतर माइलेज के लिए कंपनी इस इंजन में एक एक्टिव स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी शामिल कर सकती है। मौजूदा मॉडल की तरह ही, नई कार पहले की तरह ही ट्रिम विकल्पों - G और V में मिलनी जारी रहेगी।