{"_id":"6471d3db9f742b176d007448","slug":"accused-kept-raping-woman-by-threatening-to-make-her-photo-viral-in-darbhanga-absconded-with-children-2023-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म; गांव छोड़ने पर आरोपी महिला के बच्चों को लेकर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म; गांव छोड़ने पर आरोपी महिला के बच्चों को लेकर फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 27 May 2023 03:26 PM IST
विज्ञापन
सार
मामले को लेकर महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बच्चों की बरामदगी जल्द कर ली जाएगी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बिहार के दरभंगा जिले से आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यह घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सोनकी ओपी क्षेत्र की है। जहां महिला अपने रिश्तेदार के यहां रह रही थी। इस दौरान आरोपी ने महिला का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे लगातार दुष्कर्म किया। जब महिला अपने बच्चों के साथ गांव छोड़कर जाने लगी तो आरोपी उसे घेरकर उसके दोनों बच्चों को लेकर चला गया। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह दो बच्चों की मां है। उसके पति ने अपने गांव की ही एक लड़की को भगाकर दूसरी शादी कर ली थी। फिर कुछ दिनों के बाद उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पीड़िता का पति जेल चला गया। माली स्थिति खराब होने के कारण वह अपने रिश्तेदार के घर रहकर मजदूरी करती थी और गुजर-बसर करती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इसी गांव का निवासी रणवीर सहनी 15 अप्रैल को आधी रात में उसके पास पहुंच गया और जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर डायगर निकालकर बच्चों की हत्या करने की धमकी देने लगा। डर के मारे वह चुप हो गई। इसी दौरान दुष्कर्म करते हुए आरोपी ने महिला के फोटो खींच लिया। उसके बाद से आरोपी आए दिन महिला के पास पहुंच जाता था और फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता था। महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बच्चों की बरामदगी जल्द कर ली जाएगी।