{"_id":"69326dbf58200cad490fed11","slug":"nalanda-news-a-young-man-died-after-coming-in-contact-with-electricity-in-nalanda-patna-news-c-1-1-noi1243-3702481-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नालंदा में चूहे ने काटा बिजली का तार, नहाते समय युवक को लगा करंट; अस्पताल में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नालंदा में चूहे ने काटा बिजली का तार, नहाते समय युवक को लगा करंट; अस्पताल में मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:14 PM IST
सार
Bihar: चूहे ने बिजली का तार काट दिया था, जो बाथरूम के दरवाजे के संपर्क में आया था। जिसे छूते ही मनोज तांती झटके से दूर जा गिरे, मनोज तांती की मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहरम मच गया। मृतक की दो छोटी-छोटी बच्चियों हैं।
विज्ञापन
अस्पताल में मौजूद परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नालंदा में शुक्रवार की सुबह करंट के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गई। मामला राजगीर थाना क्षेत्र के मोरा गांव का है। मृतक मोरा गांव के रहने वाले रामदेव तांती के बेटे (40) दीपलाल तांती हैं।
घटना के संबंध में गांव घर के भाई नीरज कुमार तांती ने बताया कि दिलीप तांती अपने घर के बाथरूम में नहाने के लिए गए। जहां पूर्व से करंट प्रवाहित तार बाथरूम के दरवाजे में सटा हुआ था। जिसके संपर्क में आने से मनोज तांती आ गए और करंट के झटके से गिर पड़े, जिससे उनका सिर फट गया। घर के बच्चों ने आकर बाहर जानकारी दी इसके बाद मनोज तांती को इलाज के लिए राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
पढ़ें: देख लो सरकार: नवजात को गोद में, ऑक्सीजन हाथ में! बिहार के इस जिला अस्पताल की शर्मनाक लापरवाही उजागर
दरअसल चूहे ने बिजली का तार काट दिया था जो बाथरूम के दरवाजे के संपर्क में आया था। जिसे छूते ही मनोज तांती झटके से दूर जा गिरे, मनोज तांती की मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहरम मच गया। मृतक की दो छोटी-छोटी बच्चियों हैं। वहीं इस मामले में राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि करंट से मौत की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Trending Videos
घटना के संबंध में गांव घर के भाई नीरज कुमार तांती ने बताया कि दिलीप तांती अपने घर के बाथरूम में नहाने के लिए गए। जहां पूर्व से करंट प्रवाहित तार बाथरूम के दरवाजे में सटा हुआ था। जिसके संपर्क में आने से मनोज तांती आ गए और करंट के झटके से गिर पड़े, जिससे उनका सिर फट गया। घर के बच्चों ने आकर बाहर जानकारी दी इसके बाद मनोज तांती को इलाज के लिए राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: देख लो सरकार: नवजात को गोद में, ऑक्सीजन हाथ में! बिहार के इस जिला अस्पताल की शर्मनाक लापरवाही उजागर
दरअसल चूहे ने बिजली का तार काट दिया था जो बाथरूम के दरवाजे के संपर्क में आया था। जिसे छूते ही मनोज तांती झटके से दूर जा गिरे, मनोज तांती की मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहरम मच गया। मृतक की दो छोटी-छोटी बच्चियों हैं। वहीं इस मामले में राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि करंट से मौत की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।