{"_id":"670904712ed35c8d8709844c","slug":"toyota-urban-cruiser-hyryder-festival-limited-edition-launched-in-india-know-price-features-specifications-det-2024-10-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Toyota Hyryder: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Hyryder: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 11 Oct 2024 04:27 PM IST
सार
Toyota Urban Cruiser Hyryder Festival Limited Edition (टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जो त्योहारी सीजन के लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्पेशल अपग्रेड लाता है।
विज्ञापन
Toyota Urban Cruiser Hyryder Festival Limited Edition
- फोटो : Toyota
विज्ञापन
विस्तार
Toyota Urban Cruiser Hyryder Festival Limited Edition (टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जो त्योहारी सीजन के लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी में स्पेशल अपग्रेड लाता है। टॉप 2 वेरिएंट्स G और V में यह हाइब्रिड और नियो ड्राइव पावरट्रेन दोनों में उपलब्ध। फेस्टिव लिमिटेड एडिशन सभी टोयोटा अधिकृत डीलरशिप पर सीमित समय के लिए 50,817 रुपये मूल्य का कॉम्प्लीमेंट्री पैकेज प्रदान करता है।
Trending Videos
क्या है खास
लिमिटेड एडिशन वाला वेरिएंट सिर्फ डीलरशिप से कुछ वास्तविक एक्सेसरीज के साथ आएगा और सिर्फ 31 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेगा। इंटीरियर में ऑल-वेदर 3डी फ्लोरमैट, लेगरूम लैंप और एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर लगाया जाएगा। बाहर की तरफ, मडफ्लैप्स, डोर वाइजर, डोर क्रोम हैंडल, हुड एम्बलेम और बॉडी क्लैडिंग होगी। इसके अलावा, आगे और पीछे के बंपर, हेडलैंप, फेंडर और पीछे के डोर लिड के लिए गार्निश होंगे।
लिमिटेड एडिशन वाला वेरिएंट सिर्फ डीलरशिप से कुछ वास्तविक एक्सेसरीज के साथ आएगा और सिर्फ 31 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेगा। इंटीरियर में ऑल-वेदर 3डी फ्लोरमैट, लेगरूम लैंप और एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर लगाया जाएगा। बाहर की तरफ, मडफ्लैप्स, डोर वाइजर, डोर क्रोम हैंडल, हुड एम्बलेम और बॉडी क्लैडिंग होगी। इसके अलावा, आगे और पीछे के बंपर, हेडलैंप, फेंडर और पीछे के डोर लिड के लिए गार्निश होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Urban Cruiser Hyryder Festival Limited Edition
- फोटो : Toyota
मिलता है ग्रैंड विटारा वाला प्लेटफॉर्म
टोयोटा ने 2022 में अर्बन क्रूजर हाइडर को लॉन्च किया। इसमें वही प्लेटफॉर्म है जो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में इस्तेमाल किया जाता है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बिक्री-सेवा-उपयोगी कार व्यवसाय के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, "बढ़ती मांग और सकारात्मक फीडबैक ने हमें अपनी पेशकशों को लगातार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। हमारे निरंतर ग्राहक-केंद्रित नजरिए ने हमें अपने ग्राहकों की विविध जरूरतों को समझकर और उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला पेश करके कर्व से आगे रहने के लिए प्रेरित किया है।"
टोयोटा ने 2022 में अर्बन क्रूजर हाइडर को लॉन्च किया। इसमें वही प्लेटफॉर्म है जो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में इस्तेमाल किया जाता है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बिक्री-सेवा-उपयोगी कार व्यवसाय के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, "बढ़ती मांग और सकारात्मक फीडबैक ने हमें अपनी पेशकशों को लगातार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। हमारे निरंतर ग्राहक-केंद्रित नजरिए ने हमें अपने ग्राहकों की विविध जरूरतों को समझकर और उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला पेश करके कर्व से आगे रहने के लिए प्रेरित किया है।"
कंपनी की उम्मीदें
उन्होंने कहा, "एक्सक्लूसिव TGA पैकेज की विशेषता वाले अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन की शुरुआत के साथ, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए ज्यादा व्यक्तिगत और प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करना है। जबकि अर्बन क्रूजर हाइडर को शानदार प्रदर्शन और दक्षता प्रदान करना है, जिसके लिए इसे जाना जाता है। जो बात इसे और भी ज्यादा मूल्य प्रस्ताव बनाती है, वह यह है कि एसयूवी को मशहूर टोयोटा वैल्यू-एडेड सर्विस को सपोर्ट हासिल है। जिसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, इस त्योहारी अवधि के दौरान, अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन एक कंप्लीमेंट्री पैकेज के साथ आता है, जो हमारे मूल्यवान ग्राहकों को खुशी प्रदान करता है।"
उन्होंने कहा, "एक्सक्लूसिव TGA पैकेज की विशेषता वाले अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन की शुरुआत के साथ, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए ज्यादा व्यक्तिगत और प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करना है। जबकि अर्बन क्रूजर हाइडर को शानदार प्रदर्शन और दक्षता प्रदान करना है, जिसके लिए इसे जाना जाता है। जो बात इसे और भी ज्यादा मूल्य प्रस्ताव बनाती है, वह यह है कि एसयूवी को मशहूर टोयोटा वैल्यू-एडेड सर्विस को सपोर्ट हासिल है। जिसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, इस त्योहारी अवधि के दौरान, अर्बन क्रूजर हाइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन एक कंप्लीमेंट्री पैकेज के साथ आता है, जो हमारे मूल्यवान ग्राहकों को खुशी प्रदान करता है।"
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के स्पेसिफिकेशन
इसमें कोई मैकेनिकल अपग्रेड नहीं है और यह एसयूवी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योर-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों से पावर लेना जारी रखती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में एक मैनुअल और एक ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है।
इसमें कोई मैकेनिकल अपग्रेड नहीं है और यह एसयूवी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योर-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों से पावर लेना जारी रखती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में एक मैनुअल और एक ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है।