Bihar: पूर्वोत्तर रेलवे ने सीवान के तीन कर्मियों को दिया सेफ्टी स्टार पुरस्कार, वाराणसी ने भी बनाई जगह
Bihar News: पुरस्कार पाने वालों में सीवान के 83 सी गेटमैन दिलावर हुसैन शामिल हैं, जिन्होंने 9 जुलाई को पंचरूखी स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में लगी आग को देखकर तत्काल सूचना दी और ट्रैक को संरक्षित किया।
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने 11 नवंबर को गोरखपुर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में वाराणसी मंडल के चार रेलकर्मियों को ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ’ घोषित कर सम्मानित किया। इनमें सीवान के तीन रेलकर्मी भी शामिल हैं। महाप्रबंधक ने सभी को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि संरक्षा (सेफ्टी) रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और तत्परता से कार्य करते हैं, वे पूरे विभाग के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।
सम्मानित रेलकर्मियों में सीवान के तीन शामिल
पुरस्कार पाने वालों में सीवान के 83 सी गेटमैन दिलावर हुसैन शामिल हैं, जिन्होंने 9 जुलाई को पंचरूखी स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में लगी आग को देखकर तत्काल सूचना दी और ट्रैक को संरक्षित किया। दूसरे, 4 सी गेटमैन ओमप्रकाश कुमार ने 29 जून को अमलोरी सरसर और हथुआ के बीच रेल वेल्ड में क्रैक की पहचान कर जॉगल प्लेट लगाई और ट्रैक को सुरक्षित रखा।
पढे़ं: मोतिहारी में मिलीं VVPAT की पर्चियां, कई पार्टियों के चुनाव चिह्न दिखे; बड़ी लापरवाही उजागर
तीसरे, नेहाल अहमद ने 25 अगस्त को सीवान जंक्शन पर कार्य के दौरान रेल फ्रैक्चर की सूचना समय पर देकर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने कहा कि ऐसे सजग और जिम्मेदार कर्मचारी रेलवे की संरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।