सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Dead body of Navodaya Vidyalaya student found in Gaya's Tetar Dam; hostel, murder, Police, Crime

Bihar: तेतर डैम में नवोदय विद्यालय के छात्र की लाश मिली, बाल कटवाने की बात कह हॉस्टल से निकला, वापस नहीं लौटा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 27 Jul 2024 10:33 AM IST
विज्ञापन
सार

नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि तेतर डैम से शव को बाहर निकाला गया है। शव को पत्थर के टुकड़े से बांधकर फेंका गया था। शव की पहचान हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है।

Bihar: Dead body of Navodaya Vidyalaya student found in Gaya's Tetar Dam; hostel, murder, Police, Crime
तेतर डैम से मिली छात्र की लाश। - फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गया के तेतर डैम में शनिवार की सुबह छात्र की लाश मिली है। छात्र के शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृत छात्र की पहचान नवोदय विद्यालय के 11वीं की छात्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के तेतर डैम से शनिवार की सुबह एक शव तैरने की सूचना पुलिस मिली। उसके बाद लोगों ने डैम से शव को निकाला गया। शव एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा से बांधा हुआ था। डैम में छात्र की शव मिलने की सूचना के बाद अतरी थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची है। उसके बाद शव की शिनाख्त में जुट गई। शव की पहचान गया जिले के जेठियन गांव के समीप स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 11 वीं कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार पिता दिनेश मिस्त्री के रूप में की गई। छात्र गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के वभण्डी गांव का रहने वाला था।

loader
Trending Videos


उठने लगे सवाल?
विधालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित तेतर डैम से छात्र के शव मिलने के बाद तेतर डैम पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी कई सवाल उठने लगे हैं? आखिर डैम की सुरक्षा में दर्जनों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है। इसके बाबजूद डैम तक शव कैसे पहुंचा..? डैम की देखरेख के लिए पुलिस चौकी बनाई गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तेतर डैम में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। क्योंकि गंगा उद्भव योजना के तहत तेतर डैम का निर्माण कराया गया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्ष 2022 में लोकार्पण किया गया था। इसी डैम में गंगा का पानी स्टोरेज किया जाता है। जहां से गया जिले के विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति की जाती है। जवाहर नवोदय विद्यालय से तेतर डैम की दूरी महज तीन किलोमीटर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विधालय से बाल कटवाने निकला था छात्र 
वहीं छात्र के शव मिलने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को वह बाल कटवाने की बात बोलकर विधालय परिसर से बाहर गया था। उसके बाद प्रिंस वापस नहीं लौटा। हालांकि शुक्रवार को अतरी थाना में छात्र के लापता होने की सूचना दिया था। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस में बाल कटाने समेत अन्य सुविधा उपलब्ध है फिर वह बाल कटवाने की बात कहकर विधालय से बाहर निकला था। लोगों ने बताया कि विधालय का सीसीटीवी कैमरा भी खराब है। 

पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही है जांच 
इस संबंध में नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि तेतर डैम से शव को बाहर निकाला गया है। शव को पत्थर का टुकड़ा से बांध कर फेंका गया था। शव की पहचान हो गई है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। मामला संदेहास्पद है। पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। शीघ्र मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed