सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   Bihar SIR Update Two Pakistani Citizens Found in Voter List Probe Starts news in Hindi

SIR: बिहार की वोटर लिस्ट में दो पाकिस्तानी नागरिकों का नाम, आधार और वोटर आईडी भी बने; अब कार्रवाई हुई शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 23 Aug 2025 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar SIR: फिरदौसिया जनवरी 1956 में तीन महीने के वीजा पर भारत आई थीं। वहीं, इमराना उसी साल तीन साल के वीजा पर भारत पहुंचीं। वीजा अवधि खत्म होने के बाद दोनों ने भारत में अवैध रूप से रहना शुरू कर दिया और स्थानीय लोगों से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने आधार और मतदाता पहचान पत्र बनवा लिए।

Bihar SIR Update Two Pakistani Citizens Found in Voter List Probe Starts news in Hindi
SIR-2025 में गड़बड़ी उजागर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

loader
Trending Videos

बिहार के भागलपुर जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान बड़ा मामला सामने आया है। जांच में दो पाकिस्तानी महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में पाए गए हैं। खास बात यह है कि दोनों महिलाओं के पास आधार और वोटर आईडी कार्ड भी मौजूद हैं और उन्होंने कई बार मतदान भी किया है। मामला सामने आने के बाद गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके नाम मतदाता सूची से हटाने का आदेश दिया। जिला प्रशासन ने बीएलओ के माध्यम से फॉर्म-7 भरकर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कौन हैं ये महिलाएं?
जांच के मुताबिक, दोनों महिलाएं भागलपुर के भीखनपुर मोहल्ले के टैंक लेन, गुमटी नंबर-3 में रहती हैं। एक का नाम इमराना खानम उर्फ इमराना खातून पति मोहम्मद इब्तुल हसन है, जबकि दूसरी फिरदौसिया खानम उर्फ फिरदौसिया खातून पति मोहम्मद तफजील अहमद है। दोनों मूल रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खुशाब जिले के रंगपुर गांव की रहने वाली हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कब और कैसे आयीं भारत?
बताया जा रहा है कि फिरदौसिया जनवरी 1956 में तीन महीने के वीजा पर भारत आई थीं। वहीं, इमराना उसी साल तीन साल के वीजा पर भारत पहुंचीं। वीजा अवधि खत्म होने के बाद दोनों ने भारत में अवैध रूप से रहना शुरू कर दिया और स्थानीय लोगों से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने आधार और मतदाता पहचान पत्र बनवा लिए। जानकारी के अनुसार, दोनों ने वर्षों तक मतदान किया।


पढ़ें; लखीसराय का ये विद्यालय बना तबेला, चारदीवारी के अभाव में मवेशियों का डेरा; बच्चों की पढ़ाई भी ठप

मामला कैसे पकड़ा गया?
दरअसल, 1 अगस्त 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित हुआ, तभी यह गड़बड़ी सामने आई। गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग ने डीएम भागलपुर, एसएसपी और निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों महिलाएं पाकिस्तानी नागरिक हैं और लंबे समय से वीजा नवीनीकरण के बिना रह रही हैं। इसके बाद उनके नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

प्रशासन का बयान
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि गृह विभाग के निर्देश पर सत्यापन किया गया। दोनों महिलाओं के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट पाए गए हैं। सत्यापन के बाद उनके नाम हटाने और ईपीआईसी नंबर रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह मामला उन खतरों की पुष्टि करता है जिन पर खुफिया एजेंसियां पहले से अलर्ट करती रही हैं कि विदेशी नागरिक वीजा अवधि से अधिक समय तक रहकर भारतीय दस्तावेज हासिल कर रहे हैं। SIR-2025 अभियान के तहत ऐसे ही मामलों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed