सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Volvo XC60 Facelift Luxury SUV Launched in India Know Price Features Specifications

Volvo XC60 Facelift: वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, पहले से ज्यादा स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से भरपूर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 01 Aug 2025 05:00 PM IST
सार

Volvo Auto India (वॉल्वो ऑटो इंडिया) ने अपनी लग्जरी एसयूवी XC60 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी का अपडेटेड वर्जन कुछ समय पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। और अब यह भारतीय सड़कों पर आने को तैयार है।

विज्ञापन
Volvo XC60 Facelift Luxury SUV Launched in India Know Price Features Specifications
Volvo XC60 Facelift - फोटो : Volvo Cars
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Volvo Auto India (वॉल्वो ऑटो इंडिया) ने अपनी लग्जरी एसयूवी XC60 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 72 लाख रुपये से कुछ कम रखी गई है, जो कि इंट्रोडक्टरी है। इस एसयूवी का अपडेटेड वर्जन कुछ समय पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। और अब यह भारतीय सड़कों पर आने को तैयार है। यह XC60 का दूसरा बड़ा फेसलिफ्ट है, जिसे तेजी से बदलते लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में मुकाबले के लिए तैयार किया गया है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Trump Tariffs: ट्रंप के 25% टैरिफ लागू होने से भारतीय कंपनियों की मुश्किलें बढ़ीं, ऑटो कंपोनेंट निर्यात पर असर
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली वोल्वो कार
दुनियाभर में 27 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ XC60, वोल्वो की सबसे लोकप्रिय कारों में शुमार है। भारत में भी यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। नई XC60 को बंगलूरू के प्लांट में असेंबल किया जा रहा है और वोल्वो की सभी कारें अब कंप्लीट नॉकडाउन (सीकेडी) फॉर्मेट में आ रही हैं।

यह भी पढ़ें - 2025 Yamaha MT-15 V2.0: नई यामाहा एमटी-15 नए फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और क्या हुए बदलाव

Volvo XC60 Facelift Luxury SUV Launched in India Know Price Features Specifications
Volvo XC60 Facelift - फोटो : Volvo Cars
लुक और डिजाइन
नई XC60 फेसलिफ्ट में हल्के लेकिन प्रभावी बदलाव किए गए हैं। इसमें दो नए रंगों को शामिल किया गया है - मलबेरी रेड और फॉरेस्ट लेक। एसयूवी का फ्रंट अब और शार्प दिखता है, जिसमें नई ग्रिल और अपडेटेड फ्रंट बंपर लगाया गया है। इसके अलावा नए एयर इनटेक्स, रिडिजाइ किए गए अलॉय व्हील्स, और बिना क्रोम के नए टेललाइट्स इसे और प्रीमियम और मॉडर्न लुक देते हैं।

यह भी पढ़ें - Ather 450S: एथर 450S का नया वर्जन लॉन्च, अब मिलेगी 161 किमी की रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

इंटिरियर और केबिन
XC60 का इंटीरियर अब पहले से कहीं ज्यादा हाई-टेक और लग्जरी बन गया है। इसमें अब 11.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन कॉकपिट प्लेटफॉर्म पर चलता है। यह तेज रिस्पॉन्स, शार्प डिस्प्ले और ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट्स को सपोर्ट करता है।

इसके अलावा 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस असिस्टेंट, इनबिल्ट गूगल मैप्स और प्ले स्टोर का सपोर्ट भी शामिल है। इंटीरियर को और प्रीमियम बनाने के लिए नप्पा लेदर सीट्स, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग, रियल वुड फिनिशिंग और क्रिस्टल गियर सिलेक्टर दिया गया है। यहां तक कि कप होल्डर्स की क्वालिटी भी बेहतर की गई है।

यह भी पढ़ें - Royal Enfield Classic 650: जब सपना बन गया पछतावा! सिर्फ 10 दिनों में अपनी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को बेच रहा यह शख्स, जानें क्यों

Volvo XC60 Facelift Luxury SUV Launched in India Know Price Features Specifications
Volvo XC60 Facelift - फोटो : Volvo Cars
साउंड और कम्फर्ट का भी खास ख्याल
इस एसयूवी में अब 1410-वॉट का वोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसमें 15 स्पीकर्स लगे हैं। इसके अलावा बेहतर साउंड इंसुलेशन, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, और हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन वाली सीट्स दी गई हैं। सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और ADAS सेफ्टी सिस्टम भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें - Supreme Court: हाईवे पर बिना चेतावनी गाड़ी रोकना लापरवाही मानी जाएगी, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

इंजन पावर और स्पीड
नई XC60 में वही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है। यह इंजन 247 bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और AWD सिस्टम से जुड़ा है। यह इंजन E20 फ्यूल-कम्प्लायंट है और एसयूवी को 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक महज 6.9 सेकंड में पहुंचा देता है।

यह भी पढ़ें - Hybrid Cars: हाइब्रिड कारों की पकड़ बढ़ी, ईवी से तेजी से आगे निकल रही हैं 'बीच का रास्ता' अपनाने वाली ये गाड़ियां, जानें वजह

Volvo XC60 Facelift Luxury SUV Launched in India Know Price Features Specifications
Volvo XC60 Facelift - फोटो : Volvo Cars
किससे होगा मुकाबला
अपडेट के बाद Volvo XC60 का मुकाबला भारत में BMW X3, Mercedes-Benz GLC, और Lexus NX 300h जैसी लग्जरी एसयूवी से होगा। कंपनी को उम्मीद है कि ये बदलाव XC60 को और ज्यादा मजबूत स्थिति में लाएंगे। खासकर उन ग्राहकों के लिए जो लग्जरी के साथ टेक्नोलॉजी और आराम भी चाहते हैं।

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: देशभर के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर 4,557 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए गए, पीएम ई-ड्राइव से होगा बड़ा विस्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed