School News: प्रार्थना में राज्य गीत, छुट्टी के पहले राष्ट्रगान; बिहार के सरकारी विद्यालयों-मदरसों को निर्देश
Bihar News : राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों से लेकर प्लस टू स्कूलों तक के लिए मॉडल टाइम टेबल जारी किया है। इसमें राज्यगीत और राष्ट्रगान पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
विस्तार
नई सरकार बनने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन में है। अब शिक्षा विभाग ने प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए नई एडवाइजरी जारी कर दी है। शिक्षा विभाग ने अब सभी सरकारी स्कूलों में मॉडल टाइम टेबल लागू करने का निर्देश दिया है। खास बात यह है कि यह निर्देश राज्य के सभी संस्कृत स्कूल और मदरसों पर भी लागू होगा। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सज्जन आर की ओर से सभी स्कूलों को जारी किए गए नए टाइम टेबल की अधिसूचना भी जारी कर दी है। आइए जानते हैं विभाग की ओर से क्या टाइम टेबल जारी किया गया है?
हर घंटी चालीस मिनट की होगी
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार अब बिहार के सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से शाम के 4:00 तक चलेंगे। वही 9:30 से 10:00 तक सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा इस प्रार्थना में बिहार गीत का गायन होगा। इस प्रार्थना में सभी शिक्षक और कर्मचारियों को मौजूद रहना अनिवार्य है। इसके बाद 10:00 बजे से 4:00 तक कुल 8 घंटी की पढ़ाई होगी।इसमें 10 बजे से 10:40 तक पहली घंटी होगी। वही 10:40 बजे से 11:20 बजे तक दूसरी घंटी होगी। 12 से 12:40 तक लंच होगा। इसी तहत हर चालीस मिनट की एक घंटी होगी। आठवीं घंटी 3:20 बजे से चार बजे तक चलेगी। इसके बाद छुट्टी हो जाएगी। छुट्टी के वक्त सभी स्कूलों में राष्ट्रगान होगा और इसे हर दिन अनिवार्य रूप से करना होगा।