{"_id":"68b9113698ae0c71a205a246","slug":"katihar-flood-victims-pockets-robbed-video-of-extortion-in-gr-amount-goes-viral-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गढ़ासा से काटकर हत्या, गांव में सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गढ़ासा से काटकर हत्या, गांव में सनसनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,बांका
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 04 Sep 2025 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के खुर्द कोल गांव में अवैध संबंध के शक में एक वृद्ध ने अपनी पत्नी की गढ़ासा से काटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान गुड़िया देवी (55) के रूप में हुई है।

अस्पताल के बाहर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के खुर्द कोल गांव में गुरुवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अवैध संबंध के शक में एक वृद्ध ने अपनी पत्नी की गढ़ासा से काटकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका की पहचान अनिल राम की 55 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रात करीब ढाई बजे घायल अवस्था में गुड़िया देवी को अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, आरोपी पति पिछले दो महीनों से पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर विवाद कर रहा था। इसी कारण गुड़िया देवी अन्य परिजनों के साथ अलग कमरे में सोती थीं। घटना की रात वह जमीन पर बिस्तर लगाकर सोई हुई थीं, तभी पति ने गढ़ासा से उन पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: जदयू को मिल सकती हैं 100 सीटें; अपने कोटे से बाकी सहयोगियों को सीट देगी भाजपा
घटना के समय शोर सुनकर बहू की नींद खुली और जैसे ही लाइट जलाई गई तो पूरा घर खून से सना पड़ा था। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
परिजनों के अनुसार, आरोपी पति पिछले दो महीनों से पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर विवाद कर रहा था। इसी कारण गुड़िया देवी अन्य परिजनों के साथ अलग कमरे में सोती थीं। घटना की रात वह जमीन पर बिस्तर लगाकर सोई हुई थीं, तभी पति ने गढ़ासा से उन पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: जदयू को मिल सकती हैं 100 सीटें; अपने कोटे से बाकी सहयोगियों को सीट देगी भाजपा
घटना के समय शोर सुनकर बहू की नींद खुली और जैसे ही लाइट जलाई गई तो पूरा घर खून से सना पड़ा था। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।