सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   agnipath scheme protests seem spontaneous JDU rethink sought by Chirag paswan

Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना' पर पुनर्विचार करें, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान ने किया आग्रह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 16 Jun 2022 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने कहा, 'हमें उन गुस्से वाले विरोधों के बारे में पता चला है जो स्वत:स्फूर्त प्रतीत होते हैं।' उन्होंने कहा कि इस तरह के कड़े विरोध के बीच जद (यू) ने केंद्र से इस योजना पर 'पुनर्विचार' करने का आग्रह किया है

agnipath scheme protests seem spontaneous JDU rethink sought by Chirag paswan
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
Follow Us

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक प्रमुख राजनीतिक सहयोगी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध सेना के युवा उम्मीदवारों द्वारा नाराजगी की एक 'सहज' अभिव्यक्ति प्रतीत होती है। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


जद (यू) संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हिंसा 'निंदनीय' है लेकिन 'शांति के लिए अपील करने के अलावा हम बहुत कुछ कर सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


योजना पर पुनर्विचार का किया आग्रह
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने कहा, 'हमें उन गुस्से वाले विरोधों के बारे में पता चला है जो स्वत:स्फूर्त प्रतीत होते हैं।' उन्होंने कहा कि इस तरह के कड़े विरोध के बीच जद (यू) ने केंद्र से इस योजना पर 'पुनर्विचार' करने का आग्रह किया है जिसमें सशस्त्र बलों में संविदात्मक रोजगार और पेंशन लाभ के बिना चार साल की सेवा के बाद जवानों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव है।

कुशवाहा ने कहा, 'यदि पुनर्विचार संभव नहीं है तो कम से कम कुछ समय के लिए इसके कार्यान्वयन को रोक दिया जाना चाहिए।' बता दें कि इस टूर ऑफ ड्यूटी का अनावरण रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसी सप्ताह के शुरुआत में किया था। 

जदयू को करना पड़ रहा आलोचना का सामना
जद (यू) भाजपा का सबसे बड़ा गठबंधन सहयोगी है। जिसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाई गई 'अग्निपथ' योजना को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। 

सुशील मोदी जैसे भाजपा नेताओं के भिन्न विचार
बिहार में कुशवाहा द्वारा व्यक्त किए गए विचार सुशील कुमार मोदी जैसे भाजपा नेताओं से भिन्न हैं जिन्होंने आरोप लगाया है कि 'असामाजिक तत्व' प्रदर्शनकारियों के रूप में छिपे हुए थे। 

बिहार के एक अन्य भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने युवाओं से 'उकसाने वालों से सावधान' रहने की अपील की है। 

दिलचस्प बात यह है कि इस मुद्दे ने जद (यू) को कुमार के कट्टर विरोधी चिराग पासवान को एक पेज पर ला दिया है जिन्होंने रक्षामंत्री को पत्र लिखकर योजना पर पुनर्विचार का अनुरोध किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed