सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : After meeting CM Nitish Kumar JDU president Lalan Singh Challenged Amit Shah on PM Modi visit

Bihar : पीएम मोदी को देश के इस हिस्से में भेजकर दिखाएं; जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का गृह मंत्री अमित शाह को चैलेंज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sun, 05 Nov 2023 10:22 PM IST
सार

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के घर आए थे। उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरपुर में सभा कर लौटे। इसके बाद ललन सिंह ने शाह को मीडिया के जरिए दमभर सुनाया और बाकायदा चुनौती भी दे डाली।

विज्ञापन
Bihar News : After meeting CM Nitish Kumar JDU president Lalan Singh Challenged Amit Shah on PM Modi visit
जदयू अध्यक्ष ललन सिंह। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनादेश के अपमान का आरोप लगाया तो उनकी पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह हत्थे से उखड़ गए। उन्होंने कहा कि आपने हमारे नेता (आरसीपी सिंह का नाम लिए बगैर) को साथ में लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा। नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान नहीं किया, बिहार की जनता आपका चरित्र जान गई है। आप सब जुमलेबाज हैं। 2014 में बिहार के लोग आपके झांसे में आ गए, लेकिन आने वाले समय में सब जवाब यही जनता देगी। जदयू अध्यक्ष ने चैलेंज किया कि देश-विदेश में मोदी-मोदी का नारा लगवाते हैं तो एक बार उन्हें मणिपुर का दौरा भी करवा दें।

Trending Videos


ललन रुके नहीं, आगे कहा- आपका चरित्र ही दोहरा है
जदयू अध्यक्ष ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जितनी बार आएं, हमलोग स्वागत करते हैं। लेकिन, आपके लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं, उनसे बोलिये कि सही से लिखें। सही से बोलिएगा, तथ्य बोलिएगा तो सही रहेगा। जदयू के 11 लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने आपसे मिलकर देशभर में जातीय जनगणना करवाने के लिए कहा था और आज आप ऐसा बोल रहे हैं? आपका चरित्र ही दोहरा है। आपने जातीय गणना रुकवाने के खिलाफ कोर्ट में पिटीशन डलवाया। अगर ऐसा नहीं है तो आप एलान कर देते कि देशभर में जातीय आधारित गणना करवाएंगे। फिर आप बिहार का जो गलत आंकड़ा कह रहे, उसे सही कर लेते। आपका चरित्र ही दोहरा है। आपको ईमानदारी से कहना चाहिए कि आपने इसे रुकवाने की कोशिश की थी। वैसे, बिहार में जो आंकड़ा है, वो 100% सही है। पटना के आपके सांसद ने चैलेंज किया था कि हमारे घर में कोई ब्यौरा लेने नहीं आया, लेकिन जिलाधिकारी ने सारा डाटा ही निकाल कर रख दिया न!
विज्ञापन
विज्ञापन


महिला आरक्षण बिल पर अमित शाह को घेरा
ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को महिला आरक्षण बिल पर घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सशक्तीकरण का पाठ पढ़िए। नीतीश कुमार ने अति पिछड़े समाज के लाखों लोगों को सशक्त किया। आप नारी सशक्तीकरण की बात करते हैं? कुछ समझ है नारी सशक्तीकरण के बारे में? आप कह रहे हैं कि महिला आरक्षण का बिल लाये हैं। अरे, कौन-सा बिल लाये हैं? खोदा पहाड़ निकली चुहिया! कब लागू होगा? आपने संसद का विशेष सत्र बुलाया अपने महिमामंडन के लिए। आप दिसम्बर वाले सत्र में यह बिल लाते। विशेष सत्र की क्या आवश्यकता थी?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed