{"_id":"68c389b4ba4754ace40e6d02","slug":"bihar-news-imtiaz-ashfi-targets-nda-after-sanjay-jha-s-remark-says-ruling-bloc-has-no-agenda-left-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: संजय झा के बयान पर गर्माई सियासत, राजद नेता इम्तियाज अशफी बोले- भ्रम फैलाने में जुटा है एनडीए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: संजय झा के बयान पर गर्माई सियासत, राजद नेता इम्तियाज अशफी बोले- भ्रम फैलाने में जुटा है एनडीए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 12 Sep 2025 08:18 AM IST
सार
जेडीयू अध्यक्ष संजय झा के बयान पर राजद विधायक प्रतिनिधि ने किशनगंज में कहा कि एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे भ्रामक बातें फैला रहे हैं।
विज्ञापन
राजद विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अशफी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजद विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अशफी ने किशनगंज में जेडीयू और एआईएमआईएम पर जमकर निशाना साधा। दरअसल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने हाल ही में एक सभा में माई-बहन योजना के फॉर्म भरने वालों को चेतावनी दी थी कि उनके खातों से पैसे काट लिए जाएंगे।
Trending Videos
इस पर गुरुवार रात कोचाधामन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अशफी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि झारखंड में राजद सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा कर रही है और हर खाते में 2500 रुपये की राशि दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar Election: 'लालटेन वालों की माई बहन योजना का फॉर्म न भरें', किशनगंज में जदयू नेता संजय झा का राजद पर हमला
अशफी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 20 साल के शासन में नीतीश ने कुछ नहीं किया, जबकि राजद के साथ केवल 17 महीने की सरकार में सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था, तब नीतीश ने पैसों को लेकर सवाल उठाए थे मगर तेजस्वी ने संसाधन जुटाकर नौकरियां भी दीं।
एआईएमआईएम पर टिप्पणी करते हुए अशफी ने कहा कि जाति और प्रतिशत के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश न की जाए। उन्होंने कहा कि AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान यह कहते हैं कि राजद 18 प्रतिशत को अनदेखा कर रही है और 2 प्रतिशत को अपने साथ रख रही है। इस तरह की बयानबाजी से समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
अशफी ने कहा कि इसी तरह की राजनीति से 82 प्रतिशत लोग एकजुट हो गए हैं। राजद हमेशा सेकुलर विचारधारा वाले लोगों को साथ लेकर चलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि AIMIM सिर्फ एक मस्जिद की बात करती है, जबकि उसके बहाने चार मस्जिदें तोड़ी जा रही हैं। इसलिए समाज को बांटने का काम बंद होना चाहिए।