{"_id":"68d23f0f1893de4d44078661","slug":"xpeng-evtol-flying-car-crash-in-public-flight-testing-event-in-china-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Flying Car Crash: हवा में क्रैश हुई फ्लाइंग कार, धू-धू कर जली 2.5 करोड़ की गाड़ी, वीडियो में दिखा भयानक मंजर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Flying Car Crash: हवा में क्रैश हुई फ्लाइंग कार, धू-धू कर जली 2.5 करोड़ की गाड़ी, वीडियो में दिखा भयानक मंजर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 23 Sep 2025 12:03 PM IST
सार
Xpeng Flying Car Crash Video: भविष्य की सवारी मानी जा रही फ्लाइंग कार (eVTOL) को एक बड़ा झटका लगा है। एक एयर शो की रिहर्सल के दौरान दो उड़ने वाली कारें आसमान में आपस में टकरा गईं। यह संभवतः दुनिया का पहला ऐसा हादसा है, जिसने इस नई तकनीक की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
विज्ञापन
चीन में फ्लाइंग कार हुआ क्रैश
- फोटो : Xpeng
विज्ञापन
विस्तार
सोचिए, आप एक रोमांचक एयर शो में हैं। आसमान में दो उड़ने वाली कारें करतब दिखा रही हैं और हर कोई तालियां बजा रहा है। तभी अचानक, दोनों गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं। एक मशीन नीचे गिरकर आग के गोले में तब्दील हो जाती है, जबकि दूसरी किसी तरह सुरक्षित लैंड करती है। ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि चीन में हुई एक असली घटना है जिसने दुनिया को चौंका दिया है।
2.5 करोड़ की कार हुई स्वाहा
दरअसल, चीन की कंपनी XPeng AeroHT की दो फोल्डेबल eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग) फ्लाइंग कारें मंगलवार को एक रिहर्सल के दौरान आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक मशीन अनियंत्रित होकर नीचे गिरी और उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि पायलट/ऑटो कंट्रोल की मदद से दूसरी मशीन को सही सलामत लैंड करवा लिया गया। रिपोर्टों के मुताबिक, इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Car Sales: जीएसटी कटौती और नवरात्रि का डबल धमाका, पहले ही दिन हुई गाड़ियों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री!
फ्लाइंग कार के लिए बड़ा झटका
यह सिर्फ XPeng के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के eVTOL सेक्टर के लिए एक बड़ी और डराने वाली घटना है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली कार है जो क्रैश हो गई है। इस हादसे ने फ्लाइंग कार्स की सेफ्टी फीचर्स के ऊपर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह दुर्घटना दिखाती है कि सिर्फ शानदार डिजाइन और परफॉरमेंस काफी नहीं है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन, उड़ान के समय कारों के बीच सही दूरी बनाए रखना और किसी भी गलती को तुरंत ठीक करने की क्षमता भी उतनी ही जरूरी है। जब ऐसी घटना किसी एयर शो जैसे सार्वजनिक समारोह में होती है, तो आम लोगों का इस नई तकनीक पर से भरोसा उठ सकता है।
यह हादसा सरकारों और नियामकों (regulatory bodies) को मजबूर करेगा कि वे इन उड़ने वाली कारों के लिए और भी कड़े सुरक्षा नियम, टेस्टिंग प्रोटोकॉल और उड़ान की अनुमति से जुड़े कानून बनाएं।
कंपनी ने दी सफाई
XPeng ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा है कि यह हादसा रिहर्सल के दौरान एयरक्राफ्ट के बहुत ज्यादा पास उड़ने की वजह से हुआ। हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि टक्कर के समय गाड़ियां ऑटोनॉमस मोड में थीं या मैनुअल कंट्रोल में।
यह भी पढ़ें: GST 2.0: Nexon, Brezza, Venue जैसी SUVs अब पहले मिलेंगी सस्ती
आपको बता दें कि यह eVTOL मॉडल XPeng के महत्वाकांक्षी ‘लैंड एयरक्रॉफ्ट कैरियर’ प्रोग्राम का हिस्सा है। इस प्रोग्राम के तहत एक 6-पहियों वाला वाहन बनाया गया है, जिसके पीछे एक उड़ने वाली कार रखी जा सकती है। जरूरत पड़ने पर यह कार फोल्ड होकर उड़ान भर सकती है और छोटी दूरी की हवाई यात्रा कर सकती है।
XPeng AeroHT, चीन की एक बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जो लंबे समय से उड़ने वाली कारों पर काम कर रही है। ऐसे में, इस तरह के हादसे से कंपनी की छवि और उसकी तकनीकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ गए हैं।
Trending Videos
2.5 करोड़ की कार हुई स्वाहा
दरअसल, चीन की कंपनी XPeng AeroHT की दो फोल्डेबल eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग) फ्लाइंग कारें मंगलवार को एक रिहर्सल के दौरान आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक मशीन अनियंत्रित होकर नीचे गिरी और उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि पायलट/ऑटो कंट्रोल की मदद से दूसरी मशीन को सही सलामत लैंड करवा लिया गया। रिपोर्टों के मुताबिक, इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Car Sales: जीएसटी कटौती और नवरात्रि का डबल धमाका, पहले ही दिन हुई गाड़ियों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री!
फ्लाइंग कार के लिए बड़ा झटका
यह सिर्फ XPeng के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के eVTOL सेक्टर के लिए एक बड़ी और डराने वाली घटना है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली कार है जो क्रैश हो गई है। इस हादसे ने फ्लाइंग कार्स की सेफ्टी फीचर्स के ऊपर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
长春航展两架飞行汽车在空中相撞坠落起火!9月16日,长春航展预演结束后,广东汇天通航参与双机编队演练期间。两架eVTOL(电动垂直起降飞行器)在空中相撞后坠机,在地面燃起大火... pic.twitter.com/pYWqziAHUD
— 希望之聲 - 中國時局 (@SoundOfHope_SOH) September 17, 2025
यह दुर्घटना दिखाती है कि सिर्फ शानदार डिजाइन और परफॉरमेंस काफी नहीं है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन, उड़ान के समय कारों के बीच सही दूरी बनाए रखना और किसी भी गलती को तुरंत ठीक करने की क्षमता भी उतनी ही जरूरी है। जब ऐसी घटना किसी एयर शो जैसे सार्वजनिक समारोह में होती है, तो आम लोगों का इस नई तकनीक पर से भरोसा उठ सकता है।
यह हादसा सरकारों और नियामकों (regulatory bodies) को मजबूर करेगा कि वे इन उड़ने वाली कारों के लिए और भी कड़े सुरक्षा नियम, टेस्टिंग प्रोटोकॉल और उड़ान की अनुमति से जुड़े कानून बनाएं।
कंपनी ने दी सफाई
XPeng ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा है कि यह हादसा रिहर्सल के दौरान एयरक्राफ्ट के बहुत ज्यादा पास उड़ने की वजह से हुआ। हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि टक्कर के समय गाड़ियां ऑटोनॉमस मोड में थीं या मैनुअल कंट्रोल में।
यह भी पढ़ें: GST 2.0: Nexon, Brezza, Venue जैसी SUVs अब पहले मिलेंगी सस्ती
आपको बता दें कि यह eVTOL मॉडल XPeng के महत्वाकांक्षी ‘लैंड एयरक्रॉफ्ट कैरियर’ प्रोग्राम का हिस्सा है। इस प्रोग्राम के तहत एक 6-पहियों वाला वाहन बनाया गया है, जिसके पीछे एक उड़ने वाली कार रखी जा सकती है। जरूरत पड़ने पर यह कार फोल्ड होकर उड़ान भर सकती है और छोटी दूरी की हवाई यात्रा कर सकती है।
XPeng AeroHT, चीन की एक बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जो लंबे समय से उड़ने वाली कारों पर काम कर रही है। ऐसे में, इस तरह के हादसे से कंपनी की छवि और उसकी तकनीकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ गए हैं।