{"_id":"66a60cedb0a4ef6b1a0dcd46","slug":"bihar-news-crpf-jawan-dies-under-suspicious-circumstances-2024-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों में मचा चित्कार; सिवान में थी पोस्टिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों में मचा चित्कार; सिवान में थी पोस्टिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 28 Jul 2024 02:48 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: बेतिया में सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। वहीं मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है। बताया जाता है कि सीआरपीएफ का जवान सिवान में पोस्टेड था। घटना बगहा पुलिस जिले के लौकारिया थाना के भरतापुर गांव की है।

मृतक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रभू उरांव को अचानक हिचकी आने के बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन बताते है कि प्रभू उरांव सात दिन पहले अपने घर आया था। मंगलवार को अपने ड्यूटी पर सिवान जाने वाला था, लेकिन ,तभी उसकी अचानक मौत हो गई है।

Trending Videos
दरअसल, प्रभु उराव अपने परिवार के साथ भरतापुर में रहते थे और सीआरपीएफ में अपनी सेवा दे रहे थे। उनके अचानक चले जाने से परिवार और सहयोगियों के लिए यह एक बहुत बड़ा आघात है। परिजनों ने बताया कि प्रभु पूरी तरह से स्वस्थ थे और अचानक हिचकी आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रभु की ईमानदारी और सेवा भावना को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्रभु उराव की अंतिम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। अचानक निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लौकरिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।