{"_id":"6878ab9e9ed6277cee08bede","slug":"why-tesla-model-y-price-in-india-is-twice-expensive-as-in-china-america-100-percent-import-duty-2025-07-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tesla: 32 लाख की गाड़ी 60 लाख में क्यों हुई लॉन्च, जानिए इंडियन कस्टमर्स से दोगुना पैसा क्यों वसूल रही कंपनी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tesla: 32 लाख की गाड़ी 60 लाख में क्यों हुई लॉन्च, जानिए इंडियन कस्टमर्स से दोगुना पैसा क्यों वसूल रही कंपनी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 17 Jul 2025 01:22 PM IST
सार
Tesla Model Y Price Comparison: चीन में टेस्ला 30 लाख रुपये में बिक रही है, जबकि भारत में इसे 60 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। जानिए भारतीयों से वही कार के लिए कंपनी दोगुना पैसा क्यों ले रही है।
विज्ञापन
टेस्ला कार
- फोटो : एक्स/Tesla/Gabbar
विज्ञापन
विस्तार
भारत में इलॉन मस्क की कार कंपनी टेस्ला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैस्क (BKC) में अपना पहला शोरूम खोला है। भारतीय मार्केट में एंट्री के बाद कंपनी दिल्ली, गुरुग्राम और बंगलूरू जैसे मेट्रो शहरों में भी अपने शोरूम खोलने पर सकती है। हालांकि, कार की कीमत पर गौर करें तो भारत में टेस्ला की कार अन्य देशों के मुकाबले सबसे महंगी कीमत पर लॉन्च हुई है।
टेस्ला ने भारत में Model Y इलेक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट- RWD और AWD को लॉन्च किया है। दोनों वैरिएंट्स में रेंज और बैटरी पॉवर का अंतर है। टेस्ला Model Y के बेस मॉडल की कीमत 60 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 68 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि, अन्य बाजारों को देखें तो यह कार लगभग आधी कीमत पर बिक रही है। ऐसे में भारत में यह कार इतनी महंगी कीमत पर क्यों बिक रही है? आइए इसकी वजह जानने की कोशिश करते हैं...
यह भी पढ़ें: 20,000 डाउन पेमेंट कर खरीदेंगे 350cc बाइक तो कितनी बनेगी EMI? जानिए पूरा हिसाब
चीन-अमेरिका में सस्ती है Model Y
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चीन, अमेरिका, जर्मनी और यूएई में भारत के मुकाबले ये कार सस्ती बिक रही है। चीन में मॉडल Y की कीमत 2,63,900 युआन (लगभग 32 लाख रुपये), अमेरिकी में 44,000 डॉलर (लगभग 36.5 लाख रुपये), जर्मनी में 45,000 यूरो (लगभग 42 लाख रुपये और यूएई में AED 1,95,000 में बिक रही है। वहीं, भारत में चीन के मुकाबले यह कार लगभग 30 लाख रुपये महंगी है। इन बाजारों में कीमत कम होने की वजह है लोकल प्रोडक्शन। चीन, अमेरिका और जर्मनी में टेस्ला कारों का उत्पादन कर रही है इसलिए वहां कारें सस्ती हैं। यहां बनने वाली कारें पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट की जाती हैं।
Trending Videos
टेस्ला ने भारत में Model Y इलेक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट- RWD और AWD को लॉन्च किया है। दोनों वैरिएंट्स में रेंज और बैटरी पॉवर का अंतर है। टेस्ला Model Y के बेस मॉडल की कीमत 60 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 68 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि, अन्य बाजारों को देखें तो यह कार लगभग आधी कीमत पर बिक रही है। ऐसे में भारत में यह कार इतनी महंगी कीमत पर क्यों बिक रही है? आइए इसकी वजह जानने की कोशिश करते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: 20,000 डाउन पेमेंट कर खरीदेंगे 350cc बाइक तो कितनी बनेगी EMI? जानिए पूरा हिसाब
चीन-अमेरिका में सस्ती है Model Y
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चीन, अमेरिका, जर्मनी और यूएई में भारत के मुकाबले ये कार सस्ती बिक रही है। चीन में मॉडल Y की कीमत 2,63,900 युआन (लगभग 32 लाख रुपये), अमेरिकी में 44,000 डॉलर (लगभग 36.5 लाख रुपये), जर्मनी में 45,000 यूरो (लगभग 42 लाख रुपये और यूएई में AED 1,95,000 में बिक रही है। वहीं, भारत में चीन के मुकाबले यह कार लगभग 30 लाख रुपये महंगी है। इन बाजारों में कीमत कम होने की वजह है लोकल प्रोडक्शन। चीन, अमेरिका और जर्मनी में टेस्ला कारों का उत्पादन कर रही है इसलिए वहां कारें सस्ती हैं। यहां बनने वाली कारें पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट की जाती हैं।
Tesla Model Y
- फोटो : Tesla
इम्पोर्ट ड्यूटी के वजह से महंगी हुई टेस्ला
आपको बता दें कि भारत में टेस्ला ने कार बनाने के लिए अभी तक सहमती नहीं जताई है। फिलहाल कंपनी भारत में जो कारें बेच रही है उन्हें चीन से आयात करने की जानकारी है। ये कारें पूरी तर मैन्युफैक्चर्ड यूनिट में इम्पोर्ट की गई हैं, यानी इनकी पूरी तरह बनी यूनिट को भारत लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सयानी हो गई कार कंपनियां, ऐसे कर रहीं कॉस्ट कटिंग, गायब हुए ये जरूरी फीचर्स
इस तरह की कारों पर भारत सरकार अपनी आयात नीति के अनुसार 60% से 100% तक की इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है, जिससे कार ग्राहकों तक आते-आते लगभग दोगुनी कीमत की हो जाती है। भारत में वाहनों की आयात नीति के अनुसार, 40,000 डॉलर से कम कीमत वाली विदेशी कारों पर 60% और 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली कारों पर 100% इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने का नियम है।
Model Y पर 100% ड्यूटी
चूंकि, Model Y की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40,000 डॉलर से अधिक है, इसलिए इस कार पर कंपनी को 100% इम्पोर्ट ड्यूटी देना पड़ रहा है। यही वजह है कि भारत में यह कार 60 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई है।
कब सस्ती होगी टेस्ला?
हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि टेस्ला की कारें भारत में सस्ती नहीं हो सकती हैं। लेकिन यह तब मुमकिन है जब कंपनी भारत में प्लांट लगाकर स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन शुरू करेगी। हालांकि, टेस्ला ने भारत में प्लांट लगाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
आपको बता दें कि भारत में टेस्ला ने कार बनाने के लिए अभी तक सहमती नहीं जताई है। फिलहाल कंपनी भारत में जो कारें बेच रही है उन्हें चीन से आयात करने की जानकारी है। ये कारें पूरी तर मैन्युफैक्चर्ड यूनिट में इम्पोर्ट की गई हैं, यानी इनकी पूरी तरह बनी यूनिट को भारत लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सयानी हो गई कार कंपनियां, ऐसे कर रहीं कॉस्ट कटिंग, गायब हुए ये जरूरी फीचर्स
इस तरह की कारों पर भारत सरकार अपनी आयात नीति के अनुसार 60% से 100% तक की इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है, जिससे कार ग्राहकों तक आते-आते लगभग दोगुनी कीमत की हो जाती है। भारत में वाहनों की आयात नीति के अनुसार, 40,000 डॉलर से कम कीमत वाली विदेशी कारों पर 60% और 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली कारों पर 100% इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने का नियम है।
Model Y पर 100% ड्यूटी
चूंकि, Model Y की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40,000 डॉलर से अधिक है, इसलिए इस कार पर कंपनी को 100% इम्पोर्ट ड्यूटी देना पड़ रहा है। यही वजह है कि भारत में यह कार 60 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई है।
कब सस्ती होगी टेस्ला?
हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि टेस्ला की कारें भारत में सस्ती नहीं हो सकती हैं। लेकिन यह तब मुमकिन है जब कंपनी भारत में प्लांट लगाकर स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन शुरू करेगी। हालांकि, टेस्ला ने भारत में प्लांट लगाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।