Bihar: दिनदहाड़े ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल; पुलिस हर पहलुओं पर कर रही जांच
Bihar: इस हत्या की वारदात के बाद करचीरा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं। गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

विस्तार
भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के करचीरा गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात में बेखौफ अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मो. रिजवान पिता- मो. आलमगीर के रूप में हुई है। बताया गया कि मो. रिजवान अपने एक सहयोगी के साथ किसी काम से दूध लेने करचीरा गांव पहुंचे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

गोलियों से छलनी कर दी गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार से पांच की संख्या में रहे अपराधी पहले से मौके पर घात लगाए बैठे थे। जैसे ही मो. रिजवान गांव में दाखिल हुए, उन पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जान बचाने के लिए वे गांव की गलियों में भागने लगे, लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए तीन गोलियां दागीं। एक गोली उनके सीने में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में परिजनों ने उन्हें तत्काल गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पढ़ें: बरात में शामिल होने गए व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में पसरा मातम
हत्या के पीछे रंगदारी या अवैध संबंध?
घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मृतक आर्थिक रूप से संपन्न थे और उनसे लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी। वहीं, कुछ लोग इस हत्या के पीछे अवैध संबंधों की आशंका भी जता रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल किसी भी कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
इलाके में तनाव, पुलिस कर रही जांच
इस हत्या की वारदात के बाद करचीरा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं। गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर नवगछिया पुलिस की कार्यशैली और जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े एक चिकित्सक की सरेआम हत्या ने आम जनता की सुरक्षा पर गंभीर चिंता उत्पन्न कर दी है।