Bihar News: टहलने निकले व्यक्ति की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मौत, गांव में छाया मातम
सीवान जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के डिबिया गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिजलीं यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
विस्तार
सीवान जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के डिबिया गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय महेश यादव के पुत्र बिजलीं यादव के रूप में की गई है। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार, बिजलीं यादव रोज की तरह सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजलीं यादव सड़क पर ही गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह का समय होने के कारण सड़क पर लोगों की आवाजाही बहुत कम थी, जिस वजह से हादसे के बाद शव काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा।
कुछ देर बाद रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने बिजलीं यादव को अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा और तुरंत गांव में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बिजलीं यादव की मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही जी.बी. नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि टहलने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने बिजलीं यादव को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी चालक की जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ईवीएम की फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, साइबर टीम जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सुबह और शाम के समय सड़क पर पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि डिबिया मुख्य मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं, जिससे क्षेत्र में दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है।