Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत से मचा बवाल, छपरा में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Chapra News: तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर छपरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग (एनएच-331) को घंटों जाम कर दिया।
विस्तार
बिहार के छपरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानोपाली गांव के पास की बताई जा रही है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर छपरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग (एनएच-331) को घंटों जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कर यातायात बहाल कराया।
कुछ दूर तक बुजुर्ग को घसीटते ले गया ट्रक
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गुरुवार की शाम एनएच-331 पर हुए हादसे में 60 वर्षीय रामसागर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी रामसागर सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वे सहाजितपुर बाजार से दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक उन्हें कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर लोगों में गुस्सा
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने मृतक के परिजन को मुआवजा देने और ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections: बड़ा भाई भाजपा या जदयू...जनादेश पर सबकी निगाहें; मुश्किल में घिरे चिराग की लौ पर भी होगी नजर
पुलिस के इस वादे के बाद खुला जाम
सूचना मिलने पर सहाजितपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस ने भगवानपुर हाट (सिवान) की ओर भाग रहे ट्रक चालक और वाहन को दूसरे थाने की मदद से जब्त करवा लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा मुआवजे और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।