{"_id":"68319ad9a7044577fd07393c","slug":"us-tariffs-news-volvo-sternly-warns-customers-will-have-to-bear-brunt-of-additional-taxes-2025-05-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US Tariffs: वोल्वो के सीईओ की चेतावनी- टैरिफ बढ़ने से गाड़ियों की बढ़ेगी कीमत, खरीदारों पर पड़ेगा असर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
US Tariffs: वोल्वो के सीईओ की चेतावनी- टैरिफ बढ़ने से गाड़ियों की बढ़ेगी कीमत, खरीदारों पर पड़ेगा असर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 24 May 2025 03:39 PM IST
सार
Volvo (वोल्वो) ने अमेरिका में लगने वाले नए टैरिफ को लेकर खरीदारों को चेतावनी दी है कि उन्हें इसकी सीधी कीमत चुकानी पड़ेगी।
विज्ञापन
2025 Volvo XC90 Facelift
- फोटो : Volvo
विज्ञापन
विस्तार
Volvo (वोल्वो) ने अमेरिका में लगने वाले नए टैरिफ को लेकर खरीदारों को चेतावनी दी है कि उन्हें इसकी सीधी कीमत चुकानी पड़ेगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही आयातित गाड़ियों पर 25 प्रतिशत टैक्स लगाया था। और अब उन्होंने यूरोपीय संघ (ईयू) से आने वाली गाड़ियों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। यह नया शुल्क 1 जून से लागू होगा। ट्रंप का कहना है कि यूरोपीय संघ के साथ व्यापार करना काफी मुश्किल हो गया है, इसी वजह से ये कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें - Advance Tip: उबर के बाद अब ओला और रैपिडो की भी जांच शुरू, 'एडवांस टिप' को लेकर CCPA सख्त
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Advance Tip: उबर के बाद अब ओला और रैपिडो की भी जांच शुरू, 'एडवांस टिप' को लेकर CCPA सख्त
विज्ञापन
विज्ञापन
वोल्वो के सीईओ का साफ-साफ संदेश
वोल्वो के सीईओ हाकन सैमुएलसन ने बिना लाग-लपेट के कहा कि अगर टैरिफ बढ़ता है तो उसकी सीधी मार गाड़ी खरीदने वालों पर पड़ेगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अगर 50 प्रतिशत टैक्स लागू हो जाता है, तो वोल्वो अपनी इलेक्ट्रिक कार EX30 को अमेरिका में बेचने की योजना पर फिर से विचार करेगा। यह गाड़ी चीन में बन रही थी और कंपनी इसे अमेरिका में लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी।
यह भी पढ़ें - EV: कैलिफोर्निया की गैस कारों पर 2035 तक की रोक पर अमेरिकी सीनेट की रोक, इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़ा झटका!
वोल्वो के सीईओ हाकन सैमुएलसन ने बिना लाग-लपेट के कहा कि अगर टैरिफ बढ़ता है तो उसकी सीधी मार गाड़ी खरीदने वालों पर पड़ेगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अगर 50 प्रतिशत टैक्स लागू हो जाता है, तो वोल्वो अपनी इलेक्ट्रिक कार EX30 को अमेरिका में बेचने की योजना पर फिर से विचार करेगा। यह गाड़ी चीन में बन रही थी और कंपनी इसे अमेरिका में लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी।
यह भी पढ़ें - EV: कैलिफोर्निया की गैस कारों पर 2035 तक की रोक पर अमेरिकी सीनेट की रोक, इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़ा झटका!
क्या वोल्वो के लिए सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं?
हालांकि वोल्वो के लिए पूरी तरह निराशा की बात नहीं है। कंपनी पहले से ही अमेरिका के साउथ कैरोलिना प्लांट में S60 और EX90 कारें बना रही है, और अब वहां उत्पादन और बढ़ाने की योजना भी है। लेकिन असली चुनौती उन कारों के लिए है जो बाहर से अमेरिका में आती हैं। सैमुएलसन को उम्मीद है कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच किसी तरह का समझौता हो जाएगा। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जल्दी ही कोई समाधान निकलेगा। न यूरोप और न ही अमेरिका, दोनों के लिए व्यापार को बंद करना फायदे का सौदा नहीं होगा।"
यह भी पढ़ें - Honda CB750 Hornet: होंडा सीबी750 हॉर्नेट भारत में लॉन्च, जानें इस प्रीमियम बाइक की कीमत और फीचर्स
हालांकि वोल्वो के लिए पूरी तरह निराशा की बात नहीं है। कंपनी पहले से ही अमेरिका के साउथ कैरोलिना प्लांट में S60 और EX90 कारें बना रही है, और अब वहां उत्पादन और बढ़ाने की योजना भी है। लेकिन असली चुनौती उन कारों के लिए है जो बाहर से अमेरिका में आती हैं। सैमुएलसन को उम्मीद है कि अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच किसी तरह का समझौता हो जाएगा। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जल्दी ही कोई समाधान निकलेगा। न यूरोप और न ही अमेरिका, दोनों के लिए व्यापार को बंद करना फायदे का सौदा नहीं होगा।"
यह भी पढ़ें - Honda CB750 Hornet: होंडा सीबी750 हॉर्नेट भारत में लॉन्च, जानें इस प्रीमियम बाइक की कीमत और फीचर्स
EX30 के लॉन्च पर टैरिफ का असर
वोल्वो EX30 को पहले सिर्फ चीन में बनाया जा रहा था। लेकिन अमेरिका की टैरिफ नीति को देखते हुए कंपनी ने अब बेल्जियम के गेन्ट प्लांट में इसका उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई। कंपनी चाहती थी कि EX30 की कीमत प्रतिस्पर्धी रहे, ताकि अमेरिकी बाजार में इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया जा सके। लेकिन अब 50 प्रतिशत टैक्स लगने के बाद, वोल्वो के लिए इसे अमेरिका में बेचना "लगभग नामुमकिन" हो गया है।
यह भी पढ़ें - Honda CB1000 Hornet SP: होंडा ने भारत में लॉन्च की नई प्रीमियम बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
वोल्वो EX30 को पहले सिर्फ चीन में बनाया जा रहा था। लेकिन अमेरिका की टैरिफ नीति को देखते हुए कंपनी ने अब बेल्जियम के गेन्ट प्लांट में इसका उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई। कंपनी चाहती थी कि EX30 की कीमत प्रतिस्पर्धी रहे, ताकि अमेरिकी बाजार में इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया जा सके। लेकिन अब 50 प्रतिशत टैक्स लगने के बाद, वोल्वो के लिए इसे अमेरिका में बेचना "लगभग नामुमकिन" हो गया है।
यह भी पढ़ें - Honda CB1000 Hornet SP: होंडा ने भारत में लॉन्च की नई प्रीमियम बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
साउथ कैरोलिना प्लांट में बदलाव की घोषणा
इससे पहले वोल्वो ने अपने साउथ कैरोलिना स्थित प्लांट में कुछ बदलावों की घोषणा की थी। जिसमें 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी भी शामिल थी।
यह भी पढ़ें - Xiaomi YU7: शाओमी YU7 इलेक्ट्रिक एसयूवी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, मिलती है 835 किमी की जबरदस्त रेंज
यह भी पढ़ें - EV: यूरोप में पहली बार टेस्ला से आगे निकली चीन की बीवाईडी, जानें ईवी की दुनिया में क्या हैं इसके मायने
यह भी पढ़ें - Vehicle Safety: ग्लोबल और लैटिन NCAP की मांग, दुनियाभर में गाड़ियों पर सेफ्टी लेबल लगाना हो अनिवार्य, जानें वजह
इससे पहले वोल्वो ने अपने साउथ कैरोलिना स्थित प्लांट में कुछ बदलावों की घोषणा की थी। जिसमें 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी भी शामिल थी।
यह भी पढ़ें - Xiaomi YU7: शाओमी YU7 इलेक्ट्रिक एसयूवी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, मिलती है 835 किमी की जबरदस्त रेंज
यह भी पढ़ें - EV: यूरोप में पहली बार टेस्ला से आगे निकली चीन की बीवाईडी, जानें ईवी की दुनिया में क्या हैं इसके मायने
यह भी पढ़ें - Vehicle Safety: ग्लोबल और लैटिन NCAP की मांग, दुनियाभर में गाड़ियों पर सेफ्टी लेबल लगाना हो अनिवार्य, जानें वजह