Bihar: भागलपुर में सूखा नशे को लेकर विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, एक हिरासत में; पुलिस जांच में जुटी
Bihar: घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। अनुमंडलीय अस्पताल में नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने भी परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली। वारदात के बाद तेतरी क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पढ़ें खबर

विस्तार
भागलपुर जिला इन दिनों नशे के कारोबार और इसके बढ़ते सेवन से बुरी तरह प्रभावित है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में छोटे बच्चे, किशोर और युवा बड़ी संख्या में सूखे नशे की चपेट में आ चुके हैं। इसका दुष्प्रभाव समाज के हर तबके पर पड़ रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन की ओर से इसकी रोकथाम को लेकर कोई ठोस पहल नजर नहीं आ रही है।

इसी कड़ी में नवगछिया अनुमंडल के तेतरी गांव में बीते सोमवार देर रात नशे के दौरान हुए विवाद में अपराधियों ने 22 वर्षीय युवक साजन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है।
मृतक साजन कुमार सिंह उर्फ तेतरी पकरा दोनिया टोला निवासी सुभाष राय का बेटा था। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात साजन कुछ अन्य युवकों के साथ तेतरी दुर्गा मंदिर के छत सामने, बजरंगबली मंदिर के पीछे स्थित एक बगीचे में चिमनी भट्ठा के समीप बैठकर सूखा नशा कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हीं में से एक युवक ने साजन पर गोली चला दी। गोली साजन के सीने और पेट में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने आनन-फानन में साजन को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में मृतक की मां और अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़ें: पांच दिनों से लापता जमीन कारोबारी की बाइक बरामद, अब तक नहीं मिला कोई सुराग; लोगों ने सड़क किया जाम
पिता ने दोस्तों पर लगाए आरोप
मृतक के पिता सुभाष राय, जो ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, ने बताया कि उनका बेटा पिछले कुछ समय से सूखे नशे की लत का शिकार हो गया था। उन्होंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह अपने कुछ दोस्तों के साथ लगातार नशा करता था। उन्होंने कुछ युवकों पर आरोप लगाया कि वे साजन को जबरदस्ती इस दलदल में धकेल रहे थे और उसे बाहर निकलने नहीं दे रहे थे। पिता ने आशंका जताई कि इन्हीं युवकों में से किसी ने विवाद के दौरान साजन को गोली मार दी।
पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। अनुमंडलीय अस्पताल में नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने भी परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली। वारदात के बाद तेतरी क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन अस्पताल में जमा हो गए थे। इसी दौरान घटना से जुड़े एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने अस्पताल परिसर से हिरासत में लिया। मृतक के परिजनों ने उस युवक पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसे सुरक्षित हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह हत्या नशे के कारोबार या लेन-देन से जुड़े विवाद का परिणाम मानी जा रही है। पुलिस अन्य संलिप्त युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।