Bihar News: दुबई में बीमार युवक को भारतीय दूतावास ने सकुशल पहुंचाया घर, परिवार ने ली चैन की सांस
Bihar News: टीम ने बनारस से एम्बुलेंस के माध्यम से रबुद्दीन को उनके पैतृक गांव कोथूआ सारंगपुर पहुंचाया, जहां परिजनों ने राहत की सांस ली। परिजनों ने भारतीय दूतावास और जिला प्रशासन का आभार जताया।
विस्तार
दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के कोथूआ सारंगपुर निवासी एक युवक को दुबई में बीमार पड़ने के बाद भारतीय दूतावास और जिला प्रशासन के सहयोग से सकुशल घर पहुंचा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, कोथूआ सारंगपुर गांव के टुनटुन मियां के पुत्र मोहम्मद रबुद्दीन 3 अगस्त 2025 को रोज़गार की तलाश में दुबई गए थे। वहां जाने के एक महीने बाद ही अचानक उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसके बाद उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। दुबई सरकार उनकी लगातार चिकित्सा करवा रही थी।
इस बीच जब परिवार को रबुद्दीन की बीमारी की सूचना मिली, तो उनकी पत्नी तरन्नुम खातून ने भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर अपने पति को भारत लाने की गुहार लगाई। पत्र मिलने के बाद भारतीय दूतावास ने दुबई सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए रबुद्दीन को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद दुबई सरकार ने उन्हें बनारस तक भेजने की व्यवस्था की। भारतीय दूतावास ने इस संबंध में जिला अधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश को मेल भेजकर निर्देश दिया कि एक टीम गठित कर रबुद्दीन को सकुशल उनके घर तक पहुंचाया जाए।
पढे़ं: जमुई की चारों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 69.34 प्रतिशत हुई वोटिंग
जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम में दरौंदा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सौरभ सुमन, नौतन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विश्वजीत कुमार तथा मेडिकल टीम से डॉक्टर रामरतन प्रसाद शामिल थे। टीम ने बनारस से एम्बुलेंस के माध्यम से रबुद्दीन को उनके पैतृक गांव कोथूआ सारंगपुर पहुंचाया, जहां परिजनों ने राहत की सांस ली। परिजनों ने भारतीय दूतावास और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि उनकी तत्परता और सहयोग से ही आज रबुद्दीन सुरक्षित अपने घर लौट सके हैं।