{"_id":"64a65c8b51d322c1130cd5e6","slug":"volkswagen-suv-taigun-scored-five-star-in-latin-ncap-crash-test-2023-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन ताइगुन बनी सबसे सुरक्षित एसयूवी, क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन ताइगुन बनी सबसे सुरक्षित एसयूवी, क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Thu, 06 Jul 2023 12:32 PM IST
सार
फॉक्सवैगन की एसयूवी ताइगुन का लेटिन एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट किया है। क्रैश टेस्ट में एसयूवी को सुरक्षा के लिए कितने अंक हासिल हुए हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
for reference only
- फोटो : latin ncap
विज्ञापन
विस्तार
यूरोपियन कार कंपनी फॉक्सवैगन की मिड साइज एसयूवी का हाल में क्रैश टेस्ट किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की एसएयूवी आपके लिए कितनी सुरक्षित है और इसे क्रैश टेस्ट में कितने नंबर हासिल हुए हैं।
कितनी हैं सुरक्षित
फॉक्सवैगन की ताइगुन का हाल में ही लेटिन एसीएपी ने क्रैश टेस्ट किया। इस टेस्ट में एसयूवी को व्यस्कों की सुरक्षा के लिए पूरे पांच स्टार मिले। वहीं बच्चों की सुरक्षा में भी एसयूवी को पूरे नंबर मिले हैं। जिसके बाद यह एसयूवी व्यस्कों और बच्चों के लिए फाइव स्टार हासिल करने वाली सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक की लिस्ट में शामिल है। हालांकि इससे पहले पिछले साल भी इस एसयूवी का ग्लोबल एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट किया गया था। उस टेस्ट में भी इस एसयूवी ने सुरक्षा के लिए पूरे पांच अंक हासिल किए थे।
यह भी पढ़ें - Most Affordable 4x4: हर तरह के रास्तों पर चलाई जा सकती हैं ये सात ऑफ रोड SUV, कीमत भी है 30 लाख रुपये से कम
भारतीय मॉडल पर हुआ टेस्ट
लेटिन एनसीएपी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के एसयूवी को भारत में बनाया गया है लेकिन इसका लेटिन अमेरिकी देशों के लिए टेस्ट किया गया है। टेस्ट के दौरान इस एसयूवी पर कई तरह से प्रयोग किए गए, जिसमें एसयूवी व्यस्कों और बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रही।
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: अगर आप भी कम चलाते हैं कार, तो हो सकते हैं ये नुकसान, जानें इनसे बचने का तरीका
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
फॉक्सवैगन की एसयूवी में छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल के साथ 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलते हैं, जिनमें ईएससी, एसबीआर, एसएएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसकी भारत में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- Carbon Fiber: क्या होता है कार्बन फाइबर, कितना होता है मजबूत, स्पोर्ट्स कारों में क्यों होता है इस्तेमाल
कैसे होता है टेस्ट
लेटिन एनसीएपी लेटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में उपलब्ध कारों का क्रैश टेस्ट करती है। इस टेस्ट का मकसद ये पता लगाना होता है कि किस कंपनी की कौन सी कार कितनी सुरक्षित है। इसके लिए कई स्थिति में टेस्ट किए जाते हैं। टेस्ट के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। टेस्ट किए गए मॉडलों में फ्रंटल और साइड इफेक्ट सुरक्षा का आंकलन किया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), पैदल यात्री सुरक्षा और साइड इफेक्ट पोल सुरक्षा आकलन जैसे कई मानकों पर भी टेस्ट के नतीजे निर्भर करते हैं।
यह भी पढ़ें - Flex Fuel: महंगे पेट्रोल डीजल की जगह लेगा फ्लेक्स फ्यूल, प्रदूषण पर लगाम लगाने का यह है प्लान
फॉक्सवैगन के अधिकारियों ने कही यह बात
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के एमडी और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा कि हमें एमक्यूबी-ए0आईएन प्लेटफॉर्म पर बने अपने वाहनों के सुरक्षा ट्रैक रिकॉर्ड पर बेहद गर्व है। फॉक्सवैगन ताइगुन द्वारा अर्जित 5-स्टार रेटिंग फॉक्सवैगन वर्टस के लिए बराबर 5-स्टार लैटिन एनसीएपी रेटिंग के करीब आती है। वास्तव में हमारे सभी मॉडल - फॉक्सवैगन ताइगुन, फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया को वयस्क और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल एनसीएपी 5-स्टार रेटिंग भी मिली है, जिससे वे भारत में बनी सबसे सुरक्षित कारें बन गई हैं। यह हमारे ग्राहकों को विश्व स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने की फॉक्सवैगन समूह की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भारत के लिए और भारत में निर्मित लेकिन दुनिया भर में निर्यात किया जाने वाला VW ताइगुन इस बात का एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि #MakeInIndia का अभियान क्या करने में सक्षम है। हम भारतीय खरीदारों को उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो वैश्विक बाजारों में उपलब्ध उत्पादों के बराबर हैं।
यह भी पढ़ें - Bmw X1: बीएमडब्ल्यू की एक्स1 खरीदना बेहतर है या मर्सिडीज जीएलए और ऑडी क्यू3 हैं दमदार, जानें पूरी डिटेल
Trending Videos
कितनी हैं सुरक्षित
फॉक्सवैगन की ताइगुन का हाल में ही लेटिन एसीएपी ने क्रैश टेस्ट किया। इस टेस्ट में एसयूवी को व्यस्कों की सुरक्षा के लिए पूरे पांच स्टार मिले। वहीं बच्चों की सुरक्षा में भी एसयूवी को पूरे नंबर मिले हैं। जिसके बाद यह एसयूवी व्यस्कों और बच्चों के लिए फाइव स्टार हासिल करने वाली सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक की लिस्ट में शामिल है। हालांकि इससे पहले पिछले साल भी इस एसयूवी का ग्लोबल एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट किया गया था। उस टेस्ट में भी इस एसयूवी ने सुरक्षा के लिए पूरे पांच अंक हासिल किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Most Affordable 4x4: हर तरह के रास्तों पर चलाई जा सकती हैं ये सात ऑफ रोड SUV, कीमत भी है 30 लाख रुपये से कम
भारतीय मॉडल पर हुआ टेस्ट
लेटिन एनसीएपी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के एसयूवी को भारत में बनाया गया है लेकिन इसका लेटिन अमेरिकी देशों के लिए टेस्ट किया गया है। टेस्ट के दौरान इस एसयूवी पर कई तरह से प्रयोग किए गए, जिसमें एसयूवी व्यस्कों और बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रही।
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: अगर आप भी कम चलाते हैं कार, तो हो सकते हैं ये नुकसान, जानें इनसे बचने का तरीका
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
फॉक्सवैगन की एसयूवी में छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल के साथ 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलते हैं, जिनमें ईएससी, एसबीआर, एसएएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसकी भारत में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- Carbon Fiber: क्या होता है कार्बन फाइबर, कितना होता है मजबूत, स्पोर्ट्स कारों में क्यों होता है इस्तेमाल
कैसे होता है टेस्ट
लेटिन एनसीएपी लेटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में उपलब्ध कारों का क्रैश टेस्ट करती है। इस टेस्ट का मकसद ये पता लगाना होता है कि किस कंपनी की कौन सी कार कितनी सुरक्षित है। इसके लिए कई स्थिति में टेस्ट किए जाते हैं। टेस्ट के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। टेस्ट किए गए मॉडलों में फ्रंटल और साइड इफेक्ट सुरक्षा का आंकलन किया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), पैदल यात्री सुरक्षा और साइड इफेक्ट पोल सुरक्षा आकलन जैसे कई मानकों पर भी टेस्ट के नतीजे निर्भर करते हैं।
यह भी पढ़ें - Flex Fuel: महंगे पेट्रोल डीजल की जगह लेगा फ्लेक्स फ्यूल, प्रदूषण पर लगाम लगाने का यह है प्लान
फॉक्सवैगन के अधिकारियों ने कही यह बात
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के एमडी और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा कि हमें एमक्यूबी-ए0आईएन प्लेटफॉर्म पर बने अपने वाहनों के सुरक्षा ट्रैक रिकॉर्ड पर बेहद गर्व है। फॉक्सवैगन ताइगुन द्वारा अर्जित 5-स्टार रेटिंग फॉक्सवैगन वर्टस के लिए बराबर 5-स्टार लैटिन एनसीएपी रेटिंग के करीब आती है। वास्तव में हमारे सभी मॉडल - फॉक्सवैगन ताइगुन, फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया को वयस्क और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल एनसीएपी 5-स्टार रेटिंग भी मिली है, जिससे वे भारत में बनी सबसे सुरक्षित कारें बन गई हैं। यह हमारे ग्राहकों को विश्व स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने की फॉक्सवैगन समूह की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भारत के लिए और भारत में निर्मित लेकिन दुनिया भर में निर्यात किया जाने वाला VW ताइगुन इस बात का एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि #MakeInIndia का अभियान क्या करने में सक्षम है। हम भारतीय खरीदारों को उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो वैश्विक बाजारों में उपलब्ध उत्पादों के बराबर हैं।
यह भी पढ़ें - Bmw X1: बीएमडब्ल्यू की एक्स1 खरीदना बेहतर है या मर्सिडीज जीएलए और ऑडी क्यू3 हैं दमदार, जानें पूरी डिटेल