{"_id":"68aec3ea4a8666212602b23b","slug":"bihar-bhagalpur-news-matter-of-love-affair-between-husband-wife-and-brother-in-law-reached-police-station-ther-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पति,पत्नी और देवर का प्रेम-प्रसंग केस ने पकड़ा तूल, हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद यहां हुआ समझौता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पति,पत्नी और देवर का प्रेम-प्रसंग केस ने पकड़ा तूल, हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद यहां हुआ समझौता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Wed, 27 Aug 2025 02:22 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Crime News: पति से परेशान होकर महिला ने अपने रिश्ते के देवर को दिल दे बैठी। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बातें परवान चढ़ने लगीं। कुछ दिनों बाद महिला अपने पति को छोड़कर अपने देवर के साथ दिल्ली में रहने लगी। लेकिन जब रक्षाबंधन पर ये लोग गांव आए तो ड्रामा खड़ा हो गया। जानें पूरा मामला।

crime
- फोटो : crime
विज्ञापन
विस्तार
भागलपुर (नवगछिया) जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव में पति-पत्नी और देवर के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर सोमवार की रात हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जानकारी के मुताबिक, मोनी देवी (35) की शादी 17 साल पहले खगड़िया निवासी रामशरण यादव (40) से हुई थी। चार बच्चों की मां मोनी अपने पति की नशे और मारपीट की आदत से परेशान होकर अपने से पांच साल छोटे फुफेरे देवर संजय कुमार (30) के प्रेम में पड़ गई। करीब तीन साल से वह पति और बच्चों को छोड़कर संजय के साथ दिल्ली में रह रही थी।
रक्षाबंधन पर गांव लौटी तो मच गया बवाल
रक्षाबंधन पर संजय गांव लौटा और कुछ दिन बाद मोनी देवी भी वापस आ गईं। इसकी खबर मिलते ही पति रामशरण अपनी मां के साथ गांव पहुंचा और जमकर हंगामा करने लगा। चारों बच्चे पिता के साथ रहना चाहते हैं, जबकि मोनी देवी का कहना है कि वह अब अपने प्रेमी संजय के साथ ही रहना चाहती है।
तीनों थाने पहुंचे, पुलिस ने कराया समझौता
हंगामे की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले गई। देर रात तक चली बातचीत के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
मोनी देवी का आरोप
मोनी देवी ने कहा कि मेरी शादी जबरन हुई थी। पति नशा करते हैं, बच्चों को भी बिगाड़ते हैं। उनकी हरकतों से परेशान होकर ही मैंने यह कदम उठाया। संजय से फोन पर बात होती थी और जब मारपीट बढ़ गई तो मैं उसके साथ दिल्ली चली गई। अब मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं।
ये भी पढ़ें- Bihar News : नीतीश कुमार सरकार के कद्दावर मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, दौड़कर भागते हुए बचाई जान; वजह भी जानें
पति और प्रेमी का बयान
रामशरण यादव का कहना है कि पत्नी तीन साल पहले भाग गई थी। अब गांव लौटी तो उसे वापस साथ रखने आया हूं। वहीं, संजय कुमार ने कहा कि हम दोनों मंदिर में शादी कर चुके हैं। मोनी ने थाने में भी साफ कहा कि वह पहले पति के साथ नहीं रहेगी, चाहे कुछ भी हो।
ये भी पढ़ें- Bihar News: राहुल और प्रियंका गांधी आज दरभंगा से भर रहे हुंकार, मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ रही यात्रा; उमड़ा जनसूमह

Trending Videos
रक्षाबंधन पर गांव लौटी तो मच गया बवाल
रक्षाबंधन पर संजय गांव लौटा और कुछ दिन बाद मोनी देवी भी वापस आ गईं। इसकी खबर मिलते ही पति रामशरण अपनी मां के साथ गांव पहुंचा और जमकर हंगामा करने लगा। चारों बच्चे पिता के साथ रहना चाहते हैं, जबकि मोनी देवी का कहना है कि वह अब अपने प्रेमी संजय के साथ ही रहना चाहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीनों थाने पहुंचे, पुलिस ने कराया समझौता
हंगामे की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले गई। देर रात तक चली बातचीत के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
मोनी देवी का आरोप
मोनी देवी ने कहा कि मेरी शादी जबरन हुई थी। पति नशा करते हैं, बच्चों को भी बिगाड़ते हैं। उनकी हरकतों से परेशान होकर ही मैंने यह कदम उठाया। संजय से फोन पर बात होती थी और जब मारपीट बढ़ गई तो मैं उसके साथ दिल्ली चली गई। अब मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं।
ये भी पढ़ें- Bihar News : नीतीश कुमार सरकार के कद्दावर मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, दौड़कर भागते हुए बचाई जान; वजह भी जानें
पति और प्रेमी का बयान
रामशरण यादव का कहना है कि पत्नी तीन साल पहले भाग गई थी। अब गांव लौटी तो उसे वापस साथ रखने आया हूं। वहीं, संजय कुमार ने कहा कि हम दोनों मंदिर में शादी कर चुके हैं। मोनी ने थाने में भी साफ कहा कि वह पहले पति के साथ नहीं रहेगी, चाहे कुछ भी हो।
ये भी पढ़ें- Bihar News: राहुल और प्रियंका गांधी आज दरभंगा से भर रहे हुंकार, मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ रही यात्रा; उमड़ा जनसूमह