{"_id":"67cad9d8ad2175d2f607b999","slug":"women-day-2025-cars-popular-with-women-according-to-a-recent-report-2025-03-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Women's Day 2025: अब ज्यादा महिलाएं खरीद रही हैं कार, जानिए कौन सी गाड़ियां हैं उनकी पसंदीदा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Women's Day 2025: अब ज्यादा महिलाएं खरीद रही हैं कार, जानिए कौन सी गाड़ियां हैं उनकी पसंदीदा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 07 Mar 2025 05:08 PM IST
सार
पिछले कुछ सालों में भारत में महिलाओं ने वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। और ऑटोमोबाइल सेक्टर में उनकी बढ़ती भागीदारी इसी बदलाव को दर्शाती है।
विज्ञापन
Car Driving
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
पिछले कुछ सालों में भारत में महिलाओं ने वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। और ऑटोमोबाइल सेक्टर में उनकी बढ़ती भागीदारी इसी बदलाव को दर्शाती है। स्पिनी की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं द्वारा कार खरीदने की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है, जिससे उनकी गाड़ियों के मालिक बनने की बढ़ती आत्मनिर्भरता साफ झलकती है।
Trending Videos
महिलाओं में बढ़ रही है कार खरीदने की रुचि
रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में जहां महिलाओं का ग्राहक आधार 16 प्रतिशत था, वहीं 2024 में यह बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया। दिलचस्प बात यह है कि मार्च 2025 तक यह आंकड़ा 46 प्रतिशत तक पहुंच गया। जो दर्शाता है कि महिलाएं अब सिर्फ कार चला ही नहीं रही हैं, बल्कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी बदलाव की दिशा तय कर रही हैं।
रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में जहां महिलाओं का ग्राहक आधार 16 प्रतिशत था, वहीं 2024 में यह बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया। दिलचस्प बात यह है कि मार्च 2025 तक यह आंकड़ा 46 प्रतिशत तक पहुंच गया। जो दर्शाता है कि महिलाएं अब सिर्फ कार चला ही नहीं रही हैं, बल्कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी बदलाव की दिशा तय कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Car Driving
- फोटो : Freepik
महिलाओं को कैसी कारें पसंद आ रही हैं?
रिपोर्ट के मुताबिक, 60 प्रतिशत महिलाएं ऑटोमैटिक हैचबैक कारों को पसंद करती हैं, क्योंकि इन्हें चलाना आसान होता है। इसके अलावा, 18 प्रतिशत महिलाएं कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना पसंद कर रही हैं। महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले मॉडल्स में रेनो क्विड, ह्यूंदै ग्रांड i10 और मारुति सुजुकी स्विफ्ट शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 60 प्रतिशत महिलाएं ऑटोमैटिक हैचबैक कारों को पसंद करती हैं, क्योंकि इन्हें चलाना आसान होता है। इसके अलावा, 18 प्रतिशत महिलाएं कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना पसंद कर रही हैं। महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले मॉडल्स में रेनो क्विड, ह्यूंदै ग्रांड i10 और मारुति सुजुकी स्विफ्ट शामिल हैं।
अगर शहरों की बात करें, तो दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा (48%) महिलाएं कार खरीद रही हैं। इसके बाद मुंबई (46%), बंगलूरू (41%) और पुणे (39%) का नंबर आता है। खास बात यह है कि लखनऊ और जयपुर जैसे नॉन-मेट्रो शहरों में भी महिला कार खरीदारों की संख्या 20% बढ़ी है।
रिपोर्ट यह भी बताती है कि कार खरीदने वाली महिलाओं की औसत उम्र 30 से 40 साल के बीच है। जिससे यह साफ होता है कि युवा प्रोफेशनल महिलाएं अपनी लाइफस्टाइल के हिसाब से गाड़ियों का चुनाव कर रही हैं।
रिपोर्ट यह भी बताती है कि कार खरीदने वाली महिलाओं की औसत उम्र 30 से 40 साल के बीच है। जिससे यह साफ होता है कि युवा प्रोफेशनल महिलाएं अपनी लाइफस्टाइल के हिसाब से गाड़ियों का चुनाव कर रही हैं।
Car Driving
- फोटो : Freepik
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव
महिलाओं के कार खरीदने की बढ़ती संख्या सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि समाज में आ रहे बड़े बदलाव का संकेत है। यह दिखाता है कि महिलाएं अब आर्थिक रूप से ज्यादा आत्मनिर्भर हो रही हैं और पारंपरिक धारणाओं को पीछे छोड़ रही हैं। जैसे-जैसे अधिक महिलाएं कार खरीदने और चलाने लगी हैं, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी उनके हिसाब से बदल रही है। अब कंपनियां ट्रस्ट, सुविधा और पर्सनलाइजेशन को प्राथमिकता दे रही हैं, ताकि महिलाओं के लिए कार खरीदने का अनुभव और बेहतर बनाया जा सके।
महिलाओं के कार खरीदने की बढ़ती संख्या सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि समाज में आ रहे बड़े बदलाव का संकेत है। यह दिखाता है कि महिलाएं अब आर्थिक रूप से ज्यादा आत्मनिर्भर हो रही हैं और पारंपरिक धारणाओं को पीछे छोड़ रही हैं। जैसे-जैसे अधिक महिलाएं कार खरीदने और चलाने लगी हैं, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी उनके हिसाब से बदल रही है। अब कंपनियां ट्रस्ट, सुविधा और पर्सनलाइजेशन को प्राथमिकता दे रही हैं, ताकि महिलाओं के लिए कार खरीदने का अनुभव और बेहतर बनाया जा सके।