सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   Bihar Assembly Election: Minister Nitin Naveen reacts on PM Modi Bhagalpur arrival, NDA meeting 24 February

Bihar Election: पीएम मोदी के आगमन पर मंत्री नितिन नवीन बोले- एकता ही हमारी शक्ति, 24 फरवरी को दिखेगा NDA का दम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 12 Feb 2025 07:27 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Election 2025: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर आना पूरे जिले और बिहार के लिए सौभाग्य की बात है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए NDA के सभी कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। पढ़ें पूरी खबर...।

Bihar Assembly Election: Minister Nitin Naveen reacts on PM Modi Bhagalpur arrival, NDA meeting 24 February
मंत्री नितिन नवीन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बुधवार को NDA दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय नितिन नवीन ने की। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि NDA की असली ताकत उसकी एकता में है और हमें इस शक्ति का प्रदर्शन 24 फरवरी को करना होगा।

loader
Trending Videos

 
प्रधानमंत्री का भागलपुर आगमन हमारे लिए सौभाग्य
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर आना पूरे जिले और बिहार के लिए सौभाग्य की बात है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए NDA के सभी कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं को पहुंचना होगा और सभी वर्गों के लोगों को भावनात्मक रूप से इस कार्यक्रम से जोड़ना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
उन्होंने यह भी कहा कि अगर पंचायत स्तर पर व्यवस्थित रूप से मूवमेंट किया जाए, तो 24 फरवरी तक दो बार प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा जा सकता है। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान NDA के सभी दलों के बीच बेहतर समन्वय होना बेहद आवश्यक है।
 
‘NDA सरकार किसानों और सभी वर्गों के लिए कर रही काम
मंत्री ने बैठक में सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है, जिसकी 19वीं किस्त इसी महीने जारी की जाएगी। यह योजना किसानों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि NDA सरकार हर वर्ग का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।
 
मंत्री नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोश और उमंग की जरूरत है, क्योंकि उमंग ही जनसैलाब को आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल एक रैली का नहीं बल्कि NDA के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का भी है। यह कार्यक्रम नाथनगर विधानसभा में NDA को मजबूती देगा और आगामी विधानसभा चुनावों में जीत की राह को आसान बनाएगा।
 
24 फरवरी को भागलपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आने वाले हैं, जहां वे नाथनगर विधानसभा स्थित हवाई अड्डा ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए NDA की सभी पार्टियां पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं और जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं।
 
बैठक के दौरान कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सुझाव भी सामने आए। कुछ नेताओं ने प्रभात फेरी निकालने का सुझाव दिया, तो कुछ ने झांकी के माध्यम से जनता को आमंत्रित करने का विचार रखा। सभी दलों से कहा गया कि वे अपनी ओर से सुझाव दें, ताकि कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी और भव्य बनाया जा सके।
 
बैठक में शामिल हुए NDA के नेता
इस महत्वपूर्ण बैठक में नाथनगर के पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, जदयू जिला अध्यक्ष बिपीन बिहारी, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुशवाहा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed