सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Vietnam will ban fossil-fuel motorcycles from central Hanoi over pollution concerns Know Details

Two-Wheeler Ban: वियतनाम में हनोई के सेंट्रल एरिया में बंद होंगे पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर्स, जानें डिटेल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 14 Jul 2025 10:18 PM IST
विज्ञापन
सार

वियतनाम सरकार ने राजधानी हनोई के सेंट्रल इलाके में पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर पर जुलाई 2026 से बैन लगाने का फैसला किया है।

Vietnam will ban fossil-fuel motorcycles from central Hanoi over pollution concerns Know Details
Two Wheeler - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वियतनाम सरकार ने राजधानी हनोई के सेंट्रल इलाके में पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर पर जुलाई 2026 से बैन लगाने का फैसला किया है। यह कदम देशभर में बढ़ते वायु प्रदूषण को काबू में लाने के लिए उठाया गया है।
loader
Trending Videos


वियतनामी प्रधानमंत्री फाम मिन चिन्ह द्वारा जारी इस आदेश के तहत हनोई के उन हिस्सों में यह प्रतिबंध लागू होगा, जो मुख्य रिंग रोड के अंदर और उसके आसपास आते हैं। लोकल गवर्नमेंट को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह तय समयसीमा तक इन वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - JLR Recall: अमेरिका में जगुआर लैंड रोवर ने वापस मंगाई 21,000 गाड़ियां, जानें क्या है वजह

हनोई में टू-व्हीलर्स का बोलबाला
हनोई में करीब 80 लाख की आबादी है और यहां के ज्यादातर लोग दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। शहर में करीब 70 लाख मोटरसाइकिलें और सिर्फ 10 लाख कारें हैं।

मगर जैसे-जैसे लोगों की आमदनी बढ़ रही है और वे निजी वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं। ट्रैफिक से होने वाला वायु प्रदूषण बड़ी समस्या बन गया है। अक्सर हनोई को घना स्मॉग ढक लेता है और यह शहर दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में गिना जाता है।

यह भी पढ़ें - Tesla India: टेस्ला भारत में एंट्री के लिए तैयार, मॉडल वाई हो सकती है पहली पेशकश 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर कदम
वियतनाम सरकार का मकसद है कि पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) को बढ़ावा दिया जाए ताकि वायु प्रदूषण और क्लाइमेट चेंज से मुकाबला किया जा सके।

देश की लोकल ईवी कंपनी VinFast (विनफास्ट) इस दिशा में सबसे आगे है। और यूरोपियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक, यह कंपनी वियतनाम के ईवी मार्केट का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा संभाल रही है। हालांकि, टू-व्हीलर सेगमेंट में उसकी पकड़ अभी बहुत सीमित है।

यह भी पढ़ें - Car Safety: अगर परिवार की सुरक्षा है आपकी प्राथमिकता, तो इन 5 कारों से बनाएं दूरी,  GNCAP ने दी बेहद कम रेटिंग

टू-व्हीलर बैन पर लोगों की चिंता
इस फैसले से लोगों में चिंता का माहौल है। 62 वर्षीय नग्युयेन वेन हंग, जो पिछले तीन दशकों से हनोई में मोटरसाइकिल टैक्सी चलाते हैं और अब Grab (ग्रैब) राइड-हेलिंग एप से जुड़े हैं, का कहना है, "यह उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करेगा जो अपनी रोजी-रोटी के लिए मोटरसाइकिल पर निर्भर हैं। जैसे डिलीवरी ब्वॉय, कम्यूटर और राइड-हेलिंग ड्राइवर। लोग ऐसे ही अपनी गाड़ियां कैसे छोड़ देंगे?"

इसी तरह, 32 वर्षीय होआन्ग डुई डुंग, जो शहर के सेंट्रल एरिया में क्लर्क हैं, ने कहा, "हमें साफ हवा चाहिए, लेकिन यह बदलाव बहुत जल्दी हो रहा है। पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाना और लोगों को सपोर्ट देना जरूरी है।"

यह भी पढ़ें - Car Care Tips: आसान टिप्स और ट्रिक्स से कार की लाइफ बढ़ाएं, अच्छी देखभाल से मिलेगी लंबी उम्र, जानें डिटेल्स

दूसरा फेज - और कड़ा होगा नियम
बैन का दूसरा चरण जनवरी 2028 से शुरू होगा, जिसमें सेंट्रल हनोई के बाहर के इलाकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इसके तहत सभी फ्यूल-बेस्ड टू-व्हीलर्स और कुछ पेट्रोल-डीजल कारों पर भी रोक लगेगी।

सरकार के अन्य कदम
सरकार अन्य उपायों पर भी काम कर रही है, जैसे-
  • वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट्स को अपग्रेड करना
  • डिजिटल टूल्स से प्रदूषण पर नजर रखना
  • पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए सख्त सजा तय करना
  • और पर्यावरण नियम तोड़ने वालों की सूचना देने वालों को इनाम देना

यह भी पढ़ें - Hyundai Aura S AMT: ह्यूंदै ऑरा को मिला नया ऑटोमेटेड वेरिएंट, जानें कीमत और क्या है इसमें खास
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed