Bihar Police: साथ पढ़कर दोनों दारोगा बने, पढ़ाई से नौकरी तक पांच साल का रिश्ता; शादी के लिए दहेज लेकर अब इनकार
Bihar News : दोनों ने साथ पढ़ाई की। लड़का-लड़की, दोनों दारोगा बने। अलग पोस्टिंग हुई। फिर, लड़की वालों को मनाकर सगाई की। आरोप है कि इसके बाद जिस्मानी रिश्ता बनाने लगा और शादी के लिए भारी दहेज मांगा। वह भी वसूल लिया तो शादी से मुकर गया।
विस्तार
राजधानी पटना के एक कोचिंग में तैयारी के दौरान एक युवक-युवती में प्रेम हो गया। दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए एक-दूजे का हाथ थामें दारोगा की परीक्षा पास कर अंततः दारोगा भी बन गए। युवती की पोस्टिंग बतौर सब इंस्पेक्टर बांका के एक थाने में हुई। वही प्रेमी की पोस्टिंग जमुई के एक थाने में हुई। दारोगा बनने के बाद तो दोनों का प्यार और भी गहरा हो गया। बात जब शादी की आई तो युवती के परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक प्रेमिका के घर पहुंचा। युवक ने प्रेमिका के परिवार वालों को भरोसा दिलाया। इसके बाद युवती के परिजन दोनों की शादी को राजी हो गए। सगाई भी हो गई। सगाई के बाद प्रेमी ने कांड कर दिया और शादी से मुकर गया। यही वजह है कि पीड़ित दारोगा युवती ने अब न्याय के लिए औरंगाबाद महिला थाना की शरण ली है।
थानेदार ने कहा- शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला
औरंगाबाद महिला थाना की थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि मामला शादी का झांसा देकर यौन शोषण का है। मामले में पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के बाद धारा 164 के तहत पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। आरोपी जमुई जिले के एक थाने में पदस्थापित है।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार मुंह काला किया।
पीड़िता बोले- आरोपी दारोगा ने कई बार शारीरिक शोषण किया
युवती का आरोप है कि जब मेरी नौकरी लगी तो आरोपी दारोगा ने मुझसे शादी करने लिए कहा। इसके बाद युवती ने अपने परिवार वालो को शादी के लिए कहा तो मेरे परिवार वाले तैयार नहीं हुए। इसके बाद आरोपी स्वयं 03 मार्च 2021 को मेरे घर आकर मेरे माता-पिता को विवाह के लिए मनाया। इसी दौरान माता-पिता खरीददारी करने बाजार गए तभी मौके का फायदा उठा कर उसने मुझे कमरे में अकेला पाकर मेरे साथ जबरदस्ती की। युवती ने इसका काफी विरोध किया लेकिन आरोपी ने कहा कि वह मेरे लिए धरवालों को मना चुका है और जल्द ही हमारी शादी भी होने वाली है। इसके 27 अक्टूबर 2022 को मेरे पिता ने 4 लाख खर्च कर हम दोनों की सगाई कराई। इसके पहले भी आरोपी दारोगा 24 अक्टूबर 2022 को मुझसे मिलने मेरे घर पर आया था। उस वक्त भी हमारी सगाई के पहले मेरे माता-पिता को अनुपस्थित पाकर उसने मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। सगाई के बाद भी वह मुझे विश्वास में लेकर मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया।
दहेज में 10 लाख कैश और चार पहिया वाहन की मांग
पीड़िता ने बताया कि जब शादी का दिन तय करने के लिए मेरे परिवार वाले आरोपी दारोगा के घर गये तो उसके पिता, भाई, मां, बहन एवं चाचा ने एक स्वर में दहेज की मांग की। इन लोगों ने दहेज के रूप में शादी खर्च के नाम पर 10 लाख और 4 चक्का गाडी गाड़ी की मांग की। मजबूरी में मेरे पिता ने आरोपी दारोगा के बैंक खाते में 3 लाख की रकम हस्तांतरित किया। साथ ही 7 लाख नगद में दिया। इसके अलावा पिता ने मेरी शादी के लिए 6 लाख का जेवर, 4 लाख की लकड़ी का और सामान बनवाया। इसे आरोपी छल से शादी के नाम पर आकर ले गया। साथ ही महीने में जब भी मेरी सैलरी आती थी तो आरोपी दारोगा आकर अपने खाते में हस्तांतरित करा लेता था। उसने मुझसे शादी के खर्च और जमीन खरीदने के नाम पर भी रुपये ठगे। बाद में वह शादी से इनकार कर गया। इसी वजह से उसने यह प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।